रायपुर: छत्तीसगढ़ की माटी ने कई कलाकारों को जन्म दिया है. भिलाई से अनुराग बासु, भिलाई के ओमकार दास मानिकपुरी, बिलासपुर से सत्यजीत दुबे, रायपुर के साहेबदास मानिकपुरी और रायपुर के संजय बत्रा जैसे कलाकार शामिल हैं. अब इस सिलसिले को रायपुर की अदिति भतपहरी आगे बढ़ाने जा रहीं हैं. फिल्म हमारे बारह के साथ वह रुपहले पर्दे पर अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करने आ रहीं हैं.
लीड रोड में अदिति भतपहरी: छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली अदिति भतपहरी फिल्म हमारे बारह की लीड रोल में हैं. रायपुर में पली बढ़ीं अदिति अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी भी कर चुकी हैं. कोरोना के दौर के बाद उन्होंने रुपहले पर्दे की ओर रुख किया. सिने जगत में उन्हें फिल्म हमारे बारह से काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में अदिति अन्नू कपूर के साथ अभिनय का दम दिखाने जा रहीं हैं.
अदिति भतपहरी ने मायानगरी में एक साल तक किया स्ट्रगल: कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद अदिति जब दिल्ली से रायपुर पहुंची तो उन्होंने अपने अभिनय प्रेम के बारे में परिवार वालों को बताया. अदिति ने सबसे पहले अपने भाइयों को इस बात के बारे में जानकारी दी. उसके बाद उनके भाइ और मम्मी ने उनके पिताजी को मनाया. इस तरह अदिति का मुंबई जाने का सपना पूरा हुआ. मायानगरी मुंबई में अदिति को एक साल तक फिल्मों के लिए संघर्ष करना पड़ा. उसके बाद उन्हें हमारे बारह फिल्म मिली जिसके बाद वह सिने वर्ल्ड में पहुंची हैं.
हमारे बारह फिल्म में अदिति भतपहरी का अहम किरदार: अभिनेत्री अदिति भतपहरी का फिल्म हमारे बारह में अहम किरदार है. वह लीड रोल में हैं और अल्फिया का किरदार निभा रहीं हैं.