नई दिल्ली : इंडिया गठबंधन में कांग्रेस नेताओं की सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों एसपी, टीएमसी और आप के साथ के साथ बातचीत जारी है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 26 फरवरी से 1 मार्च तक नहीं चलेगी. इस दौरान राहुल गांधी दिल्ली में कुछ महत्वपूर्ण रणनीति बैठकों में हिस्सा लेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ सीट बंटवारे की बातचीत अंतिम दौर में है. राज्य की मुरादाबाद, बिजनौर और बदायूं जैसी कुछ सीटों पर चर्चा के बाद निष्कर्ष निकाला जाएगा.
बदायूं से सपा ने शिवपाल सिंह यादव को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस पूर्व सांसद सलीम शेरवानी को उम्मीदवार बनाने की योजना बना रही है. बता दें कि शेरवानी कुछ दिन पहले ही सपा से इस्तीफा दे दिया था. इसी तरह कांग्रेस पश्चिमी यूपी में मुरादाबाद और बिजनौर सीटें मांग रही है, जबकि सपा को इस प्रस्ताव पर कुछ आपत्तियां हैं. वहीं आप के साथ बातचीत में दिल्ली, हरियाणा, असम गुजरात और गोवा में सीटों का बंटवारा शामिल है.
कांग्रेस के अंदरूनी आप ने जिस तरह से गुजरात में दो सीटों और असम में तीन सीटों पर एकतरफा उम्मीदवार घोषित किए हैं, उससे हाईकमान नाखुश है. कांग्रेस पार्टी आप द्वारा सार्वजनिक घोषणा के माध्यम से दिल्ली में केवल एक सीट की पेशकश से भी नाराज थी. इस संबंध में एआईसीसी के दिल्ली प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने कहा कि मुझे आशा है कि वे एक परिपक्व पार्टी की तरह व्यवहार करेंगे. गठबंधन वार्ता सार्वजनिक रूप से नहीं की जानी चाहिए. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी आप के लिए हरियाणा, गोवा, असम और गुजरात में एक-एक सीट के बदले दिल्ली में तीन सीटों की मांग कर रही है.
इसी क्रम में असम के प्रभारी एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि आप की असम में कोई बड़ी उपस्थित नहीं है. उन्होंने 2022 में गुवाहाटी स्थानीय निकाय चुनावों में कुछ सीटों पर जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा कि हम राज्य में अधिकतम सीटें जीतने की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में, ममता बनर्जी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, क्योंकि कांग्रेस ने उनकी दो सीटों की पेशकश को अस्वीकार कर दिया था. तभी से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सबसे पुरानी पार्टी टीएमसी को छोड़कर वाम दलों के साथ गठबंधन करेगी.
पश्चिम बंगाल के प्रभारी एआईसीसी महासचिव गुलाम अहमद मीर ने बताया कि पश्चिम बंगाल में गठबंधन की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी से अभी भी बातचीत जारी है और वह अब भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. मुख्य गठबंधन कांग्रेस और टीएमसी के बीच होना है. पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेताओं का मानना है कि पार्टी को बंगाल में 7-8 सीटें मिलनी चाहिए.
सूत्रों ने कहा कि इसी तरह, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में गठबंधन की बातचीत अंतिम चरण में है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिए जाने की जरूरत है. एआईसीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीट बंटवारे में हमेशा अंतिम समय में परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां एक अच्छा सौदा हासिल करने के कोशिस कर रही है, भले ही साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर व्यापक सहमति हो.
ये भी पढ़ें -पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान