ETV Bharat / bharat

सीएम हेमंत की नई स्ट्रेटजी! बहुमत साबित करने के बाद तय होंगे मंत्रियों के नाम, क्या है इसके पीछे की वजह - CM Hemant Soren strategy - CM HEMANT SOREN STRATEGY

CM Hemant Soren strategy. सीएम हेमंत सोरेन मंत्रियों के नाम की घोषणा को लेकर नई स्ट्रेटजी के तहत काम कर रहे हैं. वे पहले फ्लोर टेस्ट पास करना चाहते हैं. इसके पीछे कई वजह बताई जा रही हैं.

CM Hemant Soren strategy
ईटीवी ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 6, 2024, 7:22 AM IST

Updated : Jul 6, 2024, 8:21 AM IST

रांची: हेमंत सोरेन राज्य के 13वें मुख्यमंत्री बन गये हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब सीएम के साथ किसी दूसरे विधायक को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलायी गयी. 4 जुलाई से पहले सत्ताधारी दल के नेता खुलकर कह रहे थे कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दिन यानी 7 जुलाई को सीएम समेत मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आखिर क्यों?

दरअसल, यह फैसला एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है. हेमंत सोरेन ऐसा नहीं करते तो आने वाले दिनों में उनके सामने कई चुनौतियां खड़ी हो सकती थी. क्योंकि राजनीतिक हालात अब बदल चुके हैं. इसके पीछे की कई वजहें हैं. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती फ्लोर टेस्ट पास करने की है. वह जानते हैं कि फ्लोर टेस्ट से पहले मंत्रियों का नाम घोषित करने पर किस तरह की परिस्थितियां सामने आ सकती हैं. इसे समझने के लिए 2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम और वर्तमान में सदन के भीतर की दलगत स्थिति को समझना होगा.

2019 में विस चुनाव के बाद की दलगत स्थिति

दरअसल, सीएम पद की शपथ लेने के बाद 8 जुलाई को हेमंत सोरेन को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. दिसंबर 2019 में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद की परिस्थिति कुछ और थी. तब महागठबंधन के तहत झामुमो के 30, कांग्रेस के 16 और राजद के एक विधायक की जीत हुई थी. इस लिहाज से महागठबंधन के पास बहुमत के 41 विधायकों की तुलना में 47 विधायक थे. भाकपा माले के समर्थन से विधायकों की कुल संख्या 48 थी.

उस वक्त एनसीपी के कमलेश सिंह ने भी हेमंत सरकार को समर्थन देने की घोषणा की थी. लिहाजा, सरकार के समर्थन में कुल 49 विधायक थे. तब जेवीएम के तीन विधायकों का भी सरकार को समर्थन था. इस लिहाज से सरकार के पक्ष में कुल 52 विधायक थे. इसी दौरान जेवीएम में टूट की वजह से प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के कांग्रेस में जाने पर सरकार को कुल 51 विधायकों का समर्थन था. इसलिए उनको सरकार बनाने और चलाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई.

उसी दौर में मधुपुर, बेरमो, मांडर, डुमरी और रामगढ़ सीट के लिए अगल-अलग वजहों से उपचुनाव हुए. इसमें कांग्रेस को सिर्फ रामगढ़ सीट गंवानी पड़ी शेष जगहों पर सत्ताधारी दल कब्जा जमाने में कामयाब रहे. लेकिन हेमंत के जेल जाने के बाद झारखंड की राजनीतिक तस्वीर बदलने लगी. कई विधायकों में मंत्री बनने की चाहत हिलोरे मार रही थी. तत्कालीन चंपाई सरकार पर दबाव बढ़ रहा था.

