देहरादून: आजकल राजनीतिक पार्टियां चुनाव में सोशल मीडिया का खूब प्रयोग करती हैं. इतना ही नहीं मौजूदा समय में तो अगर आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो ही आप एक अच्छे नेता माने जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा परिवार जोड़ने वाले नेता अक्सर अपनी बात जनता तक आसानी से पहुंचा देते हैं. मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव में भी उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर नेता खूब सोशल मीडिया पोस्ट कर रहे हैं.
वह बात अलग है कि ऐसे समय में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने अलग से लोगों को रखा है. लेकिन उत्तराखंड में कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जो सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी एक्टिव नहीं हैं. वहीं कई ऐसे नेता हैं जिनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर मिलियन में हैं. उत्तराखंड में कौन-कौन से उम्मीदवार हैं सोशल मीडिया पर सबसे अधिक मजबूत, चलिए हम आपको बताते हैं.
दुनिया भर में अगर बात करें तो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पॉपुलर अगर कोई नेता या यह कहें जिसके सबसे अधिक फॉलोअर्स हैं तो वह हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. आज कल नेता की पॉपुलरटी का अंदाजा सोशल मीडिया से भी लगने लगा है. यही कारण है कि चुनावों में नेता सोशल मीडिया का भी खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. चुनाव जीतने के लिए भी उम्मीदवार सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे हैं.
नेता कहा जाते हैं, कब और कहां पर उनकी जनसभा होगी? नेता के कार्यक्रम में कितनी भीड़ आई? ये सब जानकारी नेता जी अपने अलग-अलग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर डालते रहते हैं. कुछ मिलाकर कहा जाए तो नेता जी सोशल मीडिया से सहारे छवि चमकाने में लगे हुए हैं. आज के समय में सोशल मीडिया की क्या अहमियत इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुछ पार्टियों ने तो बाकायदा अपने उम्मीदवारों को चमकाने के लिए अलग से सोशल मीडिया सेल भी बना रखा है. वहीं कुछ प्रत्याशी खुद ही अलग से टीम हायर करके अपनी सोशल मीडिया पर रीच बढ़ा रहे हैं और जनता तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं.
बात अगर नेताजी के सोशल मीडिया अकाउंट के फॉलोअर्स की करें तो उत्तराखंड में बीजेपी इस मामले में कांग्रेस से काफी आगे है. केंद्र के साथ-साथ राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी और उनके नेताओं के फॉलोअर्स कांग्रेस नेताओं से कई गुना अधिक हैं. इसमें लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवार भी शामिल हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नेताओं के फॉलोअर्स: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की बात की जाए तो उत्तराखंड में सबसे आगे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और नैनीताल के बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट हैं. हालांकि जब वो साल 2019 में सांसद बने थे, तब सोशल मीडिया पर उनके कुछ खास फॉलोअर्स नहीं थे. लेकिन 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के साथ ही केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद लगातार उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती चली गई. आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अजय भट्ट के करीब 38.2k फॉलोअर्स हैं.
अजट टम्टा: वहीं बात की जाए बीजेपी के दूसरे नेता अजय टम्टा की, जो अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं, तो वो भी सोशल मीडिया पर अच्छे खासे एक्टिव रहते हैं. अजय टम्टा केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. दो बार से लगातार अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से सांसद भी हैं. बीजेपी ने अजय टम्टा को अब तीसरी बार टिकट दिया है. शांत स्वभाव और पिछले कार्यकाल में सबसे अधिक सांसद निधि खर्च करने वाले अजट टम्टा के X पर करीब 26k फॉलोअर्स हैं.
माला राजलक्ष्मी शाह सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव: उत्तराखंड की अकेली महिला सांसद और टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती हैं. माला राजलक्ष्मी शाह पिछले तीन बार से लगातार सांसद हैं और टिहरी राजघराने की बहू भी हैं. जिस तरह से माला राजलक्ष्मी शाह अपने क्षेत्र में कम दिखाई देती हैं, उसी तरह सोशल मीडिया पर भी वो बहुत सीमित हैं. X पर माला राजलक्ष्मी शाह के मात्र 1.93K फॉलोअर्स उनके हैं. माला राजलक्ष्मी शाह सोशल मीडिया पर नेताओं को जन्मदिन की बधाई व विशेष कार्यक्रमों पर कुछ एक पोस्ट कर देती हैं.
त्रिवेंद्र सिंह रावत: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश के उन नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स भी बड़ी संख्या में हैं. X पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीब 300.9k फॉलोअर्स हैं.
सोशल मीडिया पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के फॉलोवर्स की अधिक संख्या होने का एक कारण ये भी है कि वो करीब चार साल तक प्रदेश के मुखिया यानी सीएम रहे थे, लिहाजा पूरे राज्य में उनकी एक टीम भी है. इस चुनाव में उनके ये फॉलोअर्स बड़े काम आने वाले हैं.
अनिल बलूनी: गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भी हैं. सोशल मीडिया पर अनिल बलूनी की भी अच्छी खासी पकड़ है. हालांकि उनके फॉलोअर्स त्रिवेंद्र सिंह रावत से काफी कम हैं. एक्स अकाउंट पर अनिल बलूनी के करीब 63.3k फॉलोअर्स हैं. अनिल बलूनी अपने काम और राजनीति से जुड़ी तमाम जानकारियां लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.
