पटना: पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा दिये गये आपत्तिजनक बयान को लेकर पटना के गांधी मैदान थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू के द्वारा ममता बनर्जी के खिलाफ यह शिकायत की गई है. दरअसल पश्चिम बंगाल के एक सार्वजनिक मंच से ममता बनर्जी ने यह बयान दिया था कि अगर बंगाल जलेगा तो देश दिल्ली, असम, बिहार जलेगा.
पटना में ममता बनर्जी पर FIR: ममता बनर्जी के बयान को लेकर आवेदन में कहा गया है कि यह बयान पूरी तरीके से गलत भाषा है. कानूनी रूप से संवैधानिक पद पर रहते हुए और असंवैधानिक बातों का प्रयोग करना पूरे देश के आम जनमानस के भावनाओं को आहत करना और उनके बयान से देश में अप्रिय घटना को न्योता देना है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऊपर कड़ी से कड़ी धारा लगाने की मांग की गयी है.
'पूरा नॉर्थ जलेगा' को लेकर विवाद: दरअसल पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा भरी सभा में विवादित बयान दिया गया था. जिसको देखते हुए गुरुवार देर रात को पटना के गांधी मैदान में ममता बनर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें साफ तौर से कहा गया है कि 28 अगस्त 2024 को समय करीब दो से तीन बजे के आसपास मैं कृष्ण कुमार कल्लू अपने टेलीविजन के राष्ट्रीय हिंदी न्यूज़ चैनल, रीजनल चैनल पर समाचार देख रहा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान अपने मंच पर संबोधित करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था.
"उन्होंने (ममता बनर्जी) भरी सभा में मंच से कहा कि अगर बंगाल चलेगा तो असम, दिल्ली और बिहार चलेगा. यह एक कानूनी रूप से संवैधानिक पद पर रहते हुए और असंवैधानिक बातों का प्रयोग करना पूरे देश के आम जनमानस के भावनाओं को आहत करना है. इनके बयान से देश में अप्रिय घटना को न्यौता देना है. इसलिए मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि इस पूरे बयान की जांच कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कृपा की जाए."- कृष्ण कुमार कल्लू, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
ये भी पढ़ें