नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने विरोधी पार्टी के मुद्दों पर आक्रामक होते हुए जमकर हमला बोला. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की तरफ से दिए गए बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'राहुल गांधी ने भाजपा के आरोपों को सत्य बताया है. बीजेपी हमेशा से ये आरोप लगाती आ रही है कि कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी और वही बात राहुल गांधी भी कह रहे है कि पूरा सिस्टम लोअर क्लास के खिलाफ था.'
उन्होंने कहा कि 'राहुल के बयान से सच आखिर खुद सामने आ ही गया, क्योंकि 40 साल तक ओबीसी आयोग को कांग्रेस ने मान्यता नहीं दी. कांग्रेस ने आदिवासी, दलित, पिछड़ों सब पर डाका डालने का काम किया. अलीगढ़ और जामिया जैसे संस्थानों में ओबीसी और दलित आरक्षण को खत्म करने का काम किया.' छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस पर जमकर हमलावर होते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता, पहले स्मृति ईरानी और बाद में शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस समेत पूरे I.N.D.I.A. गठबंधन पर जमकर हमला बोला.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर भी हमला बोलते हुए 'गरीबों और दलितों के खिलाफ आरक्षण खत्म करने में I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं के भी षडयंत्र में शामिल होने का भी आरोप लगाया और बीजेपी 370 और बीजेपी एनडीए के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.'
इसी तरह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि 'कल राष्ट्र के सम्मुख केजरीवाल सरकार और सत्ता के मुख्य षड्यंत्रकारी मनीष सिसोदिया के संदर्भ में दिल्ली हाईकोर्ट का एक जजमेंट प्रेषित हुआ. कोर्ट ने स्पष्ट रूप से इस बात को स्वीकारा है कि मनीष सिसोदिया ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए लगभग 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया, केस से संबंधित सबूतों को मिटाया है.'
यही नहीं बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय से कोर्ट के अवलोकन पर टिपण्णी करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 'आम आदमी पार्टी की सरकार के चलते मनीष सिसोदिया के पास इतनी प्रशासनिक और शासकीय ताकत है कि वो केस से संबंधित गवाहों को भी परेशान कर सकते हैं. गवाहों के संरक्षण के लिए, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए और केस से संबंधित सबूतों को मिटाने से बचाने के लिए मनीष सिसोदिया की बेल एप्लीकेशन दिल्ली हाईकोर्ट ने अस्वीकार की है.'
ईरानी ने कहा कि 'कोर्ट का ये जजमेंट अपने आप में गवाही देता है कि जो 100 करोड़ रुपये मनीष सिसोदिया को स्कैम के माध्यम से मिले हैं, उसके लाभार्थी आम आदमी पार्टी में और भी नेता हैं. जाहिर सी बात है कि अब मात्र दो फेस के चुनाव बचे हुए हैं. उसमें भी छठे चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है और आखरी के दो चरण सभी पार्टियों के लिए दम खम का समय है. चुनावी आरोप प्रत्यारोप में सभी पार्टियों ने अपने सारे आरोपों के घोड़े खोल दिए हैं. चाहे वो सत्ताधारी पार्टी हो या फिर I.N.D.I.A. एलायंस, एक दूसरे पर आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.