ETV Bharat / bharat

'मणिपुर का मुद्दा संसद में पूरी ताकत से उठाएंगे', राहुल गांधी मोदी सरकार पर दबाव बनाएंगे - Rahul Gandhi on Manipur issue

Rahul Gandhi on Manipur issue: पिछले साल 3 मई को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के कुछ हफ्ते बाद गांधी ने मणिपुर का दौरा भी किया था. उन्होंने जनवरी 2024 में राज्य से अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' भी शुरू की थी. मणिपुर मुद्दे पर राहुल ने केंद्र पर संसद में दबाव बनाने की बात कही.

Etv Bharat
राहुल गांधी के मणिपुर दौरे की तस्वीर (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 3:40 PM IST

नई दिल्ली: मणिपुर के मुद्दे को लेकर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को पूरी ताकत से घेरने को कोशिशों में जुटी नजर आ रही है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाल में मणिपुर का दौरा करके लौटे हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा कि, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन मिलकर मणिपुर में शांति बहाली का मुद्दा संसद में पूरी ताकत से उठाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि, मणिपुर की त्रासदी को खत्म करने के लिए मोदी सरकार पर दबाव बनाया जाए. उन्होंने फिर से दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से मणिपुर का दौरा करने की नसीहत दे डाली. राहुल ने कहा कि, पीएम मोदी मणिपुर के लोगों की समस्या सुनकर शांति की अपील करनी चाहिए.

'मणिपुर की स्थिति में कोई सुधार नहीं'
राहुल गांधी ने सोमवार को हिंसा प्रभावित राज्य की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान मणिपुर के लोगों के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो साझा करते हुए एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि, 'जब से वहां हिंसा भड़की है तब से वे तीन बार मणिपुर का दौरा कर चुके हैं, मगर अफसोस स्थिति में कोई सुधार नहीं है. राहुल ने कहा कि, आज भी राज्य दो हिस्सों में बंटा हुआ है. घर जल रहे हैं, निर्दोष लोगों की जान खतरे में है और हजारों परिवार मजबूर हैं और राहत शिविरों में रह रहे हैं.

ANI
राहुल गांधी मणिपुर में बच्चों से बातचीत करते हुए (ANI)

'पीएम मोदी मणिपुर का दौरा करना चाहिए'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री को व्यक्तिगत रूप से मणिपुर का दौरा करना चाहिए, राज्य के लोगों की समस्याएं सुननी चाहिए और शांति की अपील करनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी और भारत इस त्रासदी को खत्म करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए संसद में पूरी ताकत से मणिपुर में शांति की जरूरत को उठाएगी.'

ANI
राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा किया (ANI)

मणिपुर का 3 बार दौरा कर चुके हैं राहुल
मणिपुर की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान, गांधी ने भाजपा शासित राज्य के विभिन्न जिलों में तीन राहत शिविरों का दौरा किया था और दोनों युद्धरत जातीय समूहों मैतेई और कुकी के लोगों से बातचीत की थी, जो हिंसा से प्रभावित और विस्थापित हुए थे. पिछले साल 3 मई को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के कुछ हफ्ते बाद गांधी ने मणिपुर का दौरा भी किया था. उन्होंने जनवरी 2024 में राज्य से अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' भी शुरू की थी.

ANI
मणिपुर में लोगों से मिलते राहुल गांधी (ANI)

पीड़ितों से मणिपुर में मिले राहुल
वीडियो में गांधी विभिन्न राहत शिविरों में लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. लोग उन्हें अपनी दुर्दशा और भय बताते हैं और उनसे उनके लिए लड़ने और अपनी आवाज उठाने का आग्रह करते हैं. वीडियो में गांधी लोगों को यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कांग्रेस और उसके सांसदों ने मणिपुर के लोगों की समस्याओं को अभी बीते संसद सत्र में उठाया था और आगामी सत्र में इन मुद्दों को फिर से उठाने का वादा किया था.

ANI
राहुल गांधी मणिपुर में पीड़ितों से बातचीत करते हुए (ANI)

सरकार पर दबाव बनाएंगे राहुल
राहुल गांधी ने मणिपुर के एक राहत शिविर में लोगों से कहा, 'हम (सरकार पर) दबाव डाल सकते हैं और हम उन पर दबाव डालेंगे....मैं आपकी मदद कर सकता हूं, मैं मुद्दा उठा सकता हूं और दबाव डाल सकता हूं लेकिन मैं आपको आश्वस्त नहीं कर सकता कि आप अपने घर कब वापस जा पाएंगे क्योंकि सरकार के पास इसका जवाब है. आप अगले सत्र में देखेंगे, हम आपकी आवाज उठाएंगे,'

ANI
राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा किया (ANI)

मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा
मणिपुर पिछले साल मई में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा में लगभग 200 लोग मारे गए हैं, जबकि बड़े पैमाने पर आगजनी के कारण हजारों लोग विस्थापित हुए हैं, जिससे घर और सरकारी इमारतें जल गईं. वहीं कांग्रेस मणिपुर के मुद्दे को संसद में फिर से उठाकर मोदी सरकार पर दबाव बनाना चाहती है.

ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी मौत को मुद्दा बनाकर राजनीति करते हैं', बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान

नई दिल्ली: मणिपुर के मुद्दे को लेकर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को पूरी ताकत से घेरने को कोशिशों में जुटी नजर आ रही है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाल में मणिपुर का दौरा करके लौटे हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा कि, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन मिलकर मणिपुर में शांति बहाली का मुद्दा संसद में पूरी ताकत से उठाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि, मणिपुर की त्रासदी को खत्म करने के लिए मोदी सरकार पर दबाव बनाया जाए. उन्होंने फिर से दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से मणिपुर का दौरा करने की नसीहत दे डाली. राहुल ने कहा कि, पीएम मोदी मणिपुर के लोगों की समस्या सुनकर शांति की अपील करनी चाहिए.

'मणिपुर की स्थिति में कोई सुधार नहीं'
राहुल गांधी ने सोमवार को हिंसा प्रभावित राज्य की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान मणिपुर के लोगों के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो साझा करते हुए एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि, 'जब से वहां हिंसा भड़की है तब से वे तीन बार मणिपुर का दौरा कर चुके हैं, मगर अफसोस स्थिति में कोई सुधार नहीं है. राहुल ने कहा कि, आज भी राज्य दो हिस्सों में बंटा हुआ है. घर जल रहे हैं, निर्दोष लोगों की जान खतरे में है और हजारों परिवार मजबूर हैं और राहत शिविरों में रह रहे हैं.

ANI
राहुल गांधी मणिपुर में बच्चों से बातचीत करते हुए (ANI)

'पीएम मोदी मणिपुर का दौरा करना चाहिए'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री को व्यक्तिगत रूप से मणिपुर का दौरा करना चाहिए, राज्य के लोगों की समस्याएं सुननी चाहिए और शांति की अपील करनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी और भारत इस त्रासदी को खत्म करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए संसद में पूरी ताकत से मणिपुर में शांति की जरूरत को उठाएगी.'

ANI
राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा किया (ANI)

मणिपुर का 3 बार दौरा कर चुके हैं राहुल
मणिपुर की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान, गांधी ने भाजपा शासित राज्य के विभिन्न जिलों में तीन राहत शिविरों का दौरा किया था और दोनों युद्धरत जातीय समूहों मैतेई और कुकी के लोगों से बातचीत की थी, जो हिंसा से प्रभावित और विस्थापित हुए थे. पिछले साल 3 मई को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के कुछ हफ्ते बाद गांधी ने मणिपुर का दौरा भी किया था. उन्होंने जनवरी 2024 में राज्य से अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' भी शुरू की थी.

ANI
मणिपुर में लोगों से मिलते राहुल गांधी (ANI)

पीड़ितों से मणिपुर में मिले राहुल
वीडियो में गांधी विभिन्न राहत शिविरों में लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. लोग उन्हें अपनी दुर्दशा और भय बताते हैं और उनसे उनके लिए लड़ने और अपनी आवाज उठाने का आग्रह करते हैं. वीडियो में गांधी लोगों को यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कांग्रेस और उसके सांसदों ने मणिपुर के लोगों की समस्याओं को अभी बीते संसद सत्र में उठाया था और आगामी सत्र में इन मुद्दों को फिर से उठाने का वादा किया था.

ANI
राहुल गांधी मणिपुर में पीड़ितों से बातचीत करते हुए (ANI)

सरकार पर दबाव बनाएंगे राहुल
राहुल गांधी ने मणिपुर के एक राहत शिविर में लोगों से कहा, 'हम (सरकार पर) दबाव डाल सकते हैं और हम उन पर दबाव डालेंगे....मैं आपकी मदद कर सकता हूं, मैं मुद्दा उठा सकता हूं और दबाव डाल सकता हूं लेकिन मैं आपको आश्वस्त नहीं कर सकता कि आप अपने घर कब वापस जा पाएंगे क्योंकि सरकार के पास इसका जवाब है. आप अगले सत्र में देखेंगे, हम आपकी आवाज उठाएंगे,'

ANI
राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा किया (ANI)

मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा
मणिपुर पिछले साल मई में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा में लगभग 200 लोग मारे गए हैं, जबकि बड़े पैमाने पर आगजनी के कारण हजारों लोग विस्थापित हुए हैं, जिससे घर और सरकारी इमारतें जल गईं. वहीं कांग्रेस मणिपुर के मुद्दे को संसद में फिर से उठाकर मोदी सरकार पर दबाव बनाना चाहती है.

ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी मौत को मुद्दा बनाकर राजनीति करते हैं', बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.