ETV Bharat / bharat

गेहूं के समंदर में दब गया बस स्टैंड...आखिर क्या है ये पूरा माजरा...जानिए - Bus Stand Become Grain Market - BUS STAND BECOME GRAIN MARKET

Charkhi Dadri Bus stand has been converted into a grain market : हरियाणा के चरखी दादरी में बाढ़ड़ा के बस स्टैंड को देखकर आप सोचेंगे कि शायद आप गलत जगह पर आ गए हैं. यहां आपको बसें नहीं बल्कि चारों तरफ अनाज का ढेर मिलेगा. हालात ये हैं कि बस स्टैंड की कुर्सियां तक गेहूं के ढेर के नीचे दब गई है और टिकट काउंटर तक पहुंचना तो आप भूल ही जाइए.

Charkhi Dadri Bus stand has been converted into a grain market instead of buses there are piles of grains at the bus stand
अनाज मंडी में तब्दील हुआ बस स्टैंड
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 18, 2024, 8:46 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 9:08 PM IST

गेहूं के समंदर में दब गया बस स्टैंड

चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी से हैरान करने वाली तस्वीरें आई हैं. यहां एक बस स्टैंड पूरी तरह से अनाज मंडी में तब्दील हो गई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां आने वाले मुसाफिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Charkhi Dadri Bus stand has been converted into a grain market instead of buses there are piles of grains at the bus stand
मुसाफिर हो रहे परेशान

अनाज मंडी में तब्दील हुआ बस स्टैंड

तस्वीरें चरखी दादरी के बाढ़ड़ा से आई है, जहां पर पूरे बस स्टेशन को अनाज मंडी में तब्दील कर दिया है. हालात ऐसे हैं कि जिस और देखो बस गेहूं के ढेर आपको नज़र आएंगे. यहां तक कि बस स्टैंड में लगी हुई कुर्सियां भी गेहूं के ढेर के नीचे दब चुकी है. अगर आप यहां के बस स्टैंड पर पहुंचकर टिकट काउंटर तक पहुंचने का सोच भी रहे हैं तो ये ख्याल अपने दिल से निकाल दीजिए क्योंकि गेहूं का ऐसा ढेर यहां लगा हुआ है कि आप शायद ही टिकट काउंटर तक पहुंच पाए और अपनी यात्रा के लिए टिकट यहां से ले पाएं.

Charkhi Dadri Bus stand has been converted into a grain market instead of buses there are piles of grains at the bus stand
अनाज मंडी में तब्दील हुआ बस स्टैंड

ये भी पढ़ें : झील में तब्दील हुआ बस स्टैंड, भारी बारिश से बिगड़े हालात, मुसाफिरों को हो रही परेशानी

ये भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक पर किसानों का आंदोलन जारी, कई ट्रेनें रद्द, 85 ट्रेनों के रूट डायवर्ट, मुसाफिर हो रहे परेशान

मुसाफिर हो रहे परेशान

बताया जा रहा है कि मंडी में जगह कम होने के कारण बस स्टैंड को ही अनाजमंडी बना दिया गया है. फसल की बंपर आवक और सही समय पर फसल का उठाव नहीं होने के चलते मंडी सरसों की फसल से अटी पड़ी है. ऐसे में मंडी में जगह कम पड़ चुकी है और बाढड़ा के बस स्टैंड को ही अस्थाई अनाजमंडी बना दिया गया है. इसके बाद ये यहां पर गेहूं की बंपर आवक देखने को मिल रही है. यहां तक कि बस स्टैंड परिसर में बसें खड़ी करने के लिए जगह कम पड़ने लगी है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि अभी तक गेहूं की खरीद भी शुरू नहीं हुई है, ऐसे में आने वाले दिनों में ये समस्या और ज्यादा विकट होने वाली है. हालात अगर ऐसे रहे तो बस स्टैंड में घुसने से बसों को बैन करना पड़ेगा. बस से यात्रा करने के लिए यहां पहुंचे यात्री रूपेश और रामनिवास ने कहा कि अनाजमंडी के लिए स्कूल या खेल ग्राउंड में जगह ली जा सकती थी, बस स्टैंड को यूं अनाज मंडी नहीं बनाना चाहिए था. तपती गर्मी के बीच बस स्टैंड के अनाज मंडी में तब्दील होने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मंडी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर बाढड़ा बस स्टैंड को अस्थाई अनाजमंडी बनाया गया है. फसल के उठाव को लेकर पूरी तैयारियां चल रही हैं और जल्द ही समस्या का हल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : चरखी दादरी में अनाज मंडी के बाहर लगी किसानों के ट्रैक्टरों की लंबी कतार, खरीद व्यवस्था में सुधार करने की मांग

