नई दिल्ली /चंडीगढ़ : दिल्ली में आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है. इसमें लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आज की कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में 18 उम्मीदवारों के नामों को पार्टी ने मंजूरी दे दी है. इनमें हरियाणा के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी अब कभी भी अपनी अगली लिस्ट जारी कर सकती है.
18 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर लगातार जारी है. आज भी नई दिल्ली में पार्टी ऑफिस में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की गई है. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे. कई घंटों तक ये बैठक चली है. सूत्रों के मुताबिक बड़ी ख़बर ये है कि कांग्रेस पार्टी ने बैठक में 18 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है. जो 18 नाम तय किए गए हैं, उनमें हरियाणा के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हो सकते हैं.
हरियाणा के नामों का भी हो सकता है ऐलान : आपको बता दें कि अब तक हरियाणा के लिए पार्टी ने एक भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. जबकि बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने इंडी गठबंधन के तहत हरियाणा के कुरुक्षेत्र की सीट आम आदमी पार्टी को दे दी है. AAP ने कुरुक्षेत्र सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. लेकिन अब तक पार्टी ने हरियाणा के एक भी नाम का ऐलान क्यों नहीं किया है, इसको लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी में अंदरुनी गुटबाज़ी के चलते उम्मीदवारों के नामों को तय करने में देरी हो रही है. हालांकि अब माना जा रहा है कि बैठक के बाद जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो जाएगा. वहीं कांग्रेस सीईसी की अगली बैठक अब 31 मार्च को होने वाली है.
ये भी पढ़ें : अनिल विज का कांग्रेस पर वार, कहा-"पहले कहते थे मैं लड़ूंगा-मैं लड़ूंगा, अब डूबती नैया देख कह रहे हैं तू लड़-तू लड़"
ये भी पढ़ें : क्या लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे भूपेंद्र हुड्डा? बोले- सैलजा और सुरजेवाला लड़ें तो होगी खुशी
ये भी पढ़ें : ED से डरकर बीजेपी में शामिल हुए नवीन जिंदल? सुनिए क्या जवाब दिया