ETV Bharat / bharat

पार्क में खेल रहे थे होली, अचानक स्टूडेंट पर चाकू से हो गया अटैक, बदमाश हुए फरार

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 20, 2024, 11:04 PM IST

Chandigarh Student Attacked by Knife : चंडीगढ़ के पार्क में होली के रंग में उस वक्त भंग पड़ गया, जब होली खेल रहे 9वीं क्लास के स्टूडेंट पर बाइक सवार युवकों ने चाकू से अटैक कर दिया. हमले में स्टूडेंट बुरी तरह से जख्मी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी वारदात मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Chandigarh Student Attacked by Knife Chandigarh Students Celebrating Holi Attacked Chandigarh Police Investigating
होली खेल रहे स्टूडेंट पर चाकू से हमला

चंडीगढ़ : होली को लेकर अभी से लोगों में जोश देखने को मिल रहा है और जगह-जगह अभी से रंग गुलाल उड़ने लगे हैं. ऐसे ही चंडीगढ़ के सेक्टर 39 में बच्चे स्कूल के पास पार्क में होली खेल रहे थे, तभी एक स्टूडेंट पर चाकू से हमला कर दिया गया. बच्चे की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

9वीं क्लास के स्टूडेंट पर चाकू से वार : चंडीगढ़ के सेक्टर 39 में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल के पास बच्चे होली खेल रहे थे, तभी तीन लड़के बाइक पर सवार होकर आते हैं और नौवीं क्लास के स्टूडेंट पर चाकू से हमला कर देते हैं. अचानक हुए इस हमले में नौवीं क्लास का स्टू़डेंट बुरी तरह से घायल हो गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.वहीं घायल बच्चे को सेक्टर 16 के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. हमला करने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं.

Chandigarh Student Attacked by Knife Chandigarh Students Celebrating Holi Attacked Chandigarh Police Investigating
होली खेल रहे स्टूडेंट पर चाकू से हमला


मोबाइल फोन पर कैद हुई वारदात : जिस वक्त ये वारदात हुई, उस दौरान कुछ स्टूडेंट्स ने पूरी वारदात को मोबाइल फोन के कैमरे में कैप्चर कर लिया. वहीं वारदात के बाद नजदीक में मौजूद लोगों ने पूरी वारदात की जानकारी सेक्टर 39 के पुलिस थाने को दी है. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाकी बच्चों और लोगों के बयान दर्ज किए. साथ ही घटनास्थल का मुआयना किया है. पुलिस की टीम सामने आए वीडियो के आधार पर फरार छात्रों की तलाश में जुटी है. आपको बता दें कि कुछ अरसे पहले सेक्टर 18 में स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्र ने अटैक कर दिया था जिसमें प्रिंसिपल को सिर पर गहरी चोट आई थी. वहीं अब ये दूसरा मामला है जहां छात्रों ने दूसरे छात्र पर चाकू से अटैक किया है.

ये भी पढ़ें : अब घर भी नहीं महफूज़, पंचकूला में बदमाशों का हमला, रिटायर्ड कर्नल की पत्नी का मर्डर

चंडीगढ़ : होली को लेकर अभी से लोगों में जोश देखने को मिल रहा है और जगह-जगह अभी से रंग गुलाल उड़ने लगे हैं. ऐसे ही चंडीगढ़ के सेक्टर 39 में बच्चे स्कूल के पास पार्क में होली खेल रहे थे, तभी एक स्टूडेंट पर चाकू से हमला कर दिया गया. बच्चे की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

9वीं क्लास के स्टूडेंट पर चाकू से वार : चंडीगढ़ के सेक्टर 39 में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल के पास बच्चे होली खेल रहे थे, तभी तीन लड़के बाइक पर सवार होकर आते हैं और नौवीं क्लास के स्टूडेंट पर चाकू से हमला कर देते हैं. अचानक हुए इस हमले में नौवीं क्लास का स्टू़डेंट बुरी तरह से घायल हो गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.वहीं घायल बच्चे को सेक्टर 16 के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. हमला करने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं.

Chandigarh Student Attacked by Knife Chandigarh Students Celebrating Holi Attacked Chandigarh Police Investigating
होली खेल रहे स्टूडेंट पर चाकू से हमला


मोबाइल फोन पर कैद हुई वारदात : जिस वक्त ये वारदात हुई, उस दौरान कुछ स्टूडेंट्स ने पूरी वारदात को मोबाइल फोन के कैमरे में कैप्चर कर लिया. वहीं वारदात के बाद नजदीक में मौजूद लोगों ने पूरी वारदात की जानकारी सेक्टर 39 के पुलिस थाने को दी है. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाकी बच्चों और लोगों के बयान दर्ज किए. साथ ही घटनास्थल का मुआयना किया है. पुलिस की टीम सामने आए वीडियो के आधार पर फरार छात्रों की तलाश में जुटी है. आपको बता दें कि कुछ अरसे पहले सेक्टर 18 में स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्र ने अटैक कर दिया था जिसमें प्रिंसिपल को सिर पर गहरी चोट आई थी. वहीं अब ये दूसरा मामला है जहां छात्रों ने दूसरे छात्र पर चाकू से अटैक किया है.

ये भी पढ़ें : अब घर भी नहीं महफूज़, पंचकूला में बदमाशों का हमला, रिटायर्ड कर्नल की पत्नी का मर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.