ETV Bharat / bharat

नये गेटअप में सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना संग मां बगलामुखी मंदिर में नवाया शीश - HEMANT IN NEW GETUP

CM Hemant Soren. जेल से बाहर निकलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन बदले-बदले नजर आ रहे हैं. उनका झुकाव अध्यात्म की ओर हो गया है. सीएम हेमंत लगातार मंदिरों में पहुंचकर पूजा-पाठ कर रहे हैं. इस कड़ी में एक बार फिर पत्नी कल्पना सोरेन संग सीएम हेमंत रांची के मां बगलामुखी मंदिर पहुंचकर शीश नवाया.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 5, 2024, 4:53 PM IST

HEMANT IN NEW GETUP
रांची के बगलामुखी मंदिर में पूजा करते सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

रांचीः 28 जून को नियमित जमानत पर जेल से बाहर निकलने और 4 जुलाई को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन एक अलग तेवर में नजर आ रहे हैं. एक तरफ साजिश के तहत झूठे केस में पांच माह तक जेल में रखने का आरोप लगाकर भाजपा को घेर रहे हैं, तो दूसरी तरफ आध्यात्मिक रंग में भी रंगे दिख रहे हैं.

पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने मां बगलामुखी की पूजा की

5 जुलाई की सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ महात्मा गांधी रोड यानी मेन रोड से लगे चर्च रोड स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने विधि-विधान के साथ देवी की पूजा की. इस दौरान उनके साथ गांडेय से उपचुनाव जीतकर विधायक बनीं उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों के लिए सुख-शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना की.

इससे पहले 4 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने वीर शहीद सिदो-कान्हू और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. फिर प्रोजेक्ट भवन में महत्वपूर्ण फाइलों को निपटाने के बाद अपने आवास स्थित भोलेनाथ और भगवान महावीर की पूजा की थी. उस वक्त भी उनकी पत्नी उनके साथ थीं.

अलग गेटअप में नजर आ रहे हेमंत सोरेन

खास बात यह है कि हेमंत सोरेन अब अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं. उनकी मूंछें और दाढ़ी बढ़ी हुई है. वह सफेद कुर्ता-पैजामा के साथ कंधे पर गमछा लेकर घूम रहे हैं. इसी परिधान में उन्होंने मुख्यमंत्री पद की भी शपथ ली थी.दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी शिबू सोरेन हमेशा इसी गेटअप में नजर आते रहे हैं. लिहाजा हेमंत सोरेन के इस नए तेवर के मायने क्या हैं यह समझा जा सकता है.

विपरित हालत में कल्पना सोरेन ने बनाई अपनी पहचान

एक और गैर करने वाली बात ये है कि 2019 के चुनाव के बाद जब हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली थी, तब निजी दौरे पर ही उनकी पत्नी कल्पना सोरेन नजर आतीं थी. अब दोनों साथ-साथ दिख रहे हैं. इसकी वजह भी है. क्योंकि हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ने भी पार्टी की कमान संभाल रखी थी. वह स्टार प्रचारक बनकर उभरीं. विपरित हालात में अपनी पहचान बनायी और गांडेय उपचुनाव भी जीतने में सफल रहीं.

ये भी पढ़ें-

सीएम बनने के बाद पुराने अंदाज में दिखे हेमंत, पत्नी कल्पना संग पहुंचे प्रोजेक्ट भवन, जरूरी फाइलों का किया निपटारा - CM Hemant Soren

सत्ता परिवर्तन की पहली झलक, सीनियर आईएएस अविनाश कुमार को मिली एक और जिम्मेदारी, मेन स्ट्रीम में लौटे सुनील कुमार श्रीवास्तव - Senior IAS Avinash Kumar

झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन, समय कम चुनौतियां ज्यादा! - Hemant Soren Oath

रांचीः 28 जून को नियमित जमानत पर जेल से बाहर निकलने और 4 जुलाई को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन एक अलग तेवर में नजर आ रहे हैं. एक तरफ साजिश के तहत झूठे केस में पांच माह तक जेल में रखने का आरोप लगाकर भाजपा को घेर रहे हैं, तो दूसरी तरफ आध्यात्मिक रंग में भी रंगे दिख रहे हैं.

पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने मां बगलामुखी की पूजा की

5 जुलाई की सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ महात्मा गांधी रोड यानी मेन रोड से लगे चर्च रोड स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने विधि-विधान के साथ देवी की पूजा की. इस दौरान उनके साथ गांडेय से उपचुनाव जीतकर विधायक बनीं उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों के लिए सुख-शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना की.

इससे पहले 4 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने वीर शहीद सिदो-कान्हू और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. फिर प्रोजेक्ट भवन में महत्वपूर्ण फाइलों को निपटाने के बाद अपने आवास स्थित भोलेनाथ और भगवान महावीर की पूजा की थी. उस वक्त भी उनकी पत्नी उनके साथ थीं.

अलग गेटअप में नजर आ रहे हेमंत सोरेन

खास बात यह है कि हेमंत सोरेन अब अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं. उनकी मूंछें और दाढ़ी बढ़ी हुई है. वह सफेद कुर्ता-पैजामा के साथ कंधे पर गमछा लेकर घूम रहे हैं. इसी परिधान में उन्होंने मुख्यमंत्री पद की भी शपथ ली थी.दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी शिबू सोरेन हमेशा इसी गेटअप में नजर आते रहे हैं. लिहाजा हेमंत सोरेन के इस नए तेवर के मायने क्या हैं यह समझा जा सकता है.

विपरित हालत में कल्पना सोरेन ने बनाई अपनी पहचान

एक और गैर करने वाली बात ये है कि 2019 के चुनाव के बाद जब हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली थी, तब निजी दौरे पर ही उनकी पत्नी कल्पना सोरेन नजर आतीं थी. अब दोनों साथ-साथ दिख रहे हैं. इसकी वजह भी है. क्योंकि हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ने भी पार्टी की कमान संभाल रखी थी. वह स्टार प्रचारक बनकर उभरीं. विपरित हालात में अपनी पहचान बनायी और गांडेय उपचुनाव भी जीतने में सफल रहीं.

ये भी पढ़ें-

सीएम बनने के बाद पुराने अंदाज में दिखे हेमंत, पत्नी कल्पना संग पहुंचे प्रोजेक्ट भवन, जरूरी फाइलों का किया निपटारा - CM Hemant Soren

सत्ता परिवर्तन की पहली झलक, सीनियर आईएएस अविनाश कुमार को मिली एक और जिम्मेदारी, मेन स्ट्रीम में लौटे सुनील कुमार श्रीवास्तव - Senior IAS Avinash Kumar

झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन, समय कम चुनौतियां ज्यादा! - Hemant Soren Oath

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.