ETV Bharat / bharat

दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, कभी भी जारी हो सकती है तीसरी लिस्ट, हरियाणा के नाम हो सकते हैं शामिल

Congress Loksabha Candidates List Update : दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कभी भी अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है. बैठक में हरियाणा के नामों पर भी चर्चा की ख़बर है और कहा जा रहा है कि तीसरी लिस्ट में हरियाणा के उम्मीदवारों के नामों का भी खुलासा हो सकता है.

Congress Loksabha Candidates List Update Congress third list Loksabha Elections 2024 Haryana Congress Candidates
दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 20, 2024, 6:33 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कभी भी अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है. कांग्रेस की इस बैठक में एमपी, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा के नामों पर चर्चा की ख़बर है.

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट आएगी : कांग्रेस ने हरियाणा की 10 सीटों को लेकर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. अभी तक हरियाणा की एक भी सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारा है. आज दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई है और बताया जा रहा है कि बैठक के बाद कभी भी कांग्रेस के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी हो सकती है. इससे पहले कांग्रेस ने 8 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. वहीं कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों के लिए दूसरी लिस्ट 12 मार्च को जारी की थी जिसमें 6 राज्यों के 43 नाम शामिल थे. कुल मिलाकर कांग्रेस ने लोकसभा के लिए अब तक 82 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. हालांकि इसमें भी हरियाणा के किसी उम्मीदवार का नाम शामिल नहीं था. ऐसे में कहा जा रहा है कि तीसरी लिस्ट में हरियाणा के उम्मीदवारों के नामों का खुलासा हो सकता है. ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में हरियाणा से कुलदीप शर्मा, कुमारी शैलजा, बृजेंद्र सिंह, कैप्टन अजय यादव को टिकट दे सकती है. हालांकि ये नाम अभी तक फाइनल नहीं है.

बीजेपी भी 2 लिस्ट जारी कर चुकी है : वहीं अगर बीजेपी की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस में लिस्ट के मामले में नेक टू नेक फाइट चल रही है. बीजेपी भी अभी तक अपनी दो लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 कैंडिडेट्स के नाम जारी किए थे. जबकि दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 10 राज्यों की 72 सीटों के नाम जारी कर दिए थे. हालांकि हरियाणा के उम्मीदवारों के नामों को जारी करने के मामले में बीजेपी ने बाज़ी मार ली थी और दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने हरियाणा के 10 सीटों में से 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था. कुल मिलाकर बीजेपी ने अब तक 267 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हरियाणा से 6 नाम, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कभी भी अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है. कांग्रेस की इस बैठक में एमपी, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा के नामों पर चर्चा की ख़बर है.

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट आएगी : कांग्रेस ने हरियाणा की 10 सीटों को लेकर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. अभी तक हरियाणा की एक भी सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारा है. आज दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई है और बताया जा रहा है कि बैठक के बाद कभी भी कांग्रेस के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी हो सकती है. इससे पहले कांग्रेस ने 8 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. वहीं कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों के लिए दूसरी लिस्ट 12 मार्च को जारी की थी जिसमें 6 राज्यों के 43 नाम शामिल थे. कुल मिलाकर कांग्रेस ने लोकसभा के लिए अब तक 82 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. हालांकि इसमें भी हरियाणा के किसी उम्मीदवार का नाम शामिल नहीं था. ऐसे में कहा जा रहा है कि तीसरी लिस्ट में हरियाणा के उम्मीदवारों के नामों का खुलासा हो सकता है. ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में हरियाणा से कुलदीप शर्मा, कुमारी शैलजा, बृजेंद्र सिंह, कैप्टन अजय यादव को टिकट दे सकती है. हालांकि ये नाम अभी तक फाइनल नहीं है.

बीजेपी भी 2 लिस्ट जारी कर चुकी है : वहीं अगर बीजेपी की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस में लिस्ट के मामले में नेक टू नेक फाइट चल रही है. बीजेपी भी अभी तक अपनी दो लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 कैंडिडेट्स के नाम जारी किए थे. जबकि दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 10 राज्यों की 72 सीटों के नाम जारी कर दिए थे. हालांकि हरियाणा के उम्मीदवारों के नामों को जारी करने के मामले में बीजेपी ने बाज़ी मार ली थी और दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने हरियाणा के 10 सीटों में से 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था. कुल मिलाकर बीजेपी ने अब तक 267 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हरियाणा से 6 नाम, देखिए पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.