ETV Bharat / bharat

हैदराबाद सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, ओवैसी की टेंशन बढ़ाएंगे कांग्रेस के वलीउल्लाह समीर - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Congress Candidate From Hyderabad: कांग्रेस ने हैदराबाद लोकसभा सीट से मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को चुनाव मैदान में उतारा है. समीर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को चुनौती देंगे.

Hyderabad Congress Candidate
हैदराबाद कांग्रेस उम्मीदवार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 10:08 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 6:38 AM IST

Hyderabad Congress Candidate: तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कांग्रेस ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को चुनाव मैदान में उतारा है. बताया गया है कि वलीउल्लाह समीर हैदराबाद कांग्रेस कमेटी में अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख हैं. साथ ही हैदराबाद जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष हैं.

हैदराबाद के अलावा कांग्रेस ने तेलंगाना की दो अन्य सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने करीमनगर से वी राजेंदर राव और खम्मम लोकसभा सीट से आर रघुराम रेड्डी को टिकट दिया है.

Congress Candidate From Hyderabad
कांग्रेस हैदराबाद उम्मीदवार

गौरतलब है कि भाजपा ने हैदराबाद से माधवी लता को उम्मीदवार बनाया है, जो ओवैसी के खिलाफ चुनाव प्रचार में कड़ी मेहनत कर रही हैं. कांग्रेस के हैदराबाद सीट पर उम्मीदवार उतराने के बाद इस हाईप्रोफाइल सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. वलीउल्लाह समीर की उम्मीदवारी से हैदराबाद में त्रिकोणीय मुकाबला होनी की उम्मीद जताई जा रही है.

हैदराबाद में एआईएमआईएम की मजबूत पकड़
हालांकि दशकों से हैदराबाद एआईएमआईएम का गढ़ रहा है. ओवैसी की क्षेत्र के मतदाताओं पर मजबूत पकड़ है. ओवैसी साल 2004 से हैदराबाद का संसद में प्रतिनिधत्व कर रहे हैं. वह लगातार पांचवीं बार चुनाव मैदान में हैं. एआईएमआईएम ने इस बार अकबरुद्दीन ओवैसी को डमी उम्मीदवार के तौर पर हैदराबाद से नामांकन पत्र भराया है. अगर किसी वजह से असदुद्दीन ओवैसी का पर्चा खारिज हो जाता है तो अकबरुद्दीन पार्टी उम्मीदवार बनाया जा सके. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को हैदराबाद में वोटिंग होगी.

2019 का चुनाव परिणाम
असदुद्दीन ओवैसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में करीब तीन लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. ओवैसी को 5,17,100 वोट मिले थे, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार भगवंत राव को 2,35,285 वोट मिले थे. तब कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले फिरोज खान 49,944 वोट पाए थे.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी, ओम बिरला समेत कई दिग्गज मैदान में, जानें दूसरे चरण की प्रमुख सीटों का समीकरण

Hyderabad Congress Candidate: तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कांग्रेस ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को चुनाव मैदान में उतारा है. बताया गया है कि वलीउल्लाह समीर हैदराबाद कांग्रेस कमेटी में अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख हैं. साथ ही हैदराबाद जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष हैं.

हैदराबाद के अलावा कांग्रेस ने तेलंगाना की दो अन्य सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने करीमनगर से वी राजेंदर राव और खम्मम लोकसभा सीट से आर रघुराम रेड्डी को टिकट दिया है.

Congress Candidate From Hyderabad
कांग्रेस हैदराबाद उम्मीदवार

गौरतलब है कि भाजपा ने हैदराबाद से माधवी लता को उम्मीदवार बनाया है, जो ओवैसी के खिलाफ चुनाव प्रचार में कड़ी मेहनत कर रही हैं. कांग्रेस के हैदराबाद सीट पर उम्मीदवार उतराने के बाद इस हाईप्रोफाइल सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. वलीउल्लाह समीर की उम्मीदवारी से हैदराबाद में त्रिकोणीय मुकाबला होनी की उम्मीद जताई जा रही है.

हैदराबाद में एआईएमआईएम की मजबूत पकड़
हालांकि दशकों से हैदराबाद एआईएमआईएम का गढ़ रहा है. ओवैसी की क्षेत्र के मतदाताओं पर मजबूत पकड़ है. ओवैसी साल 2004 से हैदराबाद का संसद में प्रतिनिधत्व कर रहे हैं. वह लगातार पांचवीं बार चुनाव मैदान में हैं. एआईएमआईएम ने इस बार अकबरुद्दीन ओवैसी को डमी उम्मीदवार के तौर पर हैदराबाद से नामांकन पत्र भराया है. अगर किसी वजह से असदुद्दीन ओवैसी का पर्चा खारिज हो जाता है तो अकबरुद्दीन पार्टी उम्मीदवार बनाया जा सके. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को हैदराबाद में वोटिंग होगी.

2019 का चुनाव परिणाम
असदुद्दीन ओवैसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में करीब तीन लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. ओवैसी को 5,17,100 वोट मिले थे, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार भगवंत राव को 2,35,285 वोट मिले थे. तब कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले फिरोज खान 49,944 वोट पाए थे.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी, ओम बिरला समेत कई दिग्गज मैदान में, जानें दूसरे चरण की प्रमुख सीटों का समीकरण

Last Updated : Apr 25, 2024, 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.