ETV Bharat / bharat

नीतीश ने तेजस्वी को बताया 'बच्चा', कहा- 'उसको क्या पता? बिहार का विकास हमने किया, क्रेडिट न ले' - सीएम नीतीश कुमार

Nitish Kumar On Tejashwi Yadav: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद आरजेडी नेता महागठबंधन सरकार में हुए कामों को उनके द्वारा की गई कोशिश बता रहे थे. अब सीएम नीतीश ने इस पर पलटवार किया है.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 1:09 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 3:42 PM IST

नीतीश कुमार, सीएम

पटनाः एनडीए में शामिल होने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले लोग शाम को बाहर नहीं निकलते थे. हमने बिहार में विकास किया है. पहले कुछ काम नहीं हुआ था. सब मेरा ही किया हुआ है. उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि अभी वो बच्चा है. ये लोग पब्लिसिटी में लगे हुए हैं और क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं. यह हमारे समय में हुआ है यह हमारे सात निश्चय पार्ट 2 में था.

"हमने बिहार में विकास किया है. पहले कुछ था क्या? आज सड़क बन गया है, पहले लोग पैदल चलते थे. लोग पब्लिसिटी में लगे हुए हैं. क्रेडिट लेने की कोशिश में हैं. केवल 17 महीने में बहाली हुई ये फालतू बात है. अभी वह बच्चा है. उसको क्या पता है. टीचर भर्ती को लेकर जो क्रेडिट लिया जा रहा है बिल्कुल गलत है वह मेरा विजिन था. पहले कोई पढ़ता था"- नीतीश कुमार, सीएम

राहुल यादव के बयान पर भी किया पलटवारः मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी पहलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जातिगत गणना हमारे कहने पर नीतीश कुमार ने कराई थी. उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल गलत बात है. वह क्रेडिट ले रहे हैं. हमने जातिगत गणना कराया. 2019-20 से ही हम लोग लगे हुए थे, सभी नोडल को बैठकर बातचीत की प्रधानमंत्री से भी जाकर मिले हम लोग उसे समय उन्होंने कह दिया कि हम नहीं करेंगे, लेकिन आप लोग कीजिए तो हमने ही किया एक-एक चीज हमने किया है.

लालू परिवार पर ईडी की कार्रवाई पर कही ये बातः तेजस्वी और लालू यादव पर चल रही ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह तो पहले का मामला है. उसी से संबंधित पूछताछ और कार्रवाई हो रही है. जो खबर चल रही है, मैं भी उसे देखता हूं. मुझे तो कोई बताता नहीं है कि उनके ऊपर क्या मामला है. जो आप लोग खबर चलते हैं वही देख रहे हैं.

इंडिया अलायंस छोड़ने की बताई वजहः वहीं, इंडिया अलायंस छोड़ने पर सीएम नीतीश ने कहा कि हमने गठबंधन का कुछ दूसरा नाम बताया था, लोग नहीं माने. इंडिया अलायंस में कोई काम नहीं हुआ, सीट बंटवारा भी नहीं किया गया. अब हम वहां से चले आए हैं, हमको तो केवल विकास करना है.

ये भी पढ़ेंः नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक में 4 प्रस्तावों पर मुहर, 5 फरवरी से आगे बढ़ा बजट सत्र

नीतीश कुमार, सीएम

पटनाः एनडीए में शामिल होने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले लोग शाम को बाहर नहीं निकलते थे. हमने बिहार में विकास किया है. पहले कुछ काम नहीं हुआ था. सब मेरा ही किया हुआ है. उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि अभी वो बच्चा है. ये लोग पब्लिसिटी में लगे हुए हैं और क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं. यह हमारे समय में हुआ है यह हमारे सात निश्चय पार्ट 2 में था.

"हमने बिहार में विकास किया है. पहले कुछ था क्या? आज सड़क बन गया है, पहले लोग पैदल चलते थे. लोग पब्लिसिटी में लगे हुए हैं. क्रेडिट लेने की कोशिश में हैं. केवल 17 महीने में बहाली हुई ये फालतू बात है. अभी वह बच्चा है. उसको क्या पता है. टीचर भर्ती को लेकर जो क्रेडिट लिया जा रहा है बिल्कुल गलत है वह मेरा विजिन था. पहले कोई पढ़ता था"- नीतीश कुमार, सीएम

राहुल यादव के बयान पर भी किया पलटवारः मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी पहलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जातिगत गणना हमारे कहने पर नीतीश कुमार ने कराई थी. उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल गलत बात है. वह क्रेडिट ले रहे हैं. हमने जातिगत गणना कराया. 2019-20 से ही हम लोग लगे हुए थे, सभी नोडल को बैठकर बातचीत की प्रधानमंत्री से भी जाकर मिले हम लोग उसे समय उन्होंने कह दिया कि हम नहीं करेंगे, लेकिन आप लोग कीजिए तो हमने ही किया एक-एक चीज हमने किया है.

लालू परिवार पर ईडी की कार्रवाई पर कही ये बातः तेजस्वी और लालू यादव पर चल रही ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह तो पहले का मामला है. उसी से संबंधित पूछताछ और कार्रवाई हो रही है. जो खबर चल रही है, मैं भी उसे देखता हूं. मुझे तो कोई बताता नहीं है कि उनके ऊपर क्या मामला है. जो आप लोग खबर चलते हैं वही देख रहे हैं.

इंडिया अलायंस छोड़ने की बताई वजहः वहीं, इंडिया अलायंस छोड़ने पर सीएम नीतीश ने कहा कि हमने गठबंधन का कुछ दूसरा नाम बताया था, लोग नहीं माने. इंडिया अलायंस में कोई काम नहीं हुआ, सीट बंटवारा भी नहीं किया गया. अब हम वहां से चले आए हैं, हमको तो केवल विकास करना है.

ये भी पढ़ेंः नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक में 4 प्रस्तावों पर मुहर, 5 फरवरी से आगे बढ़ा बजट सत्र

Last Updated : Jan 31, 2024, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.