ETV Bharat / bharat

युवक को अगवा करने आए बदमाशों से भिड़ी पुलिस, 6 गिरफ्तार, वीडियो वायरल - Big action of Churu police

Police Clashed With Miscreants, चूरू के बीदासर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को बदमाशों की पुलिस से भिड़त गई. इस दौरान पुलिस ने एक युवक का अपहरण करने आए आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस और बदमाशों के बीच मचे घमासान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Police Clashed With Miscreants
Police Clashed With Miscreants
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 28, 2024, 6:30 PM IST

युवक को अगवा करने आए बदमाशों से भिड़ी चूरू पुलिस

चूरू. जिले में पुलिस का बदमाशों से भिड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना शनिवार देर रात की है. वायरल वीडियो जिले के बीदासर थाना क्षेत्र का है और इस वीडियो को चूरू पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. दरअसल, शनिवार देर रात को गोल्ड तस्करी के मामले में एक युवक के अपहरण का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

डीएसपी प्रहलाद राय ने बताया कि यह कार्रवाई जिला एसपी जय यादव के निर्देशन में बीदासर थाना पुलिस की ओर से की गई. कुछ बदमाशों ने गोल्ड तस्करी के एक मामले में गड़बड़ी करने वाले हैंडलर के अपहरण करने का प्लान बनाया था. इसके लिए बड़े तस्कर उसका अपहरण करने के लिए लग्जरी कार में सवार होकर आए थे, लेकिन ऐन वक्त पर बीदासर पुलिस को इसकी भनक लग गई. वहीं, पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें - रोहित गोदारा गैंग के दो गुर्गों सहित कुल 288 अपराधी गिरफ्तार

डीएसपी प्रहलाद राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ राजकार्य मे बाधा और जान से मारने की नियत से पुलिस जीप को टक्कर मारने सहित आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में चूरू के जुहारपुरा निवासी विकास जाट, सीकर के लक्ष्मणगढ़ निवासी धमेंद्र सिंह, झुंझुनू निवासी विकास गुर्जर बसावा, झुंझुनू निवासी विकास, झुंझुनू निवासी मखनलाल गुर्जर झाझड़ और सीकर निवासी अंकित शर्मा धोद को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने आगे बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीदासर थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव की अगुवाई में पुलिस के जवान जीप लेकर निकले और बीदासर के डूंगरगढ़ तिराहे के पास बदमाशों की कार को रुकवा. हालांकि, पुलिस को देखते ही बदमाश इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मी उनसे भिड़ गए और मौके से करीब आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

युवक को अगवा करने आए बदमाशों से भिड़ी चूरू पुलिस

चूरू. जिले में पुलिस का बदमाशों से भिड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना शनिवार देर रात की है. वायरल वीडियो जिले के बीदासर थाना क्षेत्र का है और इस वीडियो को चूरू पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. दरअसल, शनिवार देर रात को गोल्ड तस्करी के मामले में एक युवक के अपहरण का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

डीएसपी प्रहलाद राय ने बताया कि यह कार्रवाई जिला एसपी जय यादव के निर्देशन में बीदासर थाना पुलिस की ओर से की गई. कुछ बदमाशों ने गोल्ड तस्करी के एक मामले में गड़बड़ी करने वाले हैंडलर के अपहरण करने का प्लान बनाया था. इसके लिए बड़े तस्कर उसका अपहरण करने के लिए लग्जरी कार में सवार होकर आए थे, लेकिन ऐन वक्त पर बीदासर पुलिस को इसकी भनक लग गई. वहीं, पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें - रोहित गोदारा गैंग के दो गुर्गों सहित कुल 288 अपराधी गिरफ्तार

डीएसपी प्रहलाद राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ राजकार्य मे बाधा और जान से मारने की नियत से पुलिस जीप को टक्कर मारने सहित आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में चूरू के जुहारपुरा निवासी विकास जाट, सीकर के लक्ष्मणगढ़ निवासी धमेंद्र सिंह, झुंझुनू निवासी विकास गुर्जर बसावा, झुंझुनू निवासी विकास, झुंझुनू निवासी मखनलाल गुर्जर झाझड़ और सीकर निवासी अंकित शर्मा धोद को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने आगे बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीदासर थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव की अगुवाई में पुलिस के जवान जीप लेकर निकले और बीदासर के डूंगरगढ़ तिराहे के पास बदमाशों की कार को रुकवा. हालांकि, पुलिस को देखते ही बदमाश इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मी उनसे भिड़ गए और मौके से करीब आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.