ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ की अदिति भतपहरी सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक को तैयार, हमारे बारह फिल्म से मचाएंगी धमाल - Chhattisgarh Aditi Bhatpahri - CHHATTISGARH ADITI BHATPAHRI

रायपुर की रहने वाली अदिति भतपहरी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. उनकी फिल्म हमारे बारह सिनेमाघरों में इस शुक्रवार 21 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अदिति, अन्नू कपूर के साथ अभिनय करती सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने जा रही हैं.

CHHATTISGARH ADITI BHATPAHRI
अदिति भतपहरी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही (@aditibhatpahri)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 20, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 6:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की माटी ने कई कलाकारों को जन्म दिया है. भिलाई से अनुराग बासु, भिलाई के ओमकार दास मानिकपुरी, बिलासपुर से सत्यजीत दुबे, रायपुर के साहेबदास मानिकपुरी और रायपुर के संजय बत्रा जैसे कलाकार शामिल हैं. अब इस सिलसिले को रायपुर की अदिति भतपहरी आगे बढ़ाने जा रहीं हैं. फिल्म हमारे बारह के साथ वह रुपहले पर्दे पर अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करने आ रहीं हैं.

लीड रोड में अदिति भतपहरी: छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली अदिति भतपहरी फिल्म हमारे बारह की लीड रोल में हैं. रायपुर में पली बढ़ीं अदिति अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी भी कर चुकी हैं. कोरोना के दौर के बाद उन्होंने रुपहले पर्दे की ओर रुख किया. सिने जगत में उन्हें फिल्म हमारे बारह से काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में अदिति अन्नू कपूर के साथ अभिनय का दम दिखाने जा रहीं हैं.

अदिति भतपहरी ने मायानगरी में एक साल तक किया स्ट्रगल: कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद अदिति जब दिल्ली से रायपुर पहुंची तो उन्होंने अपने अभिनय प्रेम के बारे में परिवार वालों को बताया. अदिति ने सबसे पहले अपने भाइयों को इस बात के बारे में जानकारी दी. उसके बाद उनके भाइ और मम्मी ने उनके पिताजी को मनाया. इस तरह अदिति का मुंबई जाने का सपना पूरा हुआ. मायानगरी मुंबई में अदिति को एक साल तक फिल्मों के लिए संघर्ष करना पड़ा. उसके बाद उन्हें हमारे बारह फिल्म मिली जिसके बाद वह सिने वर्ल्ड में पहुंची हैं.

हमारे बारह फिल्म में अदिति भतपहरी का अहम किरदार: अभिनेत्री अदिति भतपहरी का फिल्म हमारे बारह में अहम किरदार है. वह लीड रोल में हैं और अल्फिया का किरदार निभा रहीं हैं.

सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म है अन्नू कपूर की 'हमारे बारह'- बॉम्बे हाईकोर्ट

'हमारे बारह' की रिलीज पर कर्नाटक सरकार ने लगाई रोक, फिल्म की कहानी पर बोली- दंगे हो जाएंगे

रायपुर: छत्तीसगढ़ की माटी ने कई कलाकारों को जन्म दिया है. भिलाई से अनुराग बासु, भिलाई के ओमकार दास मानिकपुरी, बिलासपुर से सत्यजीत दुबे, रायपुर के साहेबदास मानिकपुरी और रायपुर के संजय बत्रा जैसे कलाकार शामिल हैं. अब इस सिलसिले को रायपुर की अदिति भतपहरी आगे बढ़ाने जा रहीं हैं. फिल्म हमारे बारह के साथ वह रुपहले पर्दे पर अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करने आ रहीं हैं.

लीड रोड में अदिति भतपहरी: छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली अदिति भतपहरी फिल्म हमारे बारह की लीड रोल में हैं. रायपुर में पली बढ़ीं अदिति अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी भी कर चुकी हैं. कोरोना के दौर के बाद उन्होंने रुपहले पर्दे की ओर रुख किया. सिने जगत में उन्हें फिल्म हमारे बारह से काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में अदिति अन्नू कपूर के साथ अभिनय का दम दिखाने जा रहीं हैं.

अदिति भतपहरी ने मायानगरी में एक साल तक किया स्ट्रगल: कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद अदिति जब दिल्ली से रायपुर पहुंची तो उन्होंने अपने अभिनय प्रेम के बारे में परिवार वालों को बताया. अदिति ने सबसे पहले अपने भाइयों को इस बात के बारे में जानकारी दी. उसके बाद उनके भाइ और मम्मी ने उनके पिताजी को मनाया. इस तरह अदिति का मुंबई जाने का सपना पूरा हुआ. मायानगरी मुंबई में अदिति को एक साल तक फिल्मों के लिए संघर्ष करना पड़ा. उसके बाद उन्हें हमारे बारह फिल्म मिली जिसके बाद वह सिने वर्ल्ड में पहुंची हैं.

हमारे बारह फिल्म में अदिति भतपहरी का अहम किरदार: अभिनेत्री अदिति भतपहरी का फिल्म हमारे बारह में अहम किरदार है. वह लीड रोल में हैं और अल्फिया का किरदार निभा रहीं हैं.

सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म है अन्नू कपूर की 'हमारे बारह'- बॉम्बे हाईकोर्ट

'हमारे बारह' की रिलीज पर कर्नाटक सरकार ने लगाई रोक, फिल्म की कहानी पर बोली- दंगे हो जाएंगे

Last Updated : Jun 20, 2024, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.