अहमदाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिन के गुजरात दौरे पर हैं. अहमदाबाद पहुंचने पर राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद वे राजकोट अग्निकांड पीड़ितों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे.
#WATCH | Gujarat: Addressing party workers in Ahmedabad, Congress MP Rahul Gandhi says, " ...together we are going to defeat them in gujarat. we will defeat narendra modi and bjp in gujarat just like we defeated them in ayodhya..." pic.twitter.com/nKX8ffqXTG
— ANI (@ANI) July 6, 2024
अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ...हम सब मिलकर गुजरात में उन्हें हराने जा रहे हैं. हम गुजरात में नरेंद्र मोदी और भाजपा को वैसे ही हराएंगे जैसे हमने उन्हें अयोध्या में हराया था...'
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Addressing the party workers, Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, " the farmers of ayodhya lost their land when the airport was built. the people of ayodhya were upset that no one from ayodhya was invited to the inauguration of the ram… pic.twitter.com/wslXqLiPyh
— ANI (@ANI) July 6, 2024
उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या के किसानों ने एयरपोर्ट बनने के दौरान अपनी जमीन खो दी. अयोध्या के लोग इस बात से नाराज थे कि राम मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या से किसी को भी नहीं बुलाया गया... जो आंदोलन आडवाणी जी ने शुरू किया था, जिसका केंद्र अयोध्या था, इंडिया अलायंस ने उस आंदोलन को अयोध्या में हरा दिया है... राम मंदिर उद्घाटन को लेकर उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए राहुल ने कहा कि मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के समय अडाणी और अंबानी दिखाई दिए, लेकिन कोई गरीब व्यक्ति वहां नहीं दिखा...
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Addressing the party workers, Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, " i was wondering in the parliament that they inaugurated the ram temple. adani and ambani were visible at the inauguration but any poor person was not seen there..." pic.twitter.com/4J8w96POvD
— ANI (@ANI) July 6, 2024
जानकारी के मुताबिक राहुल गुजरात में हुई विभिन्न हादसों में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों से भी मिलने जाएंगे, जिनमें राजकोट में आग, वडोदरा में नाव पलटने की घटना और मोरबी पुल ढहने की घटनाएं शामिल हैं.
इस मामले पर गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि राहुल गांधी उन पांच कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों से भी मिलेंगे जो फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दोपहर करीब 12.30 बजे जीपीसीसी कार्यालय पहुंचेंगे. इसके बाद वह वह राजकोट गेम जोन में आग लगने और ऐसी अन्य त्रासदियों में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों से भी मिलेंगे, वह उन पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे, जिन्हें झड़प के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
बता दें, बीते 2 जुलाई को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जब भाजपा की युवा शाखा के सदस्य गांधी की हिंदुओं पर टिप्पणी के विरोध में वहां पहुंचे थे, तब पार्टी कार्यकर्ताओं और भाजपा को सदस्यों के बीच झड़प हुई थी.
पुलिस के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसमें एक सहायक पुलिस आयुक्त सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. झड़प के एक दिन बाद एलिसब्रिज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो एफआईआर दर्ज की और पांच कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल रिमांड पर हैं.
बता दें, एक एफआईआर पुलिस ने खुद कांग्रेस और भाजपा दोनों से जुड़े करीब 450 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज की थी, जबकि दूसरी भाजपा की अहमदाबाद इकाई की युवा शाखा की शिकायत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज की गई थी.
पढ़ें: राहुल गांधी का गुजरात दौरा कल, जानें क्या है यात्रा का उद्देश्य? - Rahul Gandhi