शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की खबरें सामने आ रही हैं. जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. वहीं, सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हिमाचल में गुंडागर्दी कर रहा है, जिसे हिमाचल की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. 5 से विधायकों को हरियाणा पुलिस और सीआरपीएफ अपने साथ ले गई है. उन्होंने हमारे विधायकों को किडनैप किया है. बीजेपी विधायकों पर दबाव बनाने की राजनीति कर रही है.
चुनाव में कांग्रेस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने का अंदेशा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को सता रहा है. जिसके लेकर सीएम सुक्खू टेंशन में हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा बीजेपी नेता बार-बार आकर वोटों की काउंटिंग रोकने की बात कर रहे हैं. बीजेपी नेता कह रहे हैं कि वोट क्यों डालने दिया. अगर आप वोट नहीं डालने देंगे तो कैसे राज्यसभा चुनावों में वोटों की गिनती शुरू होगी. मैं भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल इकाई के नेताओं से कहना चाहूंगा कि सब्र रखिए. इतना ज्यादा लोगों को दबाव में मत डालिए.
सीएम सुक्खू ने आरोप लगाया कि सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस की टीम 5 से 6 विधायकों को लेकर गई है, वो अपने परिवार के लोगों से जरूर संपर्क करेंगे. इसमें कोई घबराने की बात नहीं है. लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों रहते हैं, लेकिन विपक्ष जिस प्रकार की गुंडागर्दी हिमाचल प्रदेश में करने की कोशिश कर रहा है, उसे हिमाचल की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.
हमारे पास फुल मेजोरिटी है. जिस प्रकार का ये घिनौना और गंदा खेल भाजपा खेल रही है, वह हिमाचल की संस्कृति नहीं रही है. जिस प्रकार से भाजपा विधायकों को किडनैप करके ले जा रहे हैं, उससे खरीद फरोख्त की आशंका लग रही है. जिन गाड़ियों से विधायकों को ले जाया गया है, उसकी तस्वीर हमें मिली हैं. जिस प्रकार से विपक्ष लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश कर रहा है, उसे हिमाचल की जनता देख रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में पर्ची डालकर चुना जाएगा राज्यसभा सांसद ?, बन रहे दिलचस्प समीकरण