हैदराबाद : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि तेलंगाना में बदलाव भाजपा से ही संभव होगा. उन्होंने रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की लोगों को धोखा देने के लिए आलोचना की. नड्डा ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं और धोखाधड़ी के खिलाफ लड़ने के लिए जी किशन रेड्डी के नेतृत्व वाली भाजपा की प्रशंसा की.
जेपी नड्डा ने इस बात पर आपत्ति जताई कि कांग्रेस सरकार के शासन में किसानों, महिलाओं और बेरोजगारों के साथ बहुत अन्याय हुआ. उन्होंने उक्त बातें हैदराबाद के सरूरनगर स्टेडियम में कांग्रेस के एक साल के शासन की विफलताओं पर भाजपा द्वारा आयोजित एक पब्लिक मीटिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर कहीं. उन्होंने कांग्रेस की आलोचना की.
Addressing a public meeting to highlight the failure of the Congress government's one year rule in Telangana. https://t.co/KGMb72Vne0
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 7, 2024
उन्होंने कहा कि भाजपा 13 राज्यों में और एनडीए 6 राज्यों में शासन कर रही है. वे जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक सीटों के साथ विपक्ष में हैं. जहां भी चुनाव होंगे, भाजपा जीतेगी. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन महाराष्ट्र में भी सत्ता में आया है. यह तय है कि तेलंगाना में भी वह सत्ता में आएगा.
#WATCH | Telangana: Addressing a public rally in Rangareddy, Union Minister and BJP president JP Nadda says, " we are ruling in 13 states with an absolute majority... now the people of telangana are also waiting. they have seen brs, congress and in the coming times, make lotus… pic.twitter.com/rb7UZQjn3W
— ANI (@ANI) December 7, 2024
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने वादों को पूरा न करके धोखा दे रही है. कांग्रेस क्षेत्रीय दलों पर आधारित पार्टी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उस किसी भी राज्य में नहीं जीती, जहां उसने भाजपा से सीधे मुकाबला किया. रेवंत सरकार ने एक साल के शासन में सभी वर्गों को धोखा दिया. चुनाव के दौरान झूठ बोलकर सत्ता में आई. किसानों को 15 हजार रुपये देने का भरोसा नहीं दिया. साथ ही उसने यह नहीं बताया कि प्रत्येक महिला को 2500 रुपये कब दिए जाएंगे. बैठक में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और बंडी संजय के साथ बड़ी संख्या में पार्टी के सांसद, विधायक, पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- 'सिर्फ हंगामा करना है कांग्रेस का काम, जनता से कोई सरोकार नहीं', तरुण चुग ने कांग्रेस पर साधा निशाना