अयोध्या: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ अयोध्या पहुंचे. महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट से सभी ने हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन पूजन किया और पवित्र सरयू में अभिषेक किया.
वहीं एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की नगरी है. भगवान राम का ननिहाल है. उन्होंने कहा कि, राम का आशीर्वाद लेने के लिए मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या आया हूं. रामलला से यही प्रार्थना है की, छत्तीसगढ़ हमेशा खुशहाल रहे.
विपक्ष की ओर से राम की आलोचना करने पर उन्होंने कहा कि, कुछ ऐसे लोग हैं जो भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठा रहे हैं. इन लोगों ने भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकरा दिया तो ऐसे लोगों की बात का कोई वजन नहीं है. हम लोग मामा गांव से आए हैं. भगवान राम अपने वनवास का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बिताया था. हम लोगों का सौभाग्य है की शबरी धाम भी वही है जहां राम ने जूठे बेर खाए थे. हम प्रसाद चढ़ाने के लिए बेर भी लाए हैं. छत्तीसगढ़ का जल, सुगंधित चावल और कई तरह का प्रसाद भी लाए हैं.
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सीएम साय से पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे. उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि, किसी भी हिंदू संस्कृति और भारतीय संस्कृति को मानने वाले व्यक्ति के लिए जीवन पद्धति एक सोच एक विचार सर्वे भवंतु सुखाय के भाव के साथ रहती है. ऐसा भाव केवल हिंदू संस्कृत में ही है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस चीज को माना है कि हिंदू एक विचार का नाम है.
छत्तीसगढ़ की कैबिनेट ने सरयू आरती स्थल पर पहुंचकर आरती उतारी. नित्य आरती के अध्यक्ष शशिकांत दास ने अंगवस्त्र से सभी का स्वागत किया. इस दौरान मां सरयू का पूजन कराया. दुग्धाभिषेक-जलाभिषेक और आरती संपन्न कराई. शाम को छत्तीसगढ़ कैबिनेट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई.