ETV Bharat / bharat

प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में आयुष कल्याण केंद्र का किया उद्घाटन - आयुष कल्याण केंद्र

CJI DY Chandrachud : प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में आयुष कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं आयुर्वेद और समग्र जीव शैली का प्रवर्तक हूं. पढ़िए पूरी खबर...

Chief Justice Chandrachud inaugurates Ayush Welfare Center in Supreme Court
प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में आयुष कल्याण केंद्र का किया उद्घाटन
author img

By PTI

Published : Feb 22, 2024, 9:04 PM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों और कर्मियों के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक कल्याण एवं उनके संपूर्ण स्वास्थ्य के संवर्धन के वास्ते शीर्ष अदालत परिसर में गुरुवार को एक अत्याधुनिक 'आयुष कल्याण केंद्र' का उद्घाटन किया गया. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के साथ इस केंद्र का उद्घाटन किया.

आयुष तथा बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और आयुष राज्यमंत्री डॉ. मंजूपारा महेंद्रभाई इस दौरान मौजूद थे. इस मौके पर, आयुष केंद्र के संचालन और वहां विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर उच्चतम न्यायालय एवं अखिल भारतीय आयर्वेद संस्थान (एआईआईए) के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी किए गए.

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने अपने संबोधन में कहा , 'मेरे लिए, यह संतोषजनक पल है. जब से मैंने प्रधान न्यायाधीश का पदभार संभाला है तब से मैं इस दिशा में काम कर रहा हूं. मैं आयुर्वेद और समग्र जीवन शैली का प्रवर्तक हूं.' उन्होंने कहा, 'हमारे यहां 2000 से अधिक कर्मी हैं और हमें न केवल न्यायाधीशों एवं उनके परिवार के सदस्यों बल्कि कर्मियों के लिए भी संपूर्ण जीवन पद्धति पर ध्यान देना चाहिए. मैं अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के सभी चिकित्सकों का बहुत आभारी हूं.' यह कल्याण केंद्र आयुष मंत्रालय के एआईआईए के साथ मिलकर उच्चतम न्यायालय द्वारा की गयी पहल है.

ये भी पढ़ें - CJI ने NCR में ट्रैफिक जाम का लिया संज्ञान, कहा- वकीलों के साथ सहयोग करेंगे

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों और कर्मियों के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक कल्याण एवं उनके संपूर्ण स्वास्थ्य के संवर्धन के वास्ते शीर्ष अदालत परिसर में गुरुवार को एक अत्याधुनिक 'आयुष कल्याण केंद्र' का उद्घाटन किया गया. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के साथ इस केंद्र का उद्घाटन किया.

आयुष तथा बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और आयुष राज्यमंत्री डॉ. मंजूपारा महेंद्रभाई इस दौरान मौजूद थे. इस मौके पर, आयुष केंद्र के संचालन और वहां विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर उच्चतम न्यायालय एवं अखिल भारतीय आयर्वेद संस्थान (एआईआईए) के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी किए गए.

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने अपने संबोधन में कहा , 'मेरे लिए, यह संतोषजनक पल है. जब से मैंने प्रधान न्यायाधीश का पदभार संभाला है तब से मैं इस दिशा में काम कर रहा हूं. मैं आयुर्वेद और समग्र जीवन शैली का प्रवर्तक हूं.' उन्होंने कहा, 'हमारे यहां 2000 से अधिक कर्मी हैं और हमें न केवल न्यायाधीशों एवं उनके परिवार के सदस्यों बल्कि कर्मियों के लिए भी संपूर्ण जीवन पद्धति पर ध्यान देना चाहिए. मैं अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के सभी चिकित्सकों का बहुत आभारी हूं.' यह कल्याण केंद्र आयुष मंत्रालय के एआईआईए के साथ मिलकर उच्चतम न्यायालय द्वारा की गयी पहल है.

ये भी पढ़ें - CJI ने NCR में ट्रैफिक जाम का लिया संज्ञान, कहा- वकीलों के साथ सहयोग करेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.