लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही राजनीतिक उठापटक के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में बुधवार की शाम मुलाकात की. राजपाल मुख्यमंत्री के बीच यह भेंट करीब 20 मिनट तक हुई. जिसमें मुख्य तौर पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अवगत कराया कि यूपी में विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई के आखिर में आयोजित किया जाएगा. विधानसभा सत्र के बारे में जानकारी देने के बाद उन्होंने राज्यपाल को एक पुस्तक भी भेंट की. दूसरी ओर राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मुलाकात को लेकर अलग-अलग तरह की अफवाहें उड़ रही थीं, जिनका कोई सिर पैर नहीं था. वैसे भी मुख्यमंत्री प्रत्येक माह में एक बार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में जाकर औपचारिक भेंट वार्ता जरूर करते हैं.
माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी से आज जनपद लखनऊ स्थित राजभवन में #UPCM @myogiadityanath ने शिष्टाचार भेंट की।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 17, 2024
मुख्यमंत्री जी ने उन्हें 'स्वातंत्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर द्वारा लिखित पुस्तक 'छह स्वर्णिम पृष्ठ' भेंट की।@anandibenpatel pic.twitter.com/r1XggfCerm