ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने बीच में छोड़ी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, जाएंगे वायनाड - राहुल गांधी वाराणसी

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा बीच में ही छोड़ी. वाराणसी से शाम 5 बजे वाराणसी से वायनाड के लिए रवाना होंगे. कांग्रेस नेता जय राम रमेश ने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी है.

ेि्प
िे्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 8:55 AM IST

Updated : Feb 17, 2024, 6:04 PM IST

राहुला गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मिल रहा भारी समर्थन.

वाराणसी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज वाराणसी में है. वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रफ्तार दे रहे हैं. इस दौरान काशी हिंदु विश्वविद्यालय के 25 प्रोफेसर और छात्रों के डेलिगेट्स ने राहुल गांधी से मुलाकात की. तमाम मुद्दों पर चर्चा की. विश्वविद्यालय के छात्रों ने राहुल गांधी से बढ़ी हुई फीस एडमिशन व विश्वविद्यालय में लगातार बढ़ती निजी संस्थाओं के हस्तक्षेप के बारे में भी बताया. राहुल ने उनके इस मुद्दे पर सहमति जताई. आईआईटी बीएचयू में हुए गैंगरेप को लेकर अपनी चिंता जाहिर की.

राहुल गांधी ने बीच में छोड़ी भारत जोड़ो न्याय यात्रा: इस बीच खबर आ रही है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा बनारस में बीच में ही छोड़ दी है. राहुल गांधी बनारस से शाम 5 बजे वायनाड के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी रविवार की दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से भारत जोड़ो यात्रा को ज्वॉइन करेंगे. कांग्रेस नेता जय राम रमेश ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है- "वायनाड में राहुल गांधी की उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता है. वह आज शाम 5 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से शुरू होगी."

राजपुरा की जनसभा कैंसिल : कांग्रेस द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, शाम 5 बजे राजपुरा में राहुल गांधी की एक जनसभा आयोजित होनी थी. लेकिन, राहुल के वायनाड जाने की वजह से अब यह नहीं होगी.

समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल.

सर्व सेवा संघ पहुंचे राहुल गांधी: इससे पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व लोकसभा प्रभारी सुरेंद्र पटेल ने कहा कि इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है. भाजपा ने लोगों से झूठे वादे किए. वाराणसी में 100 वार्ड है, लेकिन एक भी वार्ड स्मार्ट नहीं है. इस बीच राहुल गांधी सर्व सेवा संघ पहुंचे. यहां पर उन्होंने किसान नेता योगेंद्र यादव से मुलाकात की और जमींदोज आश्रम का निरीक्षण किया.

राहुला गांधी ने गाड़ी की छत पर बैठकर खाया बनारसी मलाई मक्खन.
राहुला गांधी ने गाड़ी की छत पर बैठकर खाया बनारसी मलाई मक्खन.

गोलगड्ढा चौराहे की तरफ बढ़ी राहुल गांधी की यात्रा: राहुल ने आश्रम के जमींदोज होने के बाद वहां की स्थिति को देखा. इसके बाद राहुल का कारवां गोलगड्ढा चौराहे की ओर बढ़ा, जहां पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया. इसके बाद वह विशेश्वरगंज के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ उनकी गाड़ी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस नेता अनुराधा मोना, जयराम रमेश व अन्य तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी.
जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी.

राहुल गांधी पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर: गोलगढ्डा चौराहे और विशेश्वरगंज होते हुए राहुल गांधी की यात्रा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. यहां राहुल गांधी ने गर्भग्रह में जाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी रहे. राहुल गांधी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 15 मिनट तक दर्शन पूजन किया. राहुल गांधी की पूजन प्रक्रिया को पुजारी के साथ ही विश्वनाथ मंदिर के महंत परिवार के सदस्य और कांग्रेस नेता महंत बबलू ने पूर्ण करवाया.

राहुल गांधी की यात्रा में पहुंची समर्थकों की भीड़
राहुल गांधी की यात्रा में पहुंची समर्थकों की भीड़

लोगों ने राहुल गांधी को दीं पर्चियां: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो नया यात्रा लेकर उत्तर प्रदेश में दाखिल हो चुके हैं और आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में है राहुल गांधी ने विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया और उसके बाद गोदौलिया चौराहा की तरफ चले जहां उनकी जनसभा हुई इसके पहले राहुल गांधी रास्ते में एक अलग ही अंदाज में नजर आए. रास्ते में लोग उन्हें पर्चियां दे रहे थे और राहुल उसे पढ़कर अपने पास रख ले रहे थे.