इस दौरान आलमगीर आलम के जेल जाने के बाद खाली सीट पर कांग्रेस कोटे से इरफान अंसारी के नाम और झामुमो कोटे से बैद्यनाथ राम की जोरशोर से चर्चा होने लगी. परफॉर्मेंस के हवाले से मंत्री बादल पत्रलेख का भी पत्ता कटने की बात हुई. उनकी जगह दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव का नाम सामने आया. लेकिन इसी बीच हेमंत सोरेन को नियमित जमानत मिलने पर राजनीतिक का ऊंट अलग करवट ले बैठा. चंपाई आउट हो गये. अब हेमंत के हाथ में सत्ता की कमान है. दूसरी बार सीएम बनने पर चार साल और एक माह तक सत्ता चलाने के दौरान वह अच्छी तरह जान चुके हैं कि कौन-कौन भीतरघात कर सकता है. इसलिए वह फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं.

CM Hemant Soren strategy
सदन के भीतर दलगत स्थिति (ईटीवी भारत)

सदन के भीतर दलगत स्थिति

लोकसभा चुनाव के बाद वर्तमान में विधानसभा के भीतर की दलगत स्थिति बदल गई है. झामुमो के 30 विधायकों में से नलिन सोरेन और जोबा मांझी लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंच चुके हैं. जामा से झामुमो की विधायक रहीं सीता सोरेन इस्तीफा देकर भाजपा में आ गई हैं. वहीं भाजपा विधायक मनीष जायसवाल और ढुल्लू महतो भी लोकसभा पहुंच चुके हैं.

इस लिहाज से सदन में कुल पांच विधायक कम हो गये हैं. ऊपर से लोकसभा चुनाव के वक्त भाजपा छोड़कर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले जेपी पटेल के खिलाफ दल बदल का मामला चल रहा है. वर्तमान में सदन के भीतर विधायकों की कुल संख्या 76 है. एक मनोनीत सदस्य को जोड़ने पर संख्या 77 हो जाती है. लेकिन 76 विधायकों के आधार पर ही हेमंत सोरेन को बहुमत साबित करना है. उनको फ्लोर पर जीत के लिए 39 विधायकों की जरूरत पड़ेगी.

CM Hemant Soren strategy
सदन के भीतर दलगत स्थिति (ईटीवी भारत)

वर्तमान में सदन के भीतर विधायकों की कुल संख्या 76 है. उसमें स्पीकर को माइनस करने पर कुल 75 विधायक शेष बचते हैं. इस लिहाज से सरकार बनाने के लिए 39 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. स्पीकर को हटाने पर सदन के भीतर सत्ताधारी दल के पास कुल 45 विधायक बचेंगे. लेकिन लोबिन हेंब्रम और चमरा लिंडा के लोकसभा चुनाव के दौरान बागी तेवर से जोड़-घटाव का खेल दिलचस्प हो सकता है. साथ ही चंपाई सोरेन की अचानक हुई विदाई की आड़ में भी संभावित नाराजगी से इनकार नहीं किया जा सकता.

CM Hemant Soren strategy
सदन के भीतर दलगत स्थिति (ईटीवी भारत)

विपक्ष की स्थिति

हालांकि संख्या बल के लिहाज से विपक्ष बेहद कमजोर स्थिति में है. क्योंकि भाजपा के सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो लंबे समय से अस्पताल में हैं. ऐसे में विपक्ष कोई खेल कर सकता है, इसकी गुंजाईश न के बराबर है. फिर भी हेमंत सोरेन कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं. लिहाजा, विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि फ्लोर टेस्ट पर विजय हासिल करने के बाद ही विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलायी जाएगी. सूत्र यह भी बता रहे हैं कि मंत्रियों की लिस्ट तैयार हो चुकी है. इसी वजह से 7 जुलाई को सीएम के साथ अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण का प्लान टाल दिया गया. अब 9 जुलाई को कैबिनेट गठन की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि, सत्ताधारी दल के नेताओं के पास इस सवाल का जवाब नहीं है.

