नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में बोर्ड की परीक्षाओं में धड़ल्ले से नकल कराने का मामला सामने आया है. नूंह जिले के तावडू शहर के चंद्रावती स्कूल में परीक्षा केंद्र पर 10वीं की बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के सारे दावे फेल नजर आए. मंगलवार, 5 मार्च को आयोजित परीक्षा में एग्जाम शुरू होने के कुछ समय बाद ही परीक्षा केंद्र से फोटो खींचकर पेपर आउट करने की सूचना सामने आई. जिस पर नकलचियों के साथ आए लोगों ने खलबली मचा दी और बिल्डिंग और छतों पर चढ़ कर नकल कराने के प्रयास में जुट गए.
हरियाणा में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में धड़ल्ले से नकल: हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा नकल रहित परीक्षा के दावे फेल हो गए. चंद्रावती स्कूल में विभिन्न विषयों की परीक्षा के दौरान नकलचियों ने अपना पूरा जोर लगाते हुए फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर अपनी जान की परवाह किए बिना बिल्डिंग पर चढ़ गए. स्थिति ऐसी थी कि विद्यार्थियों के सहयोगी परीक्षा शुरू होते ही नकलची परीक्षा रूम तक पर्चियां खूब जोरों शोरों से पहुंचा रहे थे. इस दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी भीड़ ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
नकल पर नकेल कसने की पूरी कोशिश: जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने कहा "मामला संज्ञान में आया है. नकल पर नकेल कसने की पूरी कोशिश की जा रही है. शहर के चंद्रावती स्कूल में मंगलवार को 10वीं कक्षा की विभिन्न विषयों की परीक्षा के दौरान नकलचियों ने अपना पूरा जोर लगाते हुए प्रथम और द्वितीय तल पर बिना अपनी जान की परवाह किए बिना बिल्डिंग पर चढ़कर नकल करते दिखाई दिए. फिलहाल मामले में जांच जारी है."
'नहीं बख्शे जाएंगे नकलची': वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर धर्मपाल ने कहा कि नकल किसी भी सूरत में नहीं करने दी जाएगी. यदि किसी केंद्र पर इस तरह का माहौल दिखाई देता है सख्ती कर सूचना बोर्ड को दी जाएगी. वहीं, उन्होंने माना कि पुलिस के जवानों की तैनाती बढ़ाने के लिए पुलिस प्रशासन से बात की जाएगी.
"पेपर रद्द किया जा सकता है" : वहीं ईटीवी भारत की ख़बर के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा है कि "पूरे मामले की रिपोर्ट मंगवाई गई है. रिपोर्ट आने का इंतज़ार है. जरूरत पड़ने पर पेपर को रद्द भी किया जा सकता है. साथ ही एग्जाम सेंटर पर पुलिस फोर्स के साथ फ्लाइंग स्क्वॉड को डिप्लॉय किया जाएगा. आगे से किसी भी तरह की अनियमितता वहां होने नहीं दी जाएगी. "
ये भी पढ़ें: हरियाणा STF जवान की मौत बनी मिस्ट्री, कार में मिली डेड बॉडी पर मिले गोली के निशान
ये भी पढ़ें: हरियाणा में रोडवेज बस और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत, शादी से लौटने के दौरान हादसा, मातम में बदली खुशियां