ETV Bharat / bharat

संबित पात्रा को BJP से निकालने की मांग, भगवान जगन्नाथ पर टिप्पणी को कांग्रेस ने बताया शर्मनाक - Congress on Sambit Patra Remark - CONGRESS ON SAMBIT PATRA REMARK

Congress on Sambit Patra Jagannath Remark: पुरी सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा की भगवान जगन्नाथ पर 'विवादास्पद' टिप्पणी को लेकर राजनीति शुरू हो गई. ओडिशा में चुनाव के बीच कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और मांग की कि संबित पात्रा को भाजपा से निष्कासित करने के साथ पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

Congress on Sambit Patra Jagannath Remark
भाजपा नेता संबित पात्रा (फोटो- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 7:37 PM IST

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

पुरी: ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा की भगवान जगन्नाथ पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है. हालांकि पात्रा ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है. लेकिन चुनाव के बीच विपक्ष को नया मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को संबित पात्रा की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 24 घंटे के अंदर इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसका असर राज्य की राजनीति पर भी पड़ेगा.

कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना बहुत बड़ी गलती है. इससे भगवान जगन्नाथ के करोड़ों भक्तों को ठेस पहुंची है. यह पूरी तरह से निंदनीय है जब भाजपा हमेशा राजनीति में धर्म को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके चुनाव लड़ती है. किसी को भी भगवान का अपमान करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का घमंड इतना बढ़ गया है कि उसके नेता ने भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त बताया दिया. सिर्फ माफी मांगना काफी नहीं है. संबित पात्रा को तुरंत बीजेपी से बाहर किया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी को इस घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए.

वहीं, ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष शरत पटनायक ने भगवान जगन्नाथ पर संबित पात्रा की टिप्पणी की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लोगों के बीच ले जाएगी. करोड़ों भक्तों के आराध्य को भक्त कहना शर्मनाक है. कोई भक्त इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. ओडिशा की जनता चुनाव में इसका कड़ा जवाब देगी.

कांग्रेस को ओडिशा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
बता दें, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शरत पटनायक के साथ मंगलवार को पुरी स्थित श्री मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर उन्हें बहुत खुशी हुई. उन्हें उम्मीद है कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से कांग्रेस मौजूदा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें- ओडिशा के पुरी में संबित पात्रा की फिसली जुबान, विवाद के बाद मांगी माफी

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

पुरी: ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा की भगवान जगन्नाथ पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है. हालांकि पात्रा ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है. लेकिन चुनाव के बीच विपक्ष को नया मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को संबित पात्रा की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 24 घंटे के अंदर इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसका असर राज्य की राजनीति पर भी पड़ेगा.

कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना बहुत बड़ी गलती है. इससे भगवान जगन्नाथ के करोड़ों भक्तों को ठेस पहुंची है. यह पूरी तरह से निंदनीय है जब भाजपा हमेशा राजनीति में धर्म को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके चुनाव लड़ती है. किसी को भी भगवान का अपमान करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का घमंड इतना बढ़ गया है कि उसके नेता ने भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त बताया दिया. सिर्फ माफी मांगना काफी नहीं है. संबित पात्रा को तुरंत बीजेपी से बाहर किया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी को इस घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए.

वहीं, ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष शरत पटनायक ने भगवान जगन्नाथ पर संबित पात्रा की टिप्पणी की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लोगों के बीच ले जाएगी. करोड़ों भक्तों के आराध्य को भक्त कहना शर्मनाक है. कोई भक्त इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. ओडिशा की जनता चुनाव में इसका कड़ा जवाब देगी.

कांग्रेस को ओडिशा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
बता दें, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शरत पटनायक के साथ मंगलवार को पुरी स्थित श्री मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर उन्हें बहुत खुशी हुई. उन्हें उम्मीद है कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से कांग्रेस मौजूदा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें- ओडिशा के पुरी में संबित पात्रा की फिसली जुबान, विवाद के बाद मांगी माफी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.