ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी को चाहिए धर्म का ज्ञान, काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत से कहा, मुझे समझाएं, ये विषय बहुत बड़ा - Varanasi News

Congress Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर वाराणसी पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत से 15 मिनट बात भी की. आईए जानते हैं उन्होंने क्या बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 12:32 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 9:05 PM IST

महंत राजेंद्र तिवारी ने राहुल गांधी से काशी विश्वनाथ मंदिर में हुई बातचीत को साझा किया.

वाराणसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर शुक्रवार को ही यूपी में प्रवेश कर गए थे. शनिवार की सुबह यात्रा वाराणसी पहुंची. यहां राहुल गांधी सबसे पहले सर्व सेवा संघ आश्रम गए और किसान नेता योगेंद्र यादव से मुलाकात की. इसके बाद उनका कारवां वाराणसी की सड़कों की ओर बढ़ चला.

राहुल गांधी को बनारस में मिला अपार समर्थन: यात्रा में राहुल गांधी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. इस बीच उनका कारवां जब काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ पहुंचा तो राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. महंत पंडित राजेंद्र तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि राहुल गांधी ने षोडशोपचार विधि से पूजन किया है. इस विधि में 16 प्रकार के पूजन सामग्रियों को मंत्रों के साथ भगवान को अर्पित किया जाता है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने देश में एकजुटता, भाईचारे और भारत जोड़ने का संकल्प लिया है.

राहुल गांधी ने महंत से की बात: राजेंद्र तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने उनसे देश के वर्तमान हालात और धर्म को लेकर दो हिस्से में इसे बांटे जाने पर गंभीर चिंता भी व्यक्त की. महंत ने बताया कि राहुल गांधी ने धर्म को एक बहुत बड़ा विषय बताया. कहा कि यह एक बड़ा विषय है. इस पर मैं आपसे बातचीत भी करना चाहता हूं.

काशी के महंत को राहुल गांधी ने दिल्ली आने का दिया न्योता: उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने उन्हें दिल्ली आने का न्योता दिया है. दिल्ली बुलाकर मुझसे बातचीत भी करना चाह रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपने पर्सनल सेक्रेटरी से मेरा नंबर भी नोट करने के लिए कहा. पंडित राजेंद्र तिवारी का कहना है कि राहुल गांधी ने विधिवत दर्शन पूजन करने के साथ ही बाबा विश्वनाथ को नमन किया और वहां से रवाना हुए हैं.

कोई बाहरी पूजा नहीं करवा सकताः विश्वनाथ मंदिर में महंत राजेंद्र तिवारी के द्वारा पूजा पाठ कराए जाने को लेकर विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने एक पत्र जारी किया है. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से जारी पत्र में न्यास या मंदिर में महंत नाम का कोई पद नहीं होने की जानकारी दी गई है. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि मंदिर ट्रस्ट में महंत नाम का कोई पद नहीं है. वह खुद से महंत हैं. उनका कहना है कि ट्रस्ट में जब कोई ऐसा पद नहीं है तो कोई भी बाहरी व्यक्ति किसी की पूजा या पाठ नहीं करवा सकता ना कोई बयान जारी कर सकता है, यदि ऐसा कोई करता है तो हमारी नजर में वह ठग माना जाएगा और हम उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हैं. वहीं, इस मामले में महंत राजेंद्र तिवारी का कहना है कि यह प्रशासन और सरकार निश्चित नहीं करेगी कि कौन महंत है. कौन नहीं हम साथ पुस्तकों से महंत हैं और महंती रहेंगे अधिग्रहण मंदिर का हुआ है, महंत परिवार का नहीं.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा; राहुल गांधी मक्खन-मलाई खाई, गोदौलिया में जनता को किया संबोधित

महंत राजेंद्र तिवारी ने राहुल गांधी से काशी विश्वनाथ मंदिर में हुई बातचीत को साझा किया.

वाराणसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर शुक्रवार को ही यूपी में प्रवेश कर गए थे. शनिवार की सुबह यात्रा वाराणसी पहुंची. यहां राहुल गांधी सबसे पहले सर्व सेवा संघ आश्रम गए और किसान नेता योगेंद्र यादव से मुलाकात की. इसके बाद उनका कारवां वाराणसी की सड़कों की ओर बढ़ चला.

राहुल गांधी को बनारस में मिला अपार समर्थन: यात्रा में राहुल गांधी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. इस बीच उनका कारवां जब काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ पहुंचा तो राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. महंत पंडित राजेंद्र तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि राहुल गांधी ने षोडशोपचार विधि से पूजन किया है. इस विधि में 16 प्रकार के पूजन सामग्रियों को मंत्रों के साथ भगवान को अर्पित किया जाता है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने देश में एकजुटता, भाईचारे और भारत जोड़ने का संकल्प लिया है.

राहुल गांधी ने महंत से की बात: राजेंद्र तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने उनसे देश के वर्तमान हालात और धर्म को लेकर दो हिस्से में इसे बांटे जाने पर गंभीर चिंता भी व्यक्त की. महंत ने बताया कि राहुल गांधी ने धर्म को एक बहुत बड़ा विषय बताया. कहा कि यह एक बड़ा विषय है. इस पर मैं आपसे बातचीत भी करना चाहता हूं.

काशी के महंत को राहुल गांधी ने दिल्ली आने का दिया न्योता: उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने उन्हें दिल्ली आने का न्योता दिया है. दिल्ली बुलाकर मुझसे बातचीत भी करना चाह रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपने पर्सनल सेक्रेटरी से मेरा नंबर भी नोट करने के लिए कहा. पंडित राजेंद्र तिवारी का कहना है कि राहुल गांधी ने विधिवत दर्शन पूजन करने के साथ ही बाबा विश्वनाथ को नमन किया और वहां से रवाना हुए हैं.

कोई बाहरी पूजा नहीं करवा सकताः विश्वनाथ मंदिर में महंत राजेंद्र तिवारी के द्वारा पूजा पाठ कराए जाने को लेकर विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने एक पत्र जारी किया है. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से जारी पत्र में न्यास या मंदिर में महंत नाम का कोई पद नहीं होने की जानकारी दी गई है. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि मंदिर ट्रस्ट में महंत नाम का कोई पद नहीं है. वह खुद से महंत हैं. उनका कहना है कि ट्रस्ट में जब कोई ऐसा पद नहीं है तो कोई भी बाहरी व्यक्ति किसी की पूजा या पाठ नहीं करवा सकता ना कोई बयान जारी कर सकता है, यदि ऐसा कोई करता है तो हमारी नजर में वह ठग माना जाएगा और हम उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हैं. वहीं, इस मामले में महंत राजेंद्र तिवारी का कहना है कि यह प्रशासन और सरकार निश्चित नहीं करेगी कि कौन महंत है. कौन नहीं हम साथ पुस्तकों से महंत हैं और महंती रहेंगे अधिग्रहण मंदिर का हुआ है, महंत परिवार का नहीं.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा; राहुल गांधी मक्खन-मलाई खाई, गोदौलिया में जनता को किया संबोधित

Last Updated : Feb 17, 2024, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.