कांग्रेस यहां भी पीछे: उत्तराखंड में कांग्रेस न सिर्फ चुनाव प्रचार और प्रत्याशियों के चयन में पीछे है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस, बीजेपी के मुकाबले काफी पिछड़ी हुई है. कांग्रेस ने उत्तराखंड में पांच में से मात्र तीन सीटों पर ही अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि नामाकंन की आखिरी तारीख 27 मार्च है और 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
गणेश गोदियाल: कांग्रेस ने जिन प्रत्याशियों की घोषणा की है, उनमें पहला नाम गणेश गोदियाल का आता है. गणेश गोदियाल उत्तराखंड में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. गणेश गोदियाल की सीधी टक्कर अनिल बलूनी से है. अनिल बलूनी के मुकाबले गणेश गोदियाल सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव हैं. वैसे गणेश गोदियाल सोशल मीडिया पर जनहित से जुड़े मुद्दे लगातार पोस्ट करते रहते हैं.
एक्स पर गणेश गोदियाल के फॉलोवर्स की संख्या 8.163k है. गणेश गोदियाल लगातार चुनावी सफर पर निकालकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारियां साझा कर रहे हैं, लेकिन भाजपा प्रत्याशी के मामले में यहां पर उनके फॉलोअर्स की संख्या बेहद कम है. वैसे गणेश गोदियाल की जमीन पर पकड़ अच्छी है और उन्हें जमीन से जुड़ा नेता कहा जाता है.
प्रदीप टम्टा और जोत सिंह गुनसोला: काग्रेस के दूसरे प्रत्याशी प्रदीप टम्टा, जिन्हें कांग्रेस ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. उनके एक्स पर फॉलोअर्स 667 हैं. प्रदीप टम्टा सोशल मीडिया पर न के बराबर एक्टिव हैं. वहीं टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला का तो एक्स पर अकाउंट तक ही नहीं है.
निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार: हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उमेश कुमार भी मैदान में उतरे हैं. उमेश कुमार पेशे से पत्रकार रह चुके हैं और वर्तमान में हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से विधायक भी हैं. उमेश कुमार की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इसका कारण यह भी है कि वह विधायक होने के साथ साथ बड़े फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों के साथ फोटो डालते रहते हैं. उनके 36.7k फॉलोअर्स एक्स पर हैं.
नेताओं के फेसबुक अकाउंट: बात अगर फेसबुक की करें तो यहां पर सभी के चाहने वालों की संख्या अलग-अलग और काफी अंतर में दिखाई देती है. फेसबुक पर उम्मीदवार नैनीताल से सांसद अजय भट्ट 118k फॉलोवर्स के साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वहीं अल्मोड़ा सीट से सांसद और उम्मीदवार अजय टम्टा 63k के साथ लोगों से सोशल मीडिया पर जुड़े हुए हैं.
- माला राज्यलक्ष्मी के फेसबुक अकाउंट पर भी काफी कम 4.9k फॉलोअर्स हैं.
- अनिल बलूनी को फेसबुक पर काफी अधिक संख्या में लोग फॉलो करते हैं.
- अनिल बलूनी के फेसबुक पर करीब 105k फॉलोअर्स हैं.
- सबसे ज्यादा फेसबुक पर फॉलोअर्स त्रिवेंद्र सिंह रावत के हैं.
- त्रिवेंद्र सिंह रावत के फेसबुक पर करीब 1.5 मिलियन फॉलोअर्स है.
इसके अलावा बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई ऑफिशल अकाउंट हैं. अगर ऑथेंटिक पेज की बात करें तो उत्तराखंड बीजेपी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 3.2 लाख लोग जुड़े हुए हैं. उत्तराखंड कांग्रेस के पेज पर करीब 395k लोग जुड़े हुए हैं. उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के फेसबुक पेज पर करीब 2.9k फॉलोअर्स हैं.
X पर पार्टियों के फॉलोअर्स: उत्तराखंड बीजेपी के X अकाउंट पर 183.6k फॉलोअर्स हैं. कांग्रेस के एक्स पेज को करीब 84.2k लोग फॉलो करते हैं. आप पार्टी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है, इनके आधिकारिक पेज को करीब 45.3k लोग फॉलो कर रहे हैं.
चुनाव आयोग की नजर: चुनावों में प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया एक अहम रोल निभा रहा है. यही कारण है कि चुनाव आयोग भी राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रख रहा है. उत्तराखंड की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट की पूरी डिटेल चुनाव आयोग से साझा करने को कहा गया है.
इसके साथ ही प्रत्याशी लोगों से जुड़ने के लिए किसी सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं तो प्रत्याशियों के खर्चे में उस खर्च को भी जोड़ा जाएगा. चुनाव आयोग सभी प्रत्याशियों के साथ-साथ पार्टी और अन्य ऐसे सभी अकाउंट पर नजर रख रहा है, जिन पर किसी प्रत्याशी का प्रचार प्रसार हो रहा है. इन सभी की मॉनीटरिंग भी की जा रही है.