पिथौरागढ़: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की उत्तराखंड में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. बताया जा रहा है कि इमरजेंसी में पायलट ने हेलीकॉप्टर को खेत में उतारा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार समेत हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. खबर की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर व एसपी रेखा यादव ने की है.
अधिकारियों ने मिली जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ उत्तराखंड के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदड़े भी थे. एसपी रेखा यादव ने बताया कि पुलिस के पास उनके आने की सूचना थी, इसलिए टीम वहां पहले से मौजूद थी. इसी बीच पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में अचानक से मौसम खराब हो गया, जिस कारण पायलट को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ी.
वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि पायलट ने सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को सफलतापूर्वक एक खेत में लैंड करवा लिया था. हालांकि जैसी ये खबर पुलिस-प्रशासन को मिली तो उनमें भी हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन की टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित थे.
जानकारी सामने आई है कि केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदड़े हेलीकॉप्टर से ट्रेकिंग के लिए मुनस्यारी के मिलम के लिए निकले थे, लेकिन बीच रास्ते में मौसम खराब हो गया और पायलट को हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से पायलट को हेलीकाप्टर आगे ले जाना मुश्किल हो रहा था, जिस वजह से पायलट ने खेत में हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करी दी.
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और सेटेलाइट फोन के माध्यम से उनसे समय-समय पर बात हो रही है. उनके रेस्क्यू के लिए तीन टीमों को भी मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मौसम खुलने का इंतजार किया जा रहा है,क्योंकि मौसम खुलने पर हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा.
पढ़ें---
अमृतसर से देहरादून आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी, केस दर्ज, मचा था हड़कंप