ETV Bharat / bharat

'पेपर लीक करने वाले न घर के रहेंगे, ना घाट के, कार्रवाई बनेगी नजीर,' सीएम योगी की कड़ी चेतावनी - सीएम योगी की कड़ी चेतावनी

CM Yogi Strict Warning: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने का सख्त कदम उठाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक कड़ा बयान सामने आया है. सीएम योगी ने पेपर लीक करने वालों को सख्त चेतावनी दी है. आईए जानते हैं सीएम ने अपने बयान में क्या-क्या कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 12:30 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के सबूत मिलने के बाद सख्त कदम उठाते हुए परीक्षा रद्द कर दी थी. साथ ही छह महीने में दोबार परीक्षा कराने के निर्देश दिए थे. इस सख्त कदम के बाद सीएम योगी ने पेपर लीक करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोग भवन में आयोजित एक समारोह में कहा कि पिछले 7 वर्षों में हमने नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ाई. इसके बावजूद जो भी युवाओं के साथ खिलवाड़ करेगा उनसे पूरी सख्ती से सरकार निपट लेगी. हम ऐसे लोगों को न घर का छोड़ेंगे, ना घाट का. कार्रवाई ऐसी होगी कि नजीर बन जाए.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि युवाओं के रोजगार के साथ गड़बड़ी करने वाले राष्ट्रीय पाप कर रहे हैं. सरकार तकनीक का इस्तेमाल करती है तो यह लोग भी तकनीक का इस्तेमाल करने लगते हैं. अगर सही दिशा में इन लोगों ने तकनीक का इस्तेमाल किया हो तो यह खुशहाल जीवन जी रहे होते मगर इन्होंने ऐसा नहीं किया और अब यह ना घर के रहेंगे ना घाट के.

सीएम के इस बयान के बाद राजनीतिक हल्कों में और युवाओं में उस दिन की याद ताजा हो गई, जब योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा भवन में माफिया के लिए ऐसे ही कड़े शब्दों का प्रयोग किया था. सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर विधानसभा में कहा था, 'सभी माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा.'

इस बयान के बाद पूरे प्रदेश में माफिया पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई थी. पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल पांच शूटरों को एनकाउंटर में मार गिराया था. इसमें माफिया अतीक अहमद का बेटा भी शामिल था. इसके बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की भी तीन युवकों ने हत्या कर दी थी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 1,782 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन में वितरित किए.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से आप लोगों की सरकारी नौकरी शुरू हो रही है. आपसे यह उम्मीद होगी कि आप पूरी ईमानदारी से अपना काम करेंगे. जितना वक्त आपके काम के लिए तय है उतना वक्त आप देंगे. सरकारी सेवा में आम लोगों की मदद करके और पूरी संवेदना के साथ लगकर आप लोग अपने राष्ट्रीय कर्तव्य की पूर्ति भी करेंगे.

उन्होंने कहा कि नौकरी और रोजगार के लिए हमने जो प्रयास किए थे उसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं. इस प्रदेश में कोई निवेश करने नहीं आ रहा था. 10 लाख करोड़ का निवेश हाल ही में जमीन पर उतरा है. जिससे 35 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट मे हमको 40 लाख करोड़ के निवेश प्राप्त हुए थे. यूपी में एक्स्प्रेस हाइवे, सड़क, वाटर वे, एयर कनेक्टिविटी मिली है. बेहतर विद्युतीकरण किया गया है. सात वर्ष में बिना भेदभाव के 56 लाख गरीबों को मकान मिला. 1.21 लाख गांव में आजादी के बाद पहली बार बिजली आ गई.

गांव गांव में हेल्थ एंड wellness center बनाए. 75 मेडिकल कालेज बनाए. उन्होंने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी से आगे बढ़ाई. जो भी युवाओं के साथ जो खिलवाड़ करेगा उनसे पूरी सख्ती से निपटने.

फिर हम ऐसे लोगों को न घर का न घाट का छोड़ेंगे. कार्रवाई ऐसी होगी कि नज़ीर बन जाए. इस कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री एके शर्मा सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावा आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती 2024 का पेपर लीक करने वाला नीरज यादव गिरफ्तार, लखनऊ में अमन को वाट्सएप किया था पर्चा

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के सबूत मिलने के बाद सख्त कदम उठाते हुए परीक्षा रद्द कर दी थी. साथ ही छह महीने में दोबार परीक्षा कराने के निर्देश दिए थे. इस सख्त कदम के बाद सीएम योगी ने पेपर लीक करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोग भवन में आयोजित एक समारोह में कहा कि पिछले 7 वर्षों में हमने नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ाई. इसके बावजूद जो भी युवाओं के साथ खिलवाड़ करेगा उनसे पूरी सख्ती से सरकार निपट लेगी. हम ऐसे लोगों को न घर का छोड़ेंगे, ना घाट का. कार्रवाई ऐसी होगी कि नजीर बन जाए.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि युवाओं के रोजगार के साथ गड़बड़ी करने वाले राष्ट्रीय पाप कर रहे हैं. सरकार तकनीक का इस्तेमाल करती है तो यह लोग भी तकनीक का इस्तेमाल करने लगते हैं. अगर सही दिशा में इन लोगों ने तकनीक का इस्तेमाल किया हो तो यह खुशहाल जीवन जी रहे होते मगर इन्होंने ऐसा नहीं किया और अब यह ना घर के रहेंगे ना घाट के.

सीएम के इस बयान के बाद राजनीतिक हल्कों में और युवाओं में उस दिन की याद ताजा हो गई, जब योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा भवन में माफिया के लिए ऐसे ही कड़े शब्दों का प्रयोग किया था. सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर विधानसभा में कहा था, 'सभी माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा.'

इस बयान के बाद पूरे प्रदेश में माफिया पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई थी. पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल पांच शूटरों को एनकाउंटर में मार गिराया था. इसमें माफिया अतीक अहमद का बेटा भी शामिल था. इसके बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की भी तीन युवकों ने हत्या कर दी थी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 1,782 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन में वितरित किए.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से आप लोगों की सरकारी नौकरी शुरू हो रही है. आपसे यह उम्मीद होगी कि आप पूरी ईमानदारी से अपना काम करेंगे. जितना वक्त आपके काम के लिए तय है उतना वक्त आप देंगे. सरकारी सेवा में आम लोगों की मदद करके और पूरी संवेदना के साथ लगकर आप लोग अपने राष्ट्रीय कर्तव्य की पूर्ति भी करेंगे.

उन्होंने कहा कि नौकरी और रोजगार के लिए हमने जो प्रयास किए थे उसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं. इस प्रदेश में कोई निवेश करने नहीं आ रहा था. 10 लाख करोड़ का निवेश हाल ही में जमीन पर उतरा है. जिससे 35 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट मे हमको 40 लाख करोड़ के निवेश प्राप्त हुए थे. यूपी में एक्स्प्रेस हाइवे, सड़क, वाटर वे, एयर कनेक्टिविटी मिली है. बेहतर विद्युतीकरण किया गया है. सात वर्ष में बिना भेदभाव के 56 लाख गरीबों को मकान मिला. 1.21 लाख गांव में आजादी के बाद पहली बार बिजली आ गई.

गांव गांव में हेल्थ एंड wellness center बनाए. 75 मेडिकल कालेज बनाए. उन्होंने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी से आगे बढ़ाई. जो भी युवाओं के साथ जो खिलवाड़ करेगा उनसे पूरी सख्ती से निपटने.

फिर हम ऐसे लोगों को न घर का न घाट का छोड़ेंगे. कार्रवाई ऐसी होगी कि नज़ीर बन जाए. इस कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री एके शर्मा सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावा आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती 2024 का पेपर लीक करने वाला नीरज यादव गिरफ्तार, लखनऊ में अमन को वाट्सएप किया था पर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.