ETV Bharat / bharat

'हम साथ-साथ हैं', PM मोदी के नामांकन में शामिल होंगे CM नीतीश - CM Nitish Kumar PM Modi

CM Nitish Kumar : वो एक अलग दौर था जब नीतीश कुमार I.N.D.I.A. गठबंधन में अग्रणी भूमा निभा रहे थे. तब पीएम मोदी से लेकर एनडीए तक पर वार कर रहे थे. हालांकि जबसे फिर वह एनडीए में शामिल हुए हैं. पीएम मोदी के प्रति अपनी वफादारी पूरी तरह दिखा रहे हैं. इसका नजारा मंगलवार को भी देखने को मिलेगा जब वह पीएम के नामांकन में शामिल होंगे.

Etv Bharat
NITISH KUMAR PM MODI (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 4:18 PM IST

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल यानी मंगलवार को बनारस में नामांकन करेंगे. इस नॉमिनेशन में देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे. ऐसे में पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

PM मोदी के नामांकन में शामिल होंगे CM नीतीश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 मई को सुबह 9:00 बजे के करीब बनारस के लिए पटना से रवाना होंगे. नॉमिनेशन में शामिल लेने के पश्चात दोपहर बाद बनारस से वापस लौट आएंगे. मतलब साफ है कि नामांकन में शामिल होकर सीएम नीतीश एक साथ कई संदेश देंगे. जहां यूपी के अपने वोटबैंक को बीजेपी के झोली में डालेंगे, वहीं पीएम मोदी के हाथ को भी मजबूत करेंगे.

नीतीश पहले भी जर्ज करा चुके हैं अपनी उपस्थिति : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई को बनारस में नॉमिनेशन करेंगे. पीएम मोदी के रोड नॉमिनेशन में एक दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे और उसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नॉमिनेशन में बनारस गए थे.

बिहार में सभाओं को संबोधित करने के बाद गए बनारस : रविवार 13 मई को पटना में रोड शो करने के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी बिहार में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में जनसभा करने पहुंचे. सभा को संबोधित करने के बाद सीधे बनारस चले गए. बनारस में आज प्रधानमंत्री का रोड शो है.

'NDA गठबंधन की एकजुटता का मैसेज' : बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में आयोजित बीजेपी के रोड शो में भी पीएम मोदी के साथ शामिल हुए थे. अब बनारस में नॉमिनेशन कार्यक्रम में भी शामिल होने जा रहे हैं. कुल मिलाकर कहें तो एक तरह से एनडीए गठबंधन की एकजुटता का मैसेज भी देंगे. वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होने उत्तर प्रदेश गए थे.

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल यानी मंगलवार को बनारस में नामांकन करेंगे. इस नॉमिनेशन में देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे. ऐसे में पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

PM मोदी के नामांकन में शामिल होंगे CM नीतीश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 मई को सुबह 9:00 बजे के करीब बनारस के लिए पटना से रवाना होंगे. नॉमिनेशन में शामिल लेने के पश्चात दोपहर बाद बनारस से वापस लौट आएंगे. मतलब साफ है कि नामांकन में शामिल होकर सीएम नीतीश एक साथ कई संदेश देंगे. जहां यूपी के अपने वोटबैंक को बीजेपी के झोली में डालेंगे, वहीं पीएम मोदी के हाथ को भी मजबूत करेंगे.

नीतीश पहले भी जर्ज करा चुके हैं अपनी उपस्थिति : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई को बनारस में नॉमिनेशन करेंगे. पीएम मोदी के रोड नॉमिनेशन में एक दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे और उसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नॉमिनेशन में बनारस गए थे.

बिहार में सभाओं को संबोधित करने के बाद गए बनारस : रविवार 13 मई को पटना में रोड शो करने के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी बिहार में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में जनसभा करने पहुंचे. सभा को संबोधित करने के बाद सीधे बनारस चले गए. बनारस में आज प्रधानमंत्री का रोड शो है.

'NDA गठबंधन की एकजुटता का मैसेज' : बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में आयोजित बीजेपी के रोड शो में भी पीएम मोदी के साथ शामिल हुए थे. अब बनारस में नॉमिनेशन कार्यक्रम में भी शामिल होने जा रहे हैं. कुल मिलाकर कहें तो एक तरह से एनडीए गठबंधन की एकजुटता का मैसेज भी देंगे. वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होने उत्तर प्रदेश गए थे.

ये भी पढ़ें :-

'क्या से क्या हो गए देखते-देखते', PM के रोड शो में नीतीश ने थामा 'कमल' तो RJD ने CM पर कसा तंज - RJD Attacks Nitish Kumar

'पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी तो हम पहना देंगे' मुजफ्फरपुर में मोदी बोले- 'ये लोग इतने डरे हुए हैं..' - PM MODI RALLY

PM मोदी ने तख्त श्रीहरमंदिर के गुरु दरबार में टेका मत्था, रोटी बनाई और लंगर में परोसा भोजन - PM MODI BIHAR VISIT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.