जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में AICC के महासचिव सचिन पायलट रोड शो किया. सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र में भाजपा बैसाखी के सहारे है. इस बार चुनावी परिणाम में कांग्रेस के हाथ से जेएमएम का तीर चलेगा और लालटेन की रौशनी से क्षेत्र विकसित होगा.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर है. एक तरफ जहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास एनडीए की प्रत्याशी हैं. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार चुनावी मैदान में हैं. इधर जमशेदपुर में एनडीए गठबंधन के पक्ष में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विजय संकल्प सभा में जनता से वोट मांगा. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व महासचिव सचिन पायलट ने रोड शो के जरिये जनता से डॉ. अजय कुमार के लिए वोट की अपील की है.
इस रोड शो में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (AICC) के महासचिव सचिन पायलट, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार खुली जीप पर सवार होकर जनता का अभिवादन किया. यह रोड शो साकची गोलचक्कर से होता हुआ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर वापस साकची लौटा.
इस दौरान मीडिया से संवाद में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि आज की राजनीति में भेदभाव का जीता जागता उदाहरण झारखंड में देखने को मिल रहा है. राज्य की कमाई को केंद्र सरकार ने रोका है. वर्तमान में जन भावना इंडिया गठबंधन के साथ है. इस बार जो चुनावी परिणाम आएगा कांग्रेस के हाथ से जेएमएम का तीर चलेगा और लालटेन की रौशनी से क्षेत्र विकसित होगा.
सचिन पायलट ने कहा कि जनता हमारी सरकार की योजनों को पसंद कर रही है. भाजपा को चुनाव से पहले राम मंदिर, NRC, UCC और गौमाता की याद आ जाती है. उनको किसान, खाद, बिजली, शिक्षा और नौजवान याद नहीं आती है. सिर्फ जज्बाती मुद्दों पर भाजपा वोट लेती है. आज केंद्र सरकार बैसाखियों पर चलने वाली सरकार है. झारखंड की जनता आक्रोषित हैं. इस बार पता चला जायेगा, महाराष्ट्र और झारखण्ड में हमारी सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड में गिद्ध की तरह मंडरा रहे भाजपा के कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री- हेमंत सोरेन
Jharkhand Election 2024: झामुमो के रहते राज्य की जनता नहीं रह सकती सुखी- शिवराज सिंह चौहान
Jharkhand Election 2024: गढ़वा में पीएम मोदी के भाषण पर क्या बोली पब्लिक! जानें, इस रिपोर्ट से