देवघर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चार्टर प्लेन से देवघर एयरपोर्ट पर उतरे. यहां राजद और झामुमो समेत महागठबंधन के नेताओं ने उनका स्वागत किया. देवघर हवाईअड्डे से वह चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर के जरिये बिहार के भागलपुर के लिए रवाना हो गये.
एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
राहुल गांधी जब चार्टर प्लेन से देवघर एयरपोर्ट पर उतरे तो उनके स्वागत के लिए कांग्रेस विधायक सह गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, पौड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव मौजूद रहे. साथ ही राजद की ओर से देवघर के पूर्व विधायक सुरेश पासवान, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा और जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष संजय मुन्नम भी मौजूद थे.
राहुल गांधी से इस मुलाकात के बारे में महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने फोन पर बताया कि हमने उन्हें द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लाई गई रुद्राक्ष की माला भेंट की. यहां से वह पार्टी कार्यकर्ताओं के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए भागलपुर रवाना हो गये. उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद महागठबंधन के सभी नेताओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
इसके साथ ही देवघर से राजद नेता और झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि राहुल गांधी से हमारी मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई. उन्होंने महागठबंधन के सभी नेताओं से लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा.
अजीत शर्मा के पक्ष में चुनावी सभा
आपको बता दें कि राहुल गांधी भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने बिहार पहुंचे हैं. इस मौके पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ शामिल हुए हैं. यह सभा भागलपुर शहर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में आयोजित की गई है.