रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने गुरुवार को विधानसभा परिसर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, " छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में अब लाल सलाम के बजाय जय श्री राम का नारा गूंजेगा. मैं अपने भाव से कहूं तो मुझे यह लगता है कि बस्तर में लाल सलाम बहुत हो चुका है. 22 तारीख को अयोध्या में राम के प्राण की प्रतिष्ठा भी हुई है, इसलिए वहां जय श्री राम होना चाहिए."
नक्सलगढ़ में गूंजेगा जय श्री राम: इस बयान के पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को विपक्ष के सदस्यों ने ध्यान आकर्षण सूचना और स्थगन प्रस्ताव लगाया, जिसके माध्यम से उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही नक्सली घटनाओं का मामला उठाया. इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, "हम नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार विकास कर रहे हैं. वहां कैंप खोले जा रहे हैं. उन पर एक्शन लिया जा रहा है. इसलिए आने वाले दिनों में बस्तर में लाल सलाम की बजाय जय श्री राम का नारा गूंजेगा."
हमें समझना होगा इन दो महीना में बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हमने 27 मोबाइल टावर लगाए हैं. 35 किलोमीटर की सड़क बनाई है.10 नए कैंप शुरू किए हैं. नाइट लैंडिंग की व्यवस्था की गई है.-विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
विपक्ष के सवाल पर दिया जवाब: इस दौरान विधायक अनिला भेड़िया और द्वारकाधीश ने गृहमंत्री से पूछा किया कि पिछले दो महीने में नक्सली घटनाएं क्यों बढ़ रही है? इस दौरान कितनी घटनाएं हुई है? इन घटनाओं में कितने जवान शहीद और घायल हुए हैं ? इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, "दो माह में 19 घटनाएं हुई है, जिसमें 4 जवान शहीद हुए हैं. वहीं, 4 सिविलियन भी मारे गए हैं."
बता दें कि इन दिनों बढ़ रही नक्सली घटनाओं पर विजय शर्मा ने अपनी सफाई भी दी. साथ ही बस्तर में आने वाले समय में जय श्री राम का नारा गूंजने का दावा किया.