ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का रण, बिलासपुर से हल्ला बोलेंगे राहुल गांधी, जांजगीर में खड़गे संभालेंगे कमान - Chhattisgarh Lok Sabha elections - CHHATTISGARH LOK SABHA ELECTIONS

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेता लगातार प्रदेश आ रहे हैं. सोमवार को राहुल गांधी और मंगलवार को मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा है. ये दोनों दिग्गज प्रदेश में भव्य सभा का संबोधित करेंगे. साथ ही जनता से वोट की अपील करेंगे. इसके बाद 2 मई को प्रियंका गांधी का भी छत्तीसगढ़ दौरा है. Rahul Gandhi visit to Bilaspur

CHHATTISGARH LOK SABHA ELECTIONS
कांग्रेस का मेगा प्रचार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 28, 2024, 9:58 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 10:06 PM IST

राहुल गांधी का बिलासपुर दौरा

रायपुर/ बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण के लिए सियासी दलों ने प्रचार तेज कर दिया है. इस बीच कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का मेगा प्रचार छत्तीसगढ़ में है. 29 को राहुल गांधी की बिलासपुर में सभा है. 30 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर चांपा में सभा करेंगे. वहीं, दो मई को प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा है. राहुल और खड़गे के सभा स्थल का छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने जायजा लिया. इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राहुल और खड़गे की सभा की तैयारियां पूरी: कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी सोमवार को सकरी बिलासपुर में अयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर दी गई है. सचिन पायलट और दीपक बैज ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 30 अप्रैल को जांजगीर-चांपा के चांपा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. खड़गे की सभा की भी तैयारियां पार्टी की ओर से पूरी कर ली गई है. कांग्रेस ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की सभा में भारी भीड़ जुटने का दावा किया है.

सचिन पायलट का केन्द्र सरकार पर निशाना: कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के दौरान सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत की. सचिन पायलट ने कहा कि, "मुझे बड़ा दुख है कि जो सत्ताधारी दल है. जिनकी सरकार पिछले 10 सालों से दिल्ली में है, वो कभी प्रियंका गांधी के बारे में बोलते हैं, तो वो कभी राहुल गांधी के बारे में व्यक्तिगत स्तर पर बात करते हैं, जिसका कोई लाभ नहीं है. इन नकारात्मक बात को जनता खूब समझ रही है. पहले दो चरण में बीजेपी बैकफुट में है. यह उनके भाषण में दिख रहा है. 4 जून को परिणाम का पता चलेगा, लेकिन जो फीडबैक हमें मिल रहा है. वह सकारात्मक है."

कांग्रेस और इंडिया एलायंस के हर उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. हम जीत रहे हैं मैं ऐसा मानता हूं. वो हमारे नेताओं को व्यक्तिगत टारगेट कर रहे हैं इसे कुछ लाभ मिलने वाला नहीं है. पब्लिक कांग्रेस के साथ है 10 साल का पूरा मौका जनता ने उन्हें दिया है भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार दो बार बनाई लेकिन बदले में नोटबंदी, महंगाई, बेरोजगारी, विवादित बयान और, टकराव मिला है. -सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी

राहुल गांधी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:

  • दोपहर 3:40 बजे बिलासपुर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का आगमन
  • शाम 4:15 बजे से 5:10 बजे तक सकरी में राहुल गांधी की सभा
  • शाम 5:45 बजे बिलासपुर हवाई अड्डे से राहुल गांधी दिल्ली होंगे रवाना

बता दे कि छत्तीसगढ़ में तीन चरण में लोकसभा चुनाव हो रहा है. इनमें पहले और दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. कुल 4 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. अब तीसरे चरण में 7 सीटों पर मतदान होना है. 7 मई को रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट मतदान है.

रायपुर के वोटरों की लगी लॉटरी, उंगली पर मतदान की स्याही दिखाने पर मिलेगा डिस्काउंट - Raipur Voters Get Discount
छत्तीसगढ़ में 25 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता बीजेपी कर चुके हैं ज्वाइन: मुख्यमंत्री - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में नहीं रुकेगी महतारी वंदन योजना, कांग्रेस महालक्ष्मी योजना के पैसे कहां से लाएगी: शिवरतन शर्मा - Loksabha Election 2024

राहुल गांधी का बिलासपुर दौरा

रायपुर/ बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण के लिए सियासी दलों ने प्रचार तेज कर दिया है. इस बीच कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का मेगा प्रचार छत्तीसगढ़ में है. 29 को राहुल गांधी की बिलासपुर में सभा है. 30 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर चांपा में सभा करेंगे. वहीं, दो मई को प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा है. राहुल और खड़गे के सभा स्थल का छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने जायजा लिया. इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राहुल और खड़गे की सभा की तैयारियां पूरी: कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी सोमवार को सकरी बिलासपुर में अयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर दी गई है. सचिन पायलट और दीपक बैज ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 30 अप्रैल को जांजगीर-चांपा के चांपा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. खड़गे की सभा की भी तैयारियां पार्टी की ओर से पूरी कर ली गई है. कांग्रेस ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की सभा में भारी भीड़ जुटने का दावा किया है.

सचिन पायलट का केन्द्र सरकार पर निशाना: कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के दौरान सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत की. सचिन पायलट ने कहा कि, "मुझे बड़ा दुख है कि जो सत्ताधारी दल है. जिनकी सरकार पिछले 10 सालों से दिल्ली में है, वो कभी प्रियंका गांधी के बारे में बोलते हैं, तो वो कभी राहुल गांधी के बारे में व्यक्तिगत स्तर पर बात करते हैं, जिसका कोई लाभ नहीं है. इन नकारात्मक बात को जनता खूब समझ रही है. पहले दो चरण में बीजेपी बैकफुट में है. यह उनके भाषण में दिख रहा है. 4 जून को परिणाम का पता चलेगा, लेकिन जो फीडबैक हमें मिल रहा है. वह सकारात्मक है."

कांग्रेस और इंडिया एलायंस के हर उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. हम जीत रहे हैं मैं ऐसा मानता हूं. वो हमारे नेताओं को व्यक्तिगत टारगेट कर रहे हैं इसे कुछ लाभ मिलने वाला नहीं है. पब्लिक कांग्रेस के साथ है 10 साल का पूरा मौका जनता ने उन्हें दिया है भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार दो बार बनाई लेकिन बदले में नोटबंदी, महंगाई, बेरोजगारी, विवादित बयान और, टकराव मिला है. -सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी

राहुल गांधी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:

  • दोपहर 3:40 बजे बिलासपुर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का आगमन
  • शाम 4:15 बजे से 5:10 बजे तक सकरी में राहुल गांधी की सभा
  • शाम 5:45 बजे बिलासपुर हवाई अड्डे से राहुल गांधी दिल्ली होंगे रवाना

बता दे कि छत्तीसगढ़ में तीन चरण में लोकसभा चुनाव हो रहा है. इनमें पहले और दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. कुल 4 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. अब तीसरे चरण में 7 सीटों पर मतदान होना है. 7 मई को रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट मतदान है.

रायपुर के वोटरों की लगी लॉटरी, उंगली पर मतदान की स्याही दिखाने पर मिलेगा डिस्काउंट - Raipur Voters Get Discount
छत्तीसगढ़ में 25 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता बीजेपी कर चुके हैं ज्वाइन: मुख्यमंत्री - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में नहीं रुकेगी महतारी वंदन योजना, कांग्रेस महालक्ष्मी योजना के पैसे कहां से लाएगी: शिवरतन शर्मा - Loksabha Election 2024
Last Updated : Apr 28, 2024, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.