राहुल गांधी ने खाई बनारसी मल्लियां: राहुल गांधी ने शहर के बांसवाड़ा जिला के में रोहित यादव की दुकान पर बनारसी मल्लियों का स्वाद चखा. रोहित यादव ने हाथ में मल्लियों का कुल्हड़ लेकर राहुल गांधी की तरफ इशारा किया. जिसे देखते ही राहुल गांधी ने उन्हें अपने पास बुला लिया.

रोहित ने बताया कि राहुल गांधी ने उनसे मल्लियां लेकर उसका स्वाद चखा और कहा बहुत अच्छे. उन्होंने कोई प्लान नहीं किया था, बस दूर से राहुल गांधी को आते हुए देखा और मन में इच्छा हुई कि उन्हें मल्लियां खिलानी चाहिए और उन्होंने उनको दे दी. ये मल्लियां सिर्फ ठंड के महीने में ही बनारस में बिकती हैं.

दूध को उसमें रखकर खूब देर तक मथानी से मथने के बाद यह तैयार होती है. मलाई के साथ इसे परोसा जाता है. इसे हर जगह अलग-अलग नाम से जाना जाता है. लखनऊ में मक्खन मलाई और दिल्ली में दौलत की चाट कहते हैं.

गोदौलिया पर राहुल गांधी ने लोगों से की बात: यात्रा जब गोदौलिया पहुंची तो राहुल गांधी ने यहां लोगों से बात की. गाड़ी से ही भीड़ को संबोधित किया. कहा, देश में भाजपा नफरत फैला रही है. भारत देश नफरत पैदा करने वाला देश नहीं है.

यात्रा में दिखा इंडी गठबंधन: वहीं यात्रा की बात कर लें तो इसमें इंडी गठबंधन की भी झलक दिखाई दी, जहां पर सुरेंद्र पटेल व अन्य समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान लोग भी खासा उल्लासित थे, उनका कहना था कि आज अपने नेता को देखकर के वह बहुत प्रसन्न हैं, राहुल हम मुसलमानों के नेता हैं और हमेशा रहेंगे.

पहली बार गोदौलिया रूट पर यात्रा करने जा रहा कोई कांग्रेस नेता : बता दें कि राहुल ऐसे पहले कांग्रेस नेता होंगे जो गोदौलिया रूट पर यात्रा करेंगे. इससे पहले किसी भी बड़े कांग्रेसी नेता ने कोई यात्रा नहीं की है. पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और यहां तक कि राजीव गांधी भी बनारस की यात्रा पर आए हैं, लेकिन इनमें से किसी नेता ने इस रूट पर अपनी कोई राजनीतिक यात्रा नहीं की है. राहुल की यात्रा आज गोलगड्डा पहुंचेगी. कांग्रेस नेता बताते हैं कि गोदौलिया से लक्सा, रथयात्रा, गुरुबाग होते हुए मंडुआडीह के रास्ते पर अभी तक किसी भी कांग्रेस के नेता ने यात्रा नहीं की है. ऐसे में ऐसा करने वाले राहुल पहले कांग्रेसी नेता होंगे.

ये है राहुल गांधी की बनारस यात्रा का पूरा शेड्यूल : सुबह 09:00 बजे गोलगड्डा से यात्रा शुरू होगी. यह यात्रा मंदिर मार्ग पर कार के द्वारा 4.1 किलोमीटर की होगी. यात्रा विश्वेश्वरगंज तिराहा से होते हुए मैदागिन जाएगी. इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम है. यहां से राहुल गांधी गोदौलिया चौराहा जाएंगे. जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मंडुआडीह चौराहा पर कार्यकर्ताओं के साथ एक सम्मेलन होगा. फिर यहां 12 बजे कुरौना में एक ब्रेक लिया जाएगा. दोपहर दो बजे यह यात्रा जनसा चौराहा, भदोही रोड से फिर शुरू होगी. इसके बाद इंदिरा मिल चौराहा, भदोही पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कार्यक्रम होगा. शाम 5 बजे राजपुरा चौराहा पर आराम करने का प्लान है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पहुंचेगी वाराणसी, काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे राहुल गांधी

राहुला गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मिल रहा भारी समर्थन.

