नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर इलाके में गुरुवार शाम पेंट फैक्ट्री में आग लगने की घटना में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह लोग घायल हो गए. इसपर सीएम अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने मुआवजे की घोषणा की है. मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए और मामूली घायलों को 20 हजार रुपए. नुकसान की भरपाई के लिए पॉलिसी के अनुसार आंकलन किया जाएगा.
इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को मृतकों के परिवार से मुलाकात करेंगे. वहीं पुलिस ने फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि मरने वाले लोगों में 10 पुरुष और एक महिला है. फैक्ट्री मालिक का नाम अखिल जैन बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अब भी कई लोग लापता हैं, जिनका परिवार घटनास्थल और पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रहा है. इसलिए कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. यह भी सामने आया है कि इस अवैध फैक्ट्री की लोग पहले भी शिकायत कर चुके थे. वहीं लोगों की जान बचाने वाला एक पुलिसकर्मी सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है.
मंत्री ने जताया दुख: घटना पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल ने भी दुख जताया है. विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं. जो भी संभव सहायता होगी उन्हें दी जाएगी. इस मामले के जांच के आदेश देने को लेकर गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री जायजा लेने के बाद इसपर निर्णय लेंगे. इस तरह की घटना बहुत ही दुखद है.
पुलिस पर बड़ा आरोप: वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने दिल्ली सरकार और पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना पुलिस की मिली भगत के इस तरह का काम इलाके में हो ही नहीं सकता. दिल्ली सरकार मृतक और घायलों के परिजनों के लिए उचित मुआवजे और उनके रहने खाने का इंतजाम करे. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री को लेकर एसएचओ को शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. अगर इसमें किसी और की भी संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
कई किलोमीटर तक देखा गया गुबार: लोगों ने बताया कि घटना के दौरान धुंए का गुबार कई किलोमीटर कर देखा गया. आग क चपेट में पास ही स्थित नशामुक्ति केंद्र और आसपास की दुकानों सहित कई वाहन भी आ गए. आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग ने काफी देर तक कूलिंग का काम किया और सर्च ऑपरेशन भी चलाया, जिसके बाद लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ा. गौरतलब है कि गुरुवार शाम करीब पांच अलीपुर में स्थित पेंट की फैक्र्टी (जिसे गोदाम के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता था) में भीषण आग लग गई थी. फैक्ट्री के बाद आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. पहले इसकी चपेट में आने से छह लोगों की मौत की बात सामने आई थी, जिसकी संख्या बाद में बढ़कर 11 हो गई.
घायल और हादसे में मारे गए लोगों को उचित मुआवजा दे दिल्ली सरकार- वीरेंद्र सचदेवा
इससे पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने हादसे में मारे गए और घायल लोगों के लिए दिल्ली सरकार से उचित मुआवजे की मांग की. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस तरह के हादसों के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. यदि लोगों की शिकायत पर समय पर कार्रवाई की गई होती तो यह हादसा नहीं होता. दिल्ली सरकार अब इन लोगों के साथ राजनीति कर उनके साथ खेल कर रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के अलीपुर अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 11 लोगों की मौत, चार घायल