श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) विंग ने शनिवार को अनंतनाग में जिला जेल केहरीबल मट्टन और जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के दो गांवों में छापेमारी की. एक अधिकारी ने बताया कि सीआईके की टीमें अनंतनाग स्थित जिला जेल मट्टन में जिला जेल के विभिन्न ब्लॉकों, बैरकों में तलाशी लेने पहुंचीं.
यह तलाशी अभियान आतंकवाद से संबंधित एक मामले की चल रही जांच का हिस्सा बताया जा रहा है. इसमें जांच के दौरान जिला जेल परिसर के अंदर तकनीकी हस्ताक्षर पाए गए थे. एक अधिकारी के अनुसार, सीआईके की टीमें इसी तरह की छापेमारी के लिए कुलगाम जिले के सोनीगाम और चावलगाम इलाकों में भी पहुंची.
छापे की योजना और संचालन सक्षम न्यायालय से प्राप्त तलाशी वारंट के आधार पर किया गया है. यह छापेमारी कुलगाम पुलिस द्वारा दक्षिण कश्मीर जिले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (UAPA) की धारा 25 के तहत एक मंजिला मकान को कुर्क करने के एक दिन बाद हुई है. एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, फ्रिसल क्षेत्र के चेनिगाम निवासी मुश्ताक अहमद भट के नाम पर पंजीकृत संपत्ति 10 मरला जमीन पर फैली हुई है. यह जब्ती पुलिस स्टेशन यारीपोरा में दर्ज एफआईआर संख्या 53/2024 के तहत की गई और विधिवत गठित पुलिस टीम और कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की गई.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: NIA की ठाणे और अमरावती में छापेमारी, दो युवक हिरासत में लिए गए