ETV Bharat / bharat

'उनके चक्कर में मत आइये', लालू के 'दरवाजा खुले' होने वाले बयान पर CM नीतीश का जवाब - Lalu yadav

Nitish kumar: लालू यादव के दरवाजा खुले होने के बयान से बिहार की राजनीति में खलबली मची है. बिहार में फिर खेला होने की अटकलों के बीच नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि कौन क्या बोलता है, उसके चक्कर में मत आइये. कोई भी मिलता है तो मेरी आदत नमन करते हैं. अब हमलोग एक साथ हो गए हैं, काम करते रहेंगे.

लालू के दरवाजा खुले होने वाले बयान पर नीतीश का जवाब, बोले- 'चक्कर में मत आइये, मेरी आदत है'
लालू के दरवाजा खुले होने वाले बयान पर नीतीश का जवाब, बोले- 'चक्कर में मत आइये, मेरी आदत है'
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 11:52 AM IST

Updated : Feb 17, 2024, 12:34 PM IST

लालू के दरवाजा खुले होने वाले बयान पर नीतीश का जवाब

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के दरवाजा खुले होने वाले बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है, उस पर ध्यान मत दीजिए. वहीं, तेजस्वी यादव समेत आरजेडी कोटे के मंत्रियों के विभाग की जांच करवाने के फैसले पर सीएम ने कहा कि महागठबंधन सरकार में जो गड़बड़ी हुई है, उन सबकी जांच करवायी जाएगी.

"कौन क्या बोलता है उसके चक्कर में मत आइए. हम सब एक साथ हो गए हैं, जैसे पहले थे. जो गड़बड़ी हुई है, उसकी जांच होगी. उसके साथ चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, इसलिए हमने उन्हें (आरजेडी) छोड़ दिया."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'फिर से मोदी सरकार': वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के दावे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, "इस बार NDA को पिछली बार से ज्यादा संख्या में सीटें मिलेंगी, हमें पूरा भरोसा है."

इंडिया गठबंधन में बिखराव पर क्या बोले?: नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के इंडिया गठबंधन से दूर होने पर नीतीश कुमार ने कहा, "हमने तो बहुत कोशिश की थी. हम नाम भी दूसरा दे रहे थे. यह (INDIA गठबंधन) तो वैसे भी खत्म हो गया था. हम बिहार के हित में काम करते रहेंगे."

राहुल गांधी की यात्रा पर सीएम का हमला: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमकर राहुल गांधी की यात्रा पर निशाना साधा और कहा कि सिर्फ प्रचार करने के लिए आते हैं. प्रचार करते हैं, अरे हमने जो काम किया है उसका प्रचार हम कभी भी नहीं करते हैं. लेकिन हम भी अब सोशल मीडिया पर सब कुछ डलवा देंगे. इन लोगों से कुछ होने वाला नहीं है. जनता के बीच जाते हैं कुछ से कुछ बोलते हैं.

लालू का बयान: दरअसल शुक्रवार को लालू यादव ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में वापसी को लेकर कहा था कि आएंगे तो देखेंगे. दरवाजा सबके लिए खुला रहता है. हालांकि इस दौरान उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ये भी कहा कि नीतीश ने पाला बदलकर अच्छा नहीं किया.

इसे भी पढ़ें-

'खुला ही रहता है हमारा दरवाजा' महागठबंधन में नीतीश की वापसी को लेकर लालू यादव का बड़ा बयान

'भ्रष्टाचारियों के लिए दरवाजे बंद, सपना देखना बंद कर दीजिए' लालू यादव को बीजेपी का जवाब

लालू के दरवाजा खुले होने वाले बयान पर नीतीश का जवाब

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के दरवाजा खुले होने वाले बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है, उस पर ध्यान मत दीजिए. वहीं, तेजस्वी यादव समेत आरजेडी कोटे के मंत्रियों के विभाग की जांच करवाने के फैसले पर सीएम ने कहा कि महागठबंधन सरकार में जो गड़बड़ी हुई है, उन सबकी जांच करवायी जाएगी.

"कौन क्या बोलता है उसके चक्कर में मत आइए. हम सब एक साथ हो गए हैं, जैसे पहले थे. जो गड़बड़ी हुई है, उसकी जांच होगी. उसके साथ चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, इसलिए हमने उन्हें (आरजेडी) छोड़ दिया."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'फिर से मोदी सरकार': वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के दावे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, "इस बार NDA को पिछली बार से ज्यादा संख्या में सीटें मिलेंगी, हमें पूरा भरोसा है."

इंडिया गठबंधन में बिखराव पर क्या बोले?: नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के इंडिया गठबंधन से दूर होने पर नीतीश कुमार ने कहा, "हमने तो बहुत कोशिश की थी. हम नाम भी दूसरा दे रहे थे. यह (INDIA गठबंधन) तो वैसे भी खत्म हो गया था. हम बिहार के हित में काम करते रहेंगे."

राहुल गांधी की यात्रा पर सीएम का हमला: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमकर राहुल गांधी की यात्रा पर निशाना साधा और कहा कि सिर्फ प्रचार करने के लिए आते हैं. प्रचार करते हैं, अरे हमने जो काम किया है उसका प्रचार हम कभी भी नहीं करते हैं. लेकिन हम भी अब सोशल मीडिया पर सब कुछ डलवा देंगे. इन लोगों से कुछ होने वाला नहीं है. जनता के बीच जाते हैं कुछ से कुछ बोलते हैं.

लालू का बयान: दरअसल शुक्रवार को लालू यादव ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में वापसी को लेकर कहा था कि आएंगे तो देखेंगे. दरवाजा सबके लिए खुला रहता है. हालांकि इस दौरान उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ये भी कहा कि नीतीश ने पाला बदलकर अच्छा नहीं किया.

इसे भी पढ़ें-

'खुला ही रहता है हमारा दरवाजा' महागठबंधन में नीतीश की वापसी को लेकर लालू यादव का बड़ा बयान

'भ्रष्टाचारियों के लिए दरवाजे बंद, सपना देखना बंद कर दीजिए' लालू यादव को बीजेपी का जवाब

Last Updated : Feb 17, 2024, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.