वाराणसी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज वाराणसी में है. वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रफ्तार दे रहे हैं. इस दौरान काशी हिंदु विश्वविद्यालय के 25 प्रोफेसर और छात्रों के डेलिगेट्स ने राहुल गांधी से मुलाकात की. तमाम मुद्दों पर चर्चा की. विश्वविद्यालय के छात्रों ने राहुल गांधी से बढ़ी हुई फीस एडमिशन व विश्वविद्यालय में लगातार बढ़ती निजी संस्थाओं के हस्तक्षेप के बारे में भी बताया. राहुल ने उनके इस मुद्दे पर सहमति जताई. आईआईटी बीएचयू में हुए गैंगरेप को लेकर अपनी चिंता जाहिर की.

राहुल गांधी ने बीच में छोड़ी भारत जोड़ो न्याय यात्रा: इस बीच खबर आ रही है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा बनारस में बीच में ही छोड़ दी है. राहुल गांधी बनारस से शाम 5 बजे वायनाड के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी रविवार की दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से भारत जोड़ो यात्रा को ज्वॉइन करेंगे. कांग्रेस नेता जय राम रमेश ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है- "वायनाड में राहुल गांधी की उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता है. वह आज शाम 5 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से शुरू होगी."

राजपुरा की जनसभा कैंसिल : कांग्रेस द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, शाम 5 बजे राजपुरा में राहुल गांधी की एक जनसभा आयोजित होनी थी. लेकिन, राहुल के वायनाड जाने की वजह से अब यह नहीं होगी.

समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल.

सर्व सेवा संघ पहुंचे राहुल गांधी: इससे पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व लोकसभा प्रभारी सुरेंद्र पटेल ने कहा कि इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है. भाजपा ने लोगों से झूठे वादे किए. वाराणसी में 100 वार्ड है, लेकिन एक भी वार्ड स्मार्ट नहीं है. इस बीच राहुल गांधी सर्व सेवा संघ पहुंचे. यहां पर उन्होंने किसान नेता योगेंद्र यादव से मुलाकात की और जमींदोज आश्रम का निरीक्षण किया.

राहुला गांधी ने गाड़ी की छत पर बैठकर खाया बनारसी मलाई मक्खन.
राहुला गांधी ने गाड़ी की छत पर बैठकर खाया बनारसी मलाई मक्खन.

गोलगड्ढा चौराहे की तरफ बढ़ी राहुल गांधी की यात्रा: राहुल ने आश्रम के जमींदोज होने के बाद वहां की स्थिति को देखा. इसके बाद राहुल का कारवां गोलगड्ढा चौराहे की ओर बढ़ा, जहां पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया. इसके बाद वह विशेश्वरगंज के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ उनकी गाड़ी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस नेता अनुराधा मोना, जयराम रमेश व अन्य तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी.
जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी.

राहुल गांधी पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर: गोलगढ्डा चौराहे और विशेश्वरगंज होते हुए राहुल गांधी की यात्रा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. यहां राहुल गांधी ने गर्भग्रह में जाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी रहे. राहुल गांधी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 15 मिनट तक दर्शन पूजन किया. राहुल गांधी की पूजन प्रक्रिया को पुजारी के साथ ही विश्वनाथ मंदिर के महंत परिवार के सदस्य और कांग्रेस नेता महंत बबलू ने पूर्ण करवाया.

राहुल गांधी की यात्रा में पहुंची समर्थकों की भीड़
राहुल गांधी की यात्रा में पहुंची समर्थकों की भीड़

लोगों ने राहुल गांधी को दीं पर्चियां: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो नया यात्रा लेकर उत्तर प्रदेश में दाखिल हो चुके हैं और आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में है राहुल गांधी ने विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया और उसके बाद गोदौलिया चौराहा की तरफ चले जहां उनकी जनसभा हुई इसके पहले राहुल गांधी रास्ते में एक अलग ही अंदाज में नजर आए. रास्ते में लोग उन्हें पर्चियां दे रहे थे और राहुल उसे पढ़कर अपने पास रख ले रहे थे.

