रायबरेली : कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज रायबरेली के सुपर मार्केट पहुंची. यात्रा पहुंचने पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह था. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए. रायबरेली में राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने नौकरियों में ओबीसी और एससी शिक्षकों की अनदेखी की बात कही. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगाजल से उस सड़क को धोया, जहां से काफिला गुजरा था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी को देखकर युवाओं ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और बैनर लेकर उनके सामने आ गए. इस दौरान राहुल गांधी ने एक युवा को पास बुलाकर गले से लगाया और साथ में मंच साझा किया. उन्होंने नौकरियों में ओबीसी और एससी छात्रों की अनदेखी की बात कही. राहुल गांधी ने अग्निवीर मुद्दे पर निशाना साधा. कहा कि सरकार तुम्हें शहीद का दर्जा नहीं देगी. तुम्हारे परिवार की मदद नहीं करेगी. जो युवा को मिलना था, वह उसके हाथ से निकालकर नरेंद्र मोदी जी अपने मित्र को दे रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने यह बात पार्लियामेंट में उठाई.लोगों से कहा कि आपने मेरा भाषण देखा होगा. मुझे लोकसभा से निकाल दिया गया. मेरी सदस्यता रद्द कर दी गई. कहा कि इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा जा पाया. घर छीन लिया गया. दो साल की जेल दे दी गई. राहुल गांधी ने कहा कि जब उनका घर छिन गया तो वह बोले कि मेरा घर हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों के दिल में है.
राहुल गांधी की यात्रा जैसे ही सुपर मार्केट पहुंची भाजपा कार्यकर्ता काले झंडे लेकर सामने आ गए और प्रदर्शन करने लगे. जय श्री राम के नारे लगाते हुए वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उलझ गए. पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए किसी तरह स्थिति को संभाला. उसके बाद कुछ कार्यकर्ता छत पर चढ़ गए और काले झंडे दिखाने लगे. इसके बाद राहुल का काफिला आगे बढ़ गया.
साल 2018 में मानहानि के एक मामले में कोर्ट में पेश न होने पर सुलतानपुर सत्र न्यायालय की ओर से वारंट जारी कर दिया गया था. इसे लेकर आज एमपी एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी थी. सुनवाई हो चुकी है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सीपी राय ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में काफी उत्साह है.
मीडिया प्रभारी ने बताया कि रायबरेली, अमेठी की यात्रा में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद कहा था. अब वह कह रहे हैं कि जब सीट फाइनल होगी, तब वह शामिल होंगे. यात्रा शुरू की गई थी तब यह बताया गया था कि यह इंडिया गठबंधन की यात्रा है. देश को बचाने के लिए यह यात्रा निकाली गई है. अखिलेश यह तय करें कि वह लोकतंत्र बचाने के साथ हैं या नहीं. प्रियंका गांधी के यात्रा में शामिल न होने की वजह बताते हुए मीडिया प्रभारी ने कहा कि उनकी तबीयत सही न होने के कारण वे यात्रा में शामिल नहीं हो पाईं हैं.
यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच सुलतानपुर कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, कई बार जारी हो चुका है वारंट