राजनांदगांव: मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 4 नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. जो नक्सलियों की मदद करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ट्रैक्टर भी जब्त किया है, जो नक्सलियों का बताया जा रहा है. जिसका उपयोग कर उससे मिलने वाला किराया नक्सलियों तक पहुंचाया जाता था.
ट्रैक्टर से नक्सल सहयोगियों तक पहुंची पुलिस: मदनवाड़ा थाना अंतर्गत कारेकट्टा गांव में पुलिस ने कार्रवाई कर नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अरविंद तुलावी कारेकट्टा थाना मदनवाड़ा, महेश मेश्राम वार्ड न. 13 कोषाराव पारा थाना मानपुर, रामकिशन यादव वार्ड 45 बसंतपुर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव,सुशील साहू तुलसीपुर जिला राजनांदगांव का रहने वाला है. पुलिस को कई दिनों से इनके पास ट्रैक्टर होने की जानकारी मिली थी. ट्रैक्टर के दस्तावेजों के बारे में जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पुलिस को जो जानकारी मिली वो चौंकाने वाली थी.
नक्सलियों ने लेवी के पैसों से खरीदा ट्रैक्टर: राजनांदगाव रेंज आईजी दीपक कुमार झा ने बताया " अरविंद तुलावी से जब ट्रैक्टर को लेकर दस्तावेज मांगे गए तो कोई जानकारी नहीं दी गई. इसके बाद ट्रैक्टर जब्त किया गया. जांच में ये पता चला कि नक्सली क्षेत्र में रोड और पुल पुलिया बनाने वाले रामकिशन यादव ने राजनांदगांव में गाड़ी शो रूम में 7 लाख 50 हजार रुपये कैश जमा किया गया और ट्रैक्टर लिया. ट्रैक्टर नक्सलियों के पैसों से खरीदा गया था. ट्रैक्टर से मिलने वाली अर्निंग नक्सलियों को भेजी जाती थी. रामकिशन यादव ने किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रैक्टर लिया. जिसे बैंक में खाता खोलने के नाम पर आधारकार्ड और फोटो लिया गया. चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से ट्रैक्टर, बैंक के दस्तावेज, चिप और मेमोरी कार्ड और नक्सल संबंधी चीजें मिली है. आरोपियों पर अलग अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है."
कमाई के लिए नक्सलियों ने लिया ट्रैक्टर का सहारा: नक्सलियों के लेवी और उगाही की बातें आए दिन आते रहती है. लेकिन प्रदेश का ये पहला मामला है जब नक्सलियों ने अपने सहयोगियों के जरिए ट्रैक्टर खरीदा और उसे किराए पर दे रहे हैं. हालांकि इन पैसों का उपयोग माओवादी वापस नक्सली गतिविधियों के लिए ही कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने चारों नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ के बाद आने वाले समय में पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा.