अयोध्याः भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ शुक्रवार को धार्मिक यात्रा के तहत अयोध्या पहुंचे. सीजेआई का महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया. इसके बाद सीजेआई हनुमान गढ़ी और राम मंदिर में दर्शन पूजन किया.
भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय वाई चंद्रचूड़ अयोध्या में रामलला का दर्शन करने पहुंचे. सबसे पहले उनका काफिला एयरपोर्ट से निकल कर चूड़ामणि चौराहे से रामपथ के रास्ते सरयू तट पहुंचा. यहां सीजेआई ने आचमन कर नमन किया. इसके बाद प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे. जहां पुजारी हेमंत दास ने मंदिर के गेट पर उनका स्वागत किया. मुख्य न्यायाधीश ने बजरंग बली के सामने पहुंच कर दर्शन पूजन किया.
हनुमानगढ़ी के बाद मुख्य न्यायाधीश राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. जहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा स्वागत किया गया. इसके बाद राम मंदिर में पहुंच कर रामलला का विधिवत पूजन कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राम कथा पार्क हेलीपैड स्थल से लखनऊ के लिए रवाना हो गए. सीजेआई के आगमन पर जिला प्रसाशन ने निर्धारित मार्ग पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. इस दौरान मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिला जज, जिलाधिकारी नीतीश कुमार, एसएसपी राजकरण नय्यर मौजूद रहे.
बता दें कि धनंजय चंद्रचूड़ भारत के 50वें और वर्तमान मुख्य न्यायाधीश हैं. मई 2016 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. उन्होंने इससे पहले 2013 से 2016 तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और 2000 से 2013 तक बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे.