पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए नेताओं की कल पटना में बैठक बुला ली है. बैठक में एनडीए के सभी सांसद, विधायक, प्रदेश के बड़े नेता और जिला अध्यक्ष तक के नेता शामिल होंगे. आज क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे की ज्वाइन के समय मीडिया से बात करते हुए संजय झा ने इसकी जानकारी दी.
2025 के लिए बनेगी रणनीति : जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आज भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे शामिल हो गए हैं. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें सदस्यता दिलाई. पार्टी के कई नेता इस मौके पर मौजूद थे. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दावा किया कि विधानसभा उपचुनाव के चारों सीट एनडीए बड़ी मार्जिन से जीत रहा है.
''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए नेताओं की कल बैठक बुलाई है. संजय झा ने कहा कि एनडीए की विस्तारित बैठक में सभी सांसद, सभी विधायक और सभी जिला अध्यक्ष शामिल होंगे.'' 2025 विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में एकजुटता का अभियान शुरू हो रहा है.''- संजय झा, कार्यकारी अध्यक्ष, जेडीयू
एक्शन मोड में नीतीश कुमार : क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे आज जदयू में शामिल हो गए हैं. इसके लिए जदयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एनडीए की बैठक की जानकारी दी है. कहा है कि 2025 के लिए रणनीति तैयार होगी.
मुख्यमंत्री लेंगे फीडबैक : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए नेताओं की बैठक आयोजित कर एनडीए की एकजुटता का मैसेज भी देंगे. सांसद और विधायकों से फीडबैक भी मिलेंगे. उसी के हिसाब से आगे की रणनीति भी तैयार होगी.
ये भी पढ़ें-