पाकुड़: भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी पश्चिम बंगाल होते हुए झारखंड के पाकुड़ जिले में पहुंचे चुके हैं. पश्चिम बंगाल के राजग्राम से सटे पाकुड़ की सीमा पत्थरघट्टा में राहुल गांधी का स्वागत कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया. कार्यकर्ता जगह-जगह गीत संगीत के जरिये राहुल गांधी का स्वागत करते दिखे.
झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बीच राष्ट्रीय झंडे का आदान प्रदान किया गया. उसके बाद राहुल गांधी नसीपुर में आयोजित जनसभा स्थल पहुंचे. जनसभा स्थल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, राज्य के नव मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, सांसद विजय हांसदा सहित कई नेता ने राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया.
लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इतनी ऊर्जा, इतनी शक्ति, इतनी मोहब्बत आपने हमारी यात्रा में डाली जिसके लिए आप सभी को धन्यवाद. राहुल गांधी ने कहा कि हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक शुरू की. उन्होने कहा कि बीजेपी के लोगों ने देश में नफरत और हिंसा फैला रखी है उसके खिलाफ खड़ा होना और उनकी विचारधारा के सामने हमारी विचारधारा मोहब्बत की विचारधारा, भाईचारे की विचारधारा रखने की थी.
पाकुड़ में राहुल गांधी ने कहा कि नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है. इसलिए इस यात्रा में हमने न्याय शब्द को जोड़ा. पिछले साल काफी लोगों ने हमें कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर आप चल लिए बंगाल, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा इन प्रदेशों का क्या होगा. बहुत सारे लोगों ने कहा की आपको दूसरी यात्रा भी करनी चाहिए.
राहुल ने कहा कि कहा कि लोगों का विचार था कि झारखंड, बंगाल, ओडिशा और बाकी राज्य में से भी निकालना चाहिए तो इसलिए हमने दूसरी भारत जोड़ो यात्रा शुरू की. उन्होने कहा कि हिंदुस्तान में आज करोड़ों लोगों के साथ अन्याय हो रहा है, यहां पर हजारों युवा है आप चाहे भी तो नरेंद्र मोदी के हिंदुस्तान में आपको रोजगार नहीं मिल सकता है, क्योंकि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की और जो छोटे व्यापारी है स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस जो चलाते हैं उनको नोटबंदी से जीएसटी से उनको खत्म कर दिया. हमारे रोजगार की रीड की हड्डी को नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी ने तोड़ दिया. इसका नतीजा यह है कि हिंदुस्तान में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं कि युवाओं को रोजगार न मिले और हिंदुस्तान के दो तीन चार अरबपति इस देश का पूरा का पूरा धन उठा कर ले जाएं. यही वजह है कि उन्होंने आर्थिक अन्याय, सामाजिक अन्याय, किसानों के खिलाफ अन्याय, आदिवासियों के खिलाफ अन्याय इन चीजों के बारे में हम यात्रा में आपसी बातचीत करना चाहते हैं. आपके दिल में जो है जो आपका दर्द है इस यात्रा के माध्यम से हम देश के सामने इसको रखना चाहते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम आपके बीच आएंगे आपसे बातचीत करेंगे युवाओं से किसानों से मजदूरों से आदिवासी भाइयों बहनों से घंटों बैठकर सुनेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि हम आपके मन की बात सुनना चाहते हैं, आपकी मन की बात समझाना चाहते हैं. हम अपनी मन की बात अपने सामने नहीं रखने आए हैं. उन्होने कहा कि आने आने वाले दिनों में आप हमारे साथ चलिए और जैसे मैंने कहा आपने जो वोट डालकर जो सरकार चुनी थी, उस सरकार को भाजपा ने चोरी करने की कोशिश की, उसको तोड़ने की कोशिश की, और मैं खुशी से कह रहा हूं कि उनकी जो साजिश थी उनके खिलाफ हम सब खड़े हो गए. आज यहां हमारे चीफ मिनिस्टर साहब मौजूद हैं. राहुल गांधी ने कहा कि एजेंसीज के माध्यम से जितना दबाव डालने की कोशिश कर रहे है हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.
मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, विधायक प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शाहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, ज्योति सिंह, प्रदीप कुमार बालमुचू, सुखदेव भगत, तनवीर आलम, मानस सिन्हा, बरकातुल्ला खान, श्रीकुमार सरकार, अभिजीत राज, अमीर हासमी, गुंजन सिंह, मनी शंकर, मंजूर अंसारी सहित दर्जनों नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:
विपक्षी एकता दिखाने की कवायद, कांग्रेस ने राहुल की यात्रा में यूपी के सहयोगियों को किया आमंत्रित