यह भी पढ़ें:

शपथ के बाद अग्निपथ! 08 जुलाई को विशेष सत्र में होगा हेमंत सरकार का फ्लोर टेस्ट - Floor test

8 जुलाई के बाद हेमंत कैबिनेट विस्तार की उम्मीद! झामुमो ने कहा- महागठबंधन के अन्य दलों से रायशुमारी जरूरी - Hemant cabinet

सीएम बनने के बाद पुराने अंदाज में दिखे हेमंत, पत्नी कल्पना संग पहुंचे प्रोजेक्ट भवन, जरूरी फाइलों का किया निपटारा - CM Hemant Soren

रांची: हेमंत सोरेन राज्य के 13वें मुख्यमंत्री बन गये हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब सीएम के साथ किसी दूसरे विधायक को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलायी गयी. 4 जुलाई से पहले सत्ताधारी दल के नेता खुलकर कह रहे थे कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दिन यानी 7 जुलाई को सीएम समेत मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आखिर क्यों?

दरअसल, यह फैसला एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है. हेमंत सोरेन ऐसा नहीं करते तो आने वाले दिनों में उनके सामने कई चुनौतियां खड़ी हो सकती थी. क्योंकि राजनीतिक हालात अब बदल चुके हैं. इसके पीछे की कई वजहें हैं. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती फ्लोर टेस्ट पास करने की है. वह जानते हैं कि फ्लोर टेस्ट से पहले मंत्रियों का नाम घोषित करने पर किस तरह की परिस्थितियां सामने आ सकती हैं. इसे समझने के लिए 2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम और वर्तमान में सदन के भीतर की दलगत स्थिति को समझना होगा.

2019 में विस चुनाव के बाद की दलगत स्थिति

दरअसल, सीएम पद की शपथ लेने के बाद 8 जुलाई को हेमंत सोरेन को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. दिसंबर 2019 में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद की परिस्थिति कुछ और थी. तब महागठबंधन के तहत झामुमो के 30, कांग्रेस के 16 और राजद के एक विधायक की जीत हुई थी. इस लिहाज से महागठबंधन के पास बहुमत के 41 विधायकों की तुलना में 47 विधायक थे. भाकपा माले के समर्थन से विधायकों की कुल संख्या 48 थी.

उस वक्त एनसीपी के कमलेश सिंह ने भी हेमंत सरकार को समर्थन देने की घोषणा की थी. लिहाजा, सरकार के समर्थन में कुल 49 विधायक थे. तब जेवीएम के तीन विधायकों का भी सरकार को समर्थन था. इस लिहाज से सरकार के पक्ष में कुल 52 विधायक थे. इसी दौरान जेवीएम में टूट की वजह से प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के कांग्रेस में जाने पर सरकार को कुल 51 विधायकों का समर्थन था. इसलिए उनको सरकार बनाने और चलाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई.

उसी दौर में मधुपुर, बेरमो, मांडर, डुमरी और रामगढ़ सीट के लिए अगल-अलग वजहों से उपचुनाव हुए. इसमें कांग्रेस को सिर्फ रामगढ़ सीट गंवानी पड़ी शेष जगहों पर सत्ताधारी दल कब्जा जमाने में कामयाब रहे. लेकिन हेमंत के जेल जाने के बाद झारखंड की राजनीतिक तस्वीर बदलने लगी. कई विधायकों में मंत्री बनने की चाहत हिलोरे मार रही थी. तत्कालीन चंपाई सरकार पर दबाव बढ़ रहा था.

इस दौरान आलमगीर आलम के जेल जाने के बाद खाली सीट पर कांग्रेस कोटे से इरफान अंसारी के नाम और झामुमो कोटे से बैद्यनाथ राम की जोरशोर से चर्चा होने लगी. परफॉर्मेंस के हवाले से मंत्री बादल पत्रलेख का भी पत्ता कटने की बात हुई. उनकी जगह दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव का नाम सामने आया. लेकिन इसी बीच हेमंत सोरेन को नियमित जमानत मिलने पर राजनीतिक का ऊंट अलग करवट ले बैठा. चंपाई आउट हो गये. अब हेमंत के हाथ में सत्ता की कमान है. दूसरी बार सीएम बनने पर चार साल और एक माह तक सत्ता चलाने के दौरान वह अच्छी तरह जान चुके हैं कि कौन-कौन भीतरघात कर सकता है. इसलिए वह फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं.

