चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी से हैरान करने वाली तस्वीरें आई हैं. यहां एक बस स्टैंड पूरी तरह से अनाज मंडी में तब्दील हो गई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां आने वाले मुसाफिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अनाज मंडी में तब्दील हुआ बस स्टैंड
तस्वीरें चरखी दादरी के बाढ़ड़ा से आई है, जहां पर पूरे बस स्टेशन को अनाज मंडी में तब्दील कर दिया है. हालात ऐसे हैं कि जिस और देखो बस गेहूं के ढेर आपको नज़र आएंगे. यहां तक कि बस स्टैंड में लगी हुई कुर्सियां भी गेहूं के ढेर के नीचे दब चुकी है. अगर आप यहां के बस स्टैंड पर पहुंचकर टिकट काउंटर तक पहुंचने का सोच भी रहे हैं तो ये ख्याल अपने दिल से निकाल दीजिए क्योंकि गेहूं का ऐसा ढेर यहां लगा हुआ है कि आप शायद ही टिकट काउंटर तक पहुंच पाए और अपनी यात्रा के लिए टिकट यहां से ले पाएं.
ये भी पढ़ें : झील में तब्दील हुआ बस स्टैंड, भारी बारिश से बिगड़े हालात, मुसाफिरों को हो रही परेशानी
ये भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक पर किसानों का आंदोलन जारी, कई ट्रेनें रद्द, 85 ट्रेनों के रूट डायवर्ट, मुसाफिर हो रहे परेशान
मुसाफिर हो रहे परेशान
बताया जा रहा है कि मंडी में जगह कम होने के कारण बस स्टैंड को ही अनाजमंडी बना दिया गया है. फसल की बंपर आवक और सही समय पर फसल का उठाव नहीं होने के चलते मंडी सरसों की फसल से अटी पड़ी है. ऐसे में मंडी में जगह कम पड़ चुकी है और बाढड़ा के बस स्टैंड को ही अस्थाई अनाजमंडी बना दिया गया है. इसके बाद ये यहां पर गेहूं की बंपर आवक देखने को मिल रही है. यहां तक कि बस स्टैंड परिसर में बसें खड़ी करने के लिए जगह कम पड़ने लगी है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि अभी तक गेहूं की खरीद भी शुरू नहीं हुई है, ऐसे में आने वाले दिनों में ये समस्या और ज्यादा विकट होने वाली है. हालात अगर ऐसे रहे तो बस स्टैंड में घुसने से बसों को बैन करना पड़ेगा. बस से यात्रा करने के लिए यहां पहुंचे यात्री रूपेश और रामनिवास ने कहा कि अनाजमंडी के लिए स्कूल या खेल ग्राउंड में जगह ली जा सकती थी, बस स्टैंड को यूं अनाज मंडी नहीं बनाना चाहिए था. तपती गर्मी के बीच बस स्टैंड के अनाज मंडी में तब्दील होने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मंडी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर बाढड़ा बस स्टैंड को अस्थाई अनाजमंडी बनाया गया है. फसल के उठाव को लेकर पूरी तैयारियां चल रही हैं और जल्द ही समस्या का हल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : चरखी दादरी में अनाज मंडी के बाहर लगी किसानों के ट्रैक्टरों की लंबी कतार, खरीद व्यवस्था में सुधार करने की मांग