हरिद्वार (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने पतंजलि में आयोजित दो दिवसीय युवा धर्म संसद में भाग लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला युग युवाओं का है. आने वाली चुनौतियों से निपटने और भारत को विकसित देश बनाने में जो भविष्य में विभिन्न कार्यं होने हैं, उसमें युवाओं की विशेष भूमिका रहने वाली है.
हरिद्वार में युवा धर्म संसद शुरू: सीएम धामी ने कहा कि इस प्रकार की धर्म संसद के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा मिल सकती है. वहीं प्रदेश में वर्षा के कारण हुई क्षति पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्षा का समय उत्तराखंड के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. कई जगह भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हुए हैं. कई जगह अन्य आपदाओं के सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए सभी विभागों को अलर्ट किया गया है. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा जाए, ताकि वहां रेस्क्यू अभियान चलाए जा सके.
युवाओं के करियर से साथ चरित्र निर्माण पर जोर: इस दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि इस युवा धर्म संसद का उद्देश्य युवाओं का करियर के साथ चरित्र निर्माण करना है. साथ ही समाज निर्माण करने वाली भारत की युवा पीढ़ी संस्कारी हो. सब भारत के युवा इस एहसास के साथ भारत को विश्व में बढ़ाने में लगें कि वह राम और कृष्ण के वंशज हैं. यदि यह सब विचार हमारे युवाओं में आ जाएंगे, तो मुझे यकीन है कि 2047 से पहले ही भारत विश्व गुरु बन जाएगा. मुझे यकीन है कि इस धर्म संसद से युवा जागृत होंगे.
इसलिए आयोजित होती है युवा धर्म संसद: युवा धर्म संसद स्वामी विवेकानन्द के शिकागो धर्म सम्मेलन में दिये गये उद्बोधन की याद में की जाती है. हरिद्वार में आयोजित युवा धर्म संसद में देश भर के 24 राज्यों से शिक्षार्थी, शिक्षक, शिक्षाविद, मनीषी, संत, सामाजिक चिंतक आए हुए हैं. यह दो दिवसीय युवा धर्म संसद हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित की गई है. इस दौरान हरिद्वार आयोजन स्थल पर लघु भारत का स्वरूप देखने को मिल रहा है. Swami Vivekananda Swami Vivekananda's message