ETV Bharat / state

सैयदराजा उपचुनाव; भाजपा प्रत्याशी आभा जायसवाल बनीं अध्यक्ष, 98 मतों से जीता चुनाव - BJP CANDIDATE ABHA JAISWAL

बीजेपी उम्मीदवार को 3539 और निर्दलीय उम्मीदवार को 3441 वोट मिले.

सैयदराजा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत
सैयदराजा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2024, 8:15 PM IST

चंदौली : सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीत हासिल हुई. बीजेपी ने विपक्षियों को मात देते हुए दोबारा अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया. भाजपा प्रत्याशी आभा ने कांटे की टक्कर में 98 वोटों से जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार इशरत खातून रहीं. बीजेपी उम्मीदवार को 3539 और निर्दलीय उम्मीदवार को 3441 वोट मिले, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार शहनाज बेगम को महज 338 वोट मिले. सैयदराजा विधायक ने इस जीत पर खुशी जाहिर की.

निर्वाचन अधिकारी विराग पांडेय के मुताबिक, चंदौली स्थित पॉलिटेक्निक काॅलेज में गुरुवार की सुबह मतगणना शुरू हुई. बीजेपी उम्मीदवार को शुरुआत से ही बढ़त मिलती गई, वहीं दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार इशरत खातून रहीं. तीन चक्रों की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया. उपचुनाव के लिए 17 दिसंबर को हुए मतदान में कुल 9104 वोट पड़े थे.

इसमें 8868 वोट वैध पाए गए, जबकि 236 अवैध मतों को रद्द कर दिया गया. भाजपा उम्मीदवार को 3539, कांग्रेस की शहनाज बेगम को 338, निर्दलीय प्रत्याशी इशरत खातून को 3441, उम्मे अवीबा को 13, शहनाज को 105, श्वेता गुप्ता को 6, सबीना बेगम को 65 वोट मिले, वहीं 10 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना.

निर्वाचन अधिकारी विराग पांडेय ने बीजेपी प्रत्याशी आभा जायसवाल को जीत का सर्टिफिकेट देकर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की. आभा जायसवाल ने जीत का श्रेय नगर की आम जनमानस को दिया. उन्होंने कहा कि यह जीत सीएम योगी और पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास की नीतियों का है. यह जीत योगी आदित्यनाथ के नारे 'बटोगे तो कटोगे' की है.

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे नगर की आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत बताया. यहीं नहीं सैयदराजा नगर पंचायत का नाम बदलकर शिवा नगर रखने की बात कही.

यह भी पढ़ें : चंदौली सैयदराजा नगर पंचायत उपचुनाव, आज नामांकन का आखिरी दिन, भाजपा समेत किसी दल ने नहीं खोले पत्ते - CHANDAULI BY ELECTION

चंदौली : सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीत हासिल हुई. बीजेपी ने विपक्षियों को मात देते हुए दोबारा अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया. भाजपा प्रत्याशी आभा ने कांटे की टक्कर में 98 वोटों से जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार इशरत खातून रहीं. बीजेपी उम्मीदवार को 3539 और निर्दलीय उम्मीदवार को 3441 वोट मिले, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार शहनाज बेगम को महज 338 वोट मिले. सैयदराजा विधायक ने इस जीत पर खुशी जाहिर की.

निर्वाचन अधिकारी विराग पांडेय के मुताबिक, चंदौली स्थित पॉलिटेक्निक काॅलेज में गुरुवार की सुबह मतगणना शुरू हुई. बीजेपी उम्मीदवार को शुरुआत से ही बढ़त मिलती गई, वहीं दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार इशरत खातून रहीं. तीन चक्रों की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया. उपचुनाव के लिए 17 दिसंबर को हुए मतदान में कुल 9104 वोट पड़े थे.

इसमें 8868 वोट वैध पाए गए, जबकि 236 अवैध मतों को रद्द कर दिया गया. भाजपा उम्मीदवार को 3539, कांग्रेस की शहनाज बेगम को 338, निर्दलीय प्रत्याशी इशरत खातून को 3441, उम्मे अवीबा को 13, शहनाज को 105, श्वेता गुप्ता को 6, सबीना बेगम को 65 वोट मिले, वहीं 10 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना.

निर्वाचन अधिकारी विराग पांडेय ने बीजेपी प्रत्याशी आभा जायसवाल को जीत का सर्टिफिकेट देकर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की. आभा जायसवाल ने जीत का श्रेय नगर की आम जनमानस को दिया. उन्होंने कहा कि यह जीत सीएम योगी और पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास की नीतियों का है. यह जीत योगी आदित्यनाथ के नारे 'बटोगे तो कटोगे' की है.

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे नगर की आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत बताया. यहीं नहीं सैयदराजा नगर पंचायत का नाम बदलकर शिवा नगर रखने की बात कही.

यह भी पढ़ें : चंदौली सैयदराजा नगर पंचायत उपचुनाव, आज नामांकन का आखिरी दिन, भाजपा समेत किसी दल ने नहीं खोले पत्ते - CHANDAULI BY ELECTION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.