गुवाहाटी: असम की तेजपुर यूनिवर्सिटी छात्रों को चीनी भाषा में चार साल का बीए कोर्स ऑफर कर रही है. ऐसे में अगर आप चीनी भाषा सीखना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर अवसर हो सकता है. वर्तमान में तेजपुर विश्वविद्यालय में इस लैंग्वेज कोर्स के लिए बड़ी संख्या में आवेदक आवेदन कर रहे हैं.
इस संबंध में तेजपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर शंभू नाथ सिंह ने ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता प्रणब कुमार दास से खास बातचीत में कहा कि यह कोर्स अब सभी के लिए उपलब्ध है. साल 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने इस कोर्स के लिए आवेदन किया है.
भारतीय सेना के जवान भी सीख रहे चीनी भाषा
उन्होंने कहा कि अपनी एकेडमिक रूटीन के अलावा यूनिवर्सिटी भारतीय सेना के जवानों को चीनी भाषा की ट्रेनिंग भी दे रही है. अप्रैल 2023 में विश्वविद्यालय ने सेना मुख्यालय 4 कोर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत सेना के जवानों को बेसिक चाइनीज लैंगवेज कोर्स ऑफर किए जाएंगे, ताकि उनमें लैंगवेज स्किल डेवलप हो सके.
कुलपति प्रो शंभू नाथ सिंह ने कहा कि इस ट्रेनिंग से सेना के जवानों को बहुत लाभ हुआ है. वर्तमान में नई शिक्षा नीति के तहत इस कोर्स को 4 साल में किया जा रहा है. हालांकि, सेना के जवानों के लिए यह 16 सप्ताह का कोर्स था. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से सेना के जवानों को सीमा पर विभिन्न संदेशों को डिकोड करने में मदद मिली है.
स्पेनिश भाषा में संभावना तलाश रही यूनिवर्सिटी
सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय स्पेनिश भाषा पर भी कार्यक्रम पेश करने के लिए स्पेनिश विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग करने की संभावनाएं तलाश रहा है. स्पेनिश विश्वविद्यालयों के साथ एक बैठक में भाग लेने के लिए हाल ही में स्पेन की यात्रा के दौरान तेजपुर विश्वविद्यालय में स्पेनिश भाषा पढ़ाने की संभावनाओं का पता लगाया गया है.