CM Hemant Soren strategy
सदन के भीतर दलगत स्थिति (ईटीवी भारत)

सदन के भीतर दलगत स्थिति

लोकसभा चुनाव के बाद वर्तमान में विधानसभा के भीतर की दलगत स्थिति बदल गई है. झामुमो के 30 विधायकों में से नलिन सोरेन और जोबा मांझी लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंच चुके हैं. जामा से झामुमो की विधायक रहीं सीता सोरेन इस्तीफा देकर भाजपा में आ गई हैं. वहीं भाजपा विधायक मनीष जायसवाल और ढुल्लू महतो भी लोकसभा पहुंच चुके हैं.

इस लिहाज से सदन में कुल पांच विधायक कम हो गये हैं. ऊपर से लोकसभा चुनाव के वक्त भाजपा छोड़कर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले जेपी पटेल के खिलाफ दल बदल का मामला चल रहा है. वर्तमान में सदन के भीतर विधायकों की कुल संख्या 76 है. एक मनोनीत सदस्य को जोड़ने पर संख्या 77 हो जाती है. लेकिन 76 विधायकों के आधार पर ही हेमंत सोरेन को बहुमत साबित करना है. उनको फ्लोर पर जीत के लिए 39 विधायकों की जरूरत पड़ेगी.

CM Hemant Soren strategy
सदन के भीतर दलगत स्थिति (ईटीवी भारत)

वर्तमान में सदन के भीतर विधायकों की कुल संख्या 76 है. उसमें स्पीकर को माइनस करने पर कुल 75 विधायक शेष बचते हैं. इस लिहाज से सरकार बनाने के लिए 39 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. स्पीकर को हटाने पर सदन के भीतर सत्ताधारी दल के पास कुल 45 विधायक बचेंगे. लेकिन लोबिन हेंब्रम और चमरा लिंडा के लोकसभा चुनाव के दौरान बागी तेवर से जोड़-घटाव का खेल दिलचस्प हो सकता है. साथ ही चंपाई सोरेन की अचानक हुई विदाई की आड़ में भी संभावित नाराजगी से इनकार नहीं किया जा सकता.

CM Hemant Soren strategy
सदन के भीतर दलगत स्थिति (ईटीवी भारत)

विपक्ष की स्थिति

हालांकि संख्या बल के लिहाज से विपक्ष बेहद कमजोर स्थिति में है. क्योंकि भाजपा के सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो लंबे समय से अस्पताल में हैं. ऐसे में विपक्ष कोई खेल कर सकता है, इसकी गुंजाईश न के बराबर है. फिर भी हेमंत सोरेन कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं. लिहाजा, विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि फ्लोर टेस्ट पर विजय हासिल करने के बाद ही विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलायी जाएगी. सूत्र यह भी बता रहे हैं कि मंत्रियों की लिस्ट तैयार हो चुकी है. इसी वजह से 7 जुलाई को सीएम के साथ अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण का प्लान टाल दिया गया. अब 9 जुलाई को कैबिनेट गठन की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि, सत्ताधारी दल के नेताओं के पास इस सवाल का जवाब नहीं है.

यह भी पढ़ें:

शपथ के बाद अग्निपथ! 08 जुलाई को विशेष सत्र में होगा हेमंत सरकार का फ्लोर टेस्ट - Floor test

8 जुलाई के बाद हेमंत कैबिनेट विस्तार की उम्मीद! झामुमो ने कहा- महागठबंधन के अन्य दलों से रायशुमारी जरूरी - Hemant cabinet

सीएम बनने के बाद पुराने अंदाज में दिखे हेमंत, पत्नी कल्पना संग पहुंचे प्रोजेक्ट भवन, जरूरी फाइलों का किया निपटारा - CM Hemant Soren

Last Updated : Jul 6, 2024, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.