राहुल गांधी ने खाई बनारसी मल्लियां: राहुल गांधी ने शहर के बांसवाड़ा जिला के में रोहित यादव की दुकान पर बनारसी मल्लियों का स्वाद चखा. रोहित यादव ने हाथ में मल्लियों का कुल्हड़ लेकर राहुल गांधी की तरफ इशारा किया. जिसे देखते ही राहुल गांधी ने उन्हें अपने पास बुला लिया.

रोहित ने बताया कि राहुल गांधी ने उनसे मल्लियां लेकर उसका स्वाद चखा और कहा बहुत अच्छे. उन्होंने कोई प्लान नहीं किया था, बस दूर से राहुल गांधी को आते हुए देखा और मन में इच्छा हुई कि उन्हें मल्लियां खिलानी चाहिए और उन्होंने उनको दे दी. ये मल्लियां सिर्फ ठंड के महीने में ही बनारस में बिकती हैं.

दूध को उसमें रखकर खूब देर तक मथानी से मथने के बाद यह तैयार होती है. मलाई के साथ इसे परोसा जाता है. इसे हर जगह अलग-अलग नाम से जाना जाता है. लखनऊ में मक्खन मलाई और दिल्ली में दौलत की चाट कहते हैं.

गोदौलिया पर राहुल गांधी ने लोगों से की बात: यात्रा जब गोदौलिया पहुंची तो राहुल गांधी ने यहां लोगों से बात की. गाड़ी से ही भीड़ को संबोधित किया. कहा, देश में भाजपा नफरत फैला रही है. भारत देश नफरत पैदा करने वाला देश नहीं है.

यात्रा में दिखा इंडी गठबंधन: वहीं यात्रा की बात कर लें तो इसमें इंडी गठबंधन की भी झलक दिखाई दी, जहां पर सुरेंद्र पटेल व अन्य समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान लोग भी खासा उल्लासित थे, उनका कहना था कि आज अपने नेता को देखकर के वह बहुत प्रसन्न हैं, राहुल हम मुसलमानों के नेता हैं और हमेशा रहेंगे.

पहली बार गोदौलिया रूट पर यात्रा करने जा रहा कोई कांग्रेस नेता : बता दें कि राहुल ऐसे पहले कांग्रेस नेता होंगे जो गोदौलिया रूट पर यात्रा करेंगे. इससे पहले किसी भी बड़े कांग्रेसी नेता ने कोई यात्रा नहीं की है. पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और यहां तक कि राजीव गांधी भी बनारस की यात्रा पर आए हैं, लेकिन इनमें से किसी नेता ने इस रूट पर अपनी कोई राजनीतिक यात्रा नहीं की है. राहुल की यात्रा आज गोलगड्डा पहुंचेगी. कांग्रेस नेता बताते हैं कि गोदौलिया से लक्सा, रथयात्रा, गुरुबाग होते हुए मंडुआडीह के रास्ते पर अभी तक किसी भी कांग्रेस के नेता ने यात्रा नहीं की है. ऐसे में ऐसा करने वाले राहुल पहले कांग्रेसी नेता होंगे.

ये है राहुल गांधी की बनारस यात्रा का पूरा शेड्यूल : सुबह 09:00 बजे गोलगड्डा से यात्रा शुरू होगी. यह यात्रा मंदिर मार्ग पर कार के द्वारा 4.1 किलोमीटर की होगी. यात्रा विश्वेश्वरगंज तिराहा से होते हुए मैदागिन जाएगी. इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम है. यहां से राहुल गांधी गोदौलिया चौराहा जाएंगे. जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मंडुआडीह चौराहा पर कार्यकर्ताओं के साथ एक सम्मेलन होगा. फिर यहां 12 बजे कुरौना में एक ब्रेक लिया जाएगा. दोपहर दो बजे यह यात्रा जनसा चौराहा, भदोही रोड से फिर शुरू होगी. इसके बाद इंदिरा मिल चौराहा, भदोही पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कार्यक्रम होगा. शाम 5 बजे राजपुरा चौराहा पर आराम करने का प्लान है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पहुंचेगी वाराणसी, काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे राहुल गांधी

Last Updated : Feb 17, 2024, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.