अहमदनगर: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार रविवार (5 मई) को महाराष्ट्र के अहमदनगर पहुंचे. यहां उन्होंने भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के साथ शिरडी साईंबाबा के दर्शन किए. कांग्रेस नेता शिवकुमार अपने कुछ साथियों के साथ बेंगलुरु से विशेष विमान से सीधे शिरडी एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से वे हेलीकॉप्टर से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग गए और भगवान महादेव के दर्शन किए. इसके बाद शिरडी वापस आकर उन्होंने शिरडी के साईं मंदिर में दर्शन किए. साईंबाबा के दर्शन के बाद शिवकुमार ने गुरुस्थान के भी दर्शन किए.
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने भीमाशंकर महादेव और शिरडी साईंबाबा के चरणों में लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की. हमें पूरा विश्वास है कि इस बार लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में कांग्रेस को 18 से 26 सीटों पर सफलता मिल सकती है. शिवकुमार ने यह भी कहा कि भाजपा को दक्षिण भारत में 10 सीटें भी नहीं मिलेंगी.
कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 14 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. जबकि तीसरे चरण में 7 मई को बाकी 14 सीटों पर मतदान होना है. भाजपा को दक्षिण भारत में कर्नाटक से बहुत उम्मीदें हैं, क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 28 में से 25 सीटें जीती थी. हालांकि इस बार एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के यौन शोषण मामले से भाजपा को झटका लग सकता है.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: इस बार जनता का मूड क्या है, पीएम मोदी ने दिया यह जवाब, बताई बड़ी उपलब्धियां