ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को ऋषिकेश में रैली, सीएम धामी ने तैयारियों का लिया जायजा - PM Modi Rishikesh rally - PM MODI RISHIKESH RALLY

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ऋषिकेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 10, 2024, 2:11 PM IST

ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार 11 अप्रैल गुरुवार को ऋषिकेश में होने वाली रैली की तैयारियों में बीजेपी कार्यकर्ता जोरशोर से जुटे हुए हैं. रैली से एक दिन पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ऋषिकेश पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. रैली स्थल पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और ऋषिकेश मेयर अनिता ममगईं भी मौजूद रहीं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लेकर उनको शाम तक सभी इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए. सीएम पुष्कर सिंह धामी की तरफ से साफ किया गया है कि पीएम मोदी की सुरक्षा-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाए.

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 अप्रैल को होने वाली जनसभा के लिए राज्य के लोगों में उत्साह है. इस जनसभा में जो अपार भीड़ आएगी, वह ऐतिहासिक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जनसभा से केवल हरिद्वार, टिहरी और गढ़वाल सीट ही नहीं बल्कि पांचों सीट पर भाजपा जीत का इतिहास रचेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड में दूसरा चुनावी दौरा है. इससे पहले पीएम मोदी ने दो अप्रैल को कुमाऊं से रुद्रपुर से चुनावी रैली का शंखनाद किया था. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है, जिसका चुनाव परिणाम 4 जून को आएगा.

पढ़ें--

हरीश रावत ने QR कोड से बेटे के चुनाव प्रचार के लिए मांगा चंदा, बोले- संघर्ष का साथी हूं मदद करें मान रखें

ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार 11 अप्रैल गुरुवार को ऋषिकेश में होने वाली रैली की तैयारियों में बीजेपी कार्यकर्ता जोरशोर से जुटे हुए हैं. रैली से एक दिन पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ऋषिकेश पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. रैली स्थल पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और ऋषिकेश मेयर अनिता ममगईं भी मौजूद रहीं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लेकर उनको शाम तक सभी इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए. सीएम पुष्कर सिंह धामी की तरफ से साफ किया गया है कि पीएम मोदी की सुरक्षा-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाए.

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 अप्रैल को होने वाली जनसभा के लिए राज्य के लोगों में उत्साह है. इस जनसभा में जो अपार भीड़ आएगी, वह ऐतिहासिक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जनसभा से केवल हरिद्वार, टिहरी और गढ़वाल सीट ही नहीं बल्कि पांचों सीट पर भाजपा जीत का इतिहास रचेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड में दूसरा चुनावी दौरा है. इससे पहले पीएम मोदी ने दो अप्रैल को कुमाऊं से रुद्रपुर से चुनावी रैली का शंखनाद किया था. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है, जिसका चुनाव परिणाम 4 जून को आएगा.

पढ़ें--

हरीश रावत ने QR कोड से बेटे के चुनाव प्रचार के लिए मांगा चंदा, बोले- संघर्ष का साथी हूं मदद करें मान रखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.