गेहूं के समंदर में दब गया बस स्टैंड

चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी से हैरान करने वाली तस्वीरें आई हैं. यहां एक बस स्टैंड पूरी तरह से अनाज मंडी में तब्दील हो गई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां आने वाले मुसाफिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Charkhi Dadri Bus stand has been converted into a grain market instead of buses there are piles of grains at the bus stand
मुसाफिर हो रहे परेशान

अनाज मंडी में तब्दील हुआ बस स्टैंड

तस्वीरें चरखी दादरी के बाढ़ड़ा से आई है, जहां पर पूरे बस स्टेशन को अनाज मंडी में तब्दील कर दिया है. हालात ऐसे हैं कि जिस और देखो बस गेहूं के ढेर आपको नज़र आएंगे. यहां तक कि बस स्टैंड में लगी हुई कुर्सियां भी गेहूं के ढेर के नीचे दब चुकी है. अगर आप यहां के बस स्टैंड पर पहुंचकर टिकट काउंटर तक पहुंचने का सोच भी रहे हैं तो ये ख्याल अपने दिल से निकाल दीजिए क्योंकि गेहूं का ऐसा ढेर यहां लगा हुआ है कि आप शायद ही टिकट काउंटर तक पहुंच पाए और अपनी यात्रा के लिए टिकट यहां से ले पाएं.

Charkhi Dadri Bus stand has been converted into a grain market instead of buses there are piles of grains at the bus stand
अनाज मंडी में तब्दील हुआ बस स्टैंड

ये भी पढ़ें : झील में तब्दील हुआ बस स्टैंड, भारी बारिश से बिगड़े हालात, मुसाफिरों को हो रही परेशानी

ये भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक पर किसानों का आंदोलन जारी, कई ट्रेनें रद्द, 85 ट्रेनों के रूट डायवर्ट, मुसाफिर हो रहे परेशान

मुसाफिर हो रहे परेशान

बताया जा रहा है कि मंडी में जगह कम होने के कारण बस स्टैंड को ही अनाजमंडी बना दिया गया है. फसल की बंपर आवक और सही समय पर फसल का उठाव नहीं होने के चलते मंडी सरसों की फसल से अटी पड़ी है. ऐसे में मंडी में जगह कम पड़ चुकी है और बाढड़ा के बस स्टैंड को ही अस्थाई अनाजमंडी बना दिया गया है. इसके बाद ये यहां पर गेहूं की बंपर आवक देखने को मिल रही है. यहां तक कि बस स्टैंड परिसर में बसें खड़ी करने के लिए जगह कम पड़ने लगी है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि अभी तक गेहूं की खरीद भी शुरू नहीं हुई है, ऐसे में आने वाले दिनों में ये समस्या और ज्यादा विकट होने वाली है. हालात अगर ऐसे रहे तो बस स्टैंड में घुसने से बसों को बैन करना पड़ेगा. बस से यात्रा करने के लिए यहां पहुंचे यात्री रूपेश और रामनिवास ने कहा कि अनाजमंडी के लिए स्कूल या खेल ग्राउंड में जगह ली जा सकती थी, बस स्टैंड को यूं अनाज मंडी नहीं बनाना चाहिए था. तपती गर्मी के बीच बस स्टैंड के अनाज मंडी में तब्दील होने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मंडी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर बाढड़ा बस स्टैंड को अस्थाई अनाजमंडी बनाया गया है. फसल के उठाव को लेकर पूरी तैयारियां चल रही हैं और जल्द ही समस्या का हल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : चरखी दादरी में अनाज मंडी के बाहर लगी किसानों के ट्रैक्टरों की लंबी कतार, खरीद व्यवस्था में सुधार करने की मांग

Last Updated : Apr 18, 2024, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.