छत्रपति संभाजीनगर: बहन के प्रेम विवाह में मदद करने पर गुस्साए भाई ने एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है. फिल्मी पटकथा के मुताबिक, आरोपी ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी और हड़कंप मच गया. मृत युवक का नाम पवन मोढ़े है. जांच में पता चला है कि हत्या करने वाला आरोपी सचिन वाघचौरे मृतक का चाचा है. यह घटना वालाज इलाके के शेंदुरवाड़ा रोड पर हुई.
बहन की शादी में मदद करने पर हमला: मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पवन और आरोपी सचिन दोनों मवसाभर हैं. पवन के पिता शिवराम के भतीजे ने आरोपी सचिन वाघचौरे की बेटी से प्रेम विवाह किया. जब अचानक इस पर चर्चा हो रही थी, शिवराम ने सचिन को समझाने की कोशिश की कि जो कुछ हुआ था उसे भूल जाओ. सचिन को शक था कि शिवराम ने दोनों के प्रेम विवाह में मदद की है. इसके बाद उनका पारा चढ़ गया.
चल रही थी शादी की तैयारियां: शिवराम के बेटे पवन की शादी 4 अप्रैल को होनी थी. उसके लिए पैसे लाने के लिए दोनों पिता-पुत्र दोपहिया वाहन से बैंक गए थे. आरोपी सचिन वाघचौरे और पांच अन्य, जो प्रेम विवाह में मदद करने से नाराज थे. बैंक से लौटते समय आरोपी और उसके पांच साथियों ने उनकी बाइक में बोलोरो कार से टक्कर मार दी. पवन और शिवराम दोनों सड़क पर गिर गए.
चार बार शरीर के ऊपर से गुजरी कार: आरोपी ने सड़क पर उसकी बाइक को टक्कर मार दी. दोनों सड़क पर गिर गए. इसके बाद आरोपियों ने कार मोड़कर उन पर दोबारा बोलेरो जीप चढ़ा दी. कार पवन के सिर के ऊपर से गुजर गई. गुस्साए आरोपी ने पवन के शरीर से चार बार कार चलाई. पवन की मौके पर ही मौत हो गई. शिवराम गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी जैसे ही वालज पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.