ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम सुनवाई, रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह से पूछे तीखे सवाल, मंगलवार को बैलेट पेपर कोर्ट में लाने का आदेश - चंडीगढ़ मेयर चुनाव

Chandigarh Mayor Election 3 AAP councilors join BJP: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह से तीखे सवाल पूछे और बैलेट पेपर को कोर्ट लाने का आदेश दिया. वहीं इससे पहले चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा और आप के तीन पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

Chandigarh 3 AAP councilors join BJP
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम सुनवाई
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2024, 6:57 AM IST

Updated : Feb 19, 2024, 5:23 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह से तीखे सवाल पूछे और बैलेट पेपर को मंगलवार को कोर्ट लाने का आदेश भी दिया.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद को लेकर आज दोपहर 2 बजे से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हुए थे. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर से सवाल पूछना शुरू किया. कोर्ट ने पूछा कि अनिल मसीह कैमरे की तरफ क्यों देख रहे थे. मसीह ने कहा कि वहां बहुत शोर था, इसलिए वे कैमरे की ओर देख रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर से कहा कि आप सुप्रीम कोर्ट में सही जवाब नहीं देंगे तो आपको प्रॉसिक्यूट किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने आगे पूछा कि आप क्रॉस क्यों लगा रहे थे. किस नियम के तहत आपने ये कार्रवाई की. मसीह ने बताया कि पेपर को निशान देने की कोशिश की गई , ताकि उनमें गड़बड़ी न हो. सुप्रीम कोर्ट ने फिर कहा कि आप मान रहे हैं कि आपने वहां निशान लगाया. ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ से बैलेट पेपर अदालत में लाने का आदेश दिया है ताकि कोर्ट उन्हें खुद चेक कर सके. अब कल सुबह 10.30 बजे बैलेट पेपर को कोर्ट लाया जाएगा. इसके बाद कोर्ट मंगलवार दोपहर 2 बजे पूरे मामले की सुनवाई करेगी. साथ ही कोर्ट चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन के दौरान वोटिंग का वीडियो भी देखेगी.

चंडीगढ़ प्रशासन को लगाई थी फटकार : आपको बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव रद्द करने की मांग की थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को फटकार लगाई थी और चंडीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था क्योंकि वे चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करते हुए नज़र आए थे.

'बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत': वहीं इससे पहले रविवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावट भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. वहीं, गुरचरण काला ने घर वापसी की. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के साथ पार्टी के पटके पहनाकर तीनों पार्षदों का भाजपा में स्वागत किया. इस अवसर पर विनोद तावड़े ने कहा तीनों पार्षदों को बीजेपी में पूर्ण मान सम्मान मिलेगा और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी. चंडीगढ़ बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया "बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है. ऐसे में चंडीगढ़ में मेयर बीजेपी का ही रहेगा. जनता की भलाई की नीतियों के चलते चंडीगढ़ भाजपा का कारवां लगातार बढ़ता रहेगा."

'आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों में असफल': बीजेपी में शामिल होने के साथ नेहा मुसावट ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. नेहा मुसावट ने कहा है "आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों में असफल रही है. हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन करने का फैसला लिया."

वहीं, आम आदमी पार्टी पार्षद पूनम देवी ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों और दलितों के मसीहा हैं. उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए बहुत विकास के काम किए हैं. भाजपा ज्वाइन करके हमें बहुत खुशी हुई है.

गुरचरण काला कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. लेकिन, एक बार फिर से उन्होंने घर वापसी कर ली है. घर वापसी करने पर गुरचरण काला ने कहा कि "हम तो पहले ही भाजपा में थे. कुछ दिनों के लिए कुछ लोगों ने गुमराह कर दिया था. लेकिन, एक बार फिर से हम भाजपा में ही हैं. भाजपा में वापसी करने पर हमें बहुत खुशी हो रही है."

क्या कहते हैं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव?: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े का कहना है, ''चंडीगढ़ की पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरुचरण काला बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वे उनके साथ अपनी पार्टी के व्यवहार से नाखुश हैं. बीजेपी उनका सम्मान करेगी और वे चंडीगढ़ के विकास में मदद करेंगे.''

नवनियुक्त चंडीगढ़ बीजेपी मेयर ने दिया इस्तीफा: चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर बने मनोज सोनकर ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले रविवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया. चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष ने मनोज सोनकर के इस्तीफा की पुष्टि की. ऐसे में एक बार फिर से चंडीगढ़ मेयर चुनाव का रास्ता साफ हो गया है.

ये भी पढ़ें: 20 फरवरी से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, सोमवार को होगी BAC की बैठक

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद: कांग्रेस की याचिका पर HC से चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी, 26 फरवरी को होगी सुनवाई

चंडीगढ़/दिल्ली: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह से तीखे सवाल पूछे और बैलेट पेपर को मंगलवार को कोर्ट लाने का आदेश भी दिया.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद को लेकर आज दोपहर 2 बजे से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हुए थे. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर से सवाल पूछना शुरू किया. कोर्ट ने पूछा कि अनिल मसीह कैमरे की तरफ क्यों देख रहे थे. मसीह ने कहा कि वहां बहुत शोर था, इसलिए वे कैमरे की ओर देख रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर से कहा कि आप सुप्रीम कोर्ट में सही जवाब नहीं देंगे तो आपको प्रॉसिक्यूट किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने आगे पूछा कि आप क्रॉस क्यों लगा रहे थे. किस नियम के तहत आपने ये कार्रवाई की. मसीह ने बताया कि पेपर को निशान देने की कोशिश की गई , ताकि उनमें गड़बड़ी न हो. सुप्रीम कोर्ट ने फिर कहा कि आप मान रहे हैं कि आपने वहां निशान लगाया. ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ से बैलेट पेपर अदालत में लाने का आदेश दिया है ताकि कोर्ट उन्हें खुद चेक कर सके. अब कल सुबह 10.30 बजे बैलेट पेपर को कोर्ट लाया जाएगा. इसके बाद कोर्ट मंगलवार दोपहर 2 बजे पूरे मामले की सुनवाई करेगी. साथ ही कोर्ट चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन के दौरान वोटिंग का वीडियो भी देखेगी.

चंडीगढ़ प्रशासन को लगाई थी फटकार : आपको बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव रद्द करने की मांग की थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को फटकार लगाई थी और चंडीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था क्योंकि वे चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करते हुए नज़र आए थे.

'बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत': वहीं इससे पहले रविवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावट भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. वहीं, गुरचरण काला ने घर वापसी की. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के साथ पार्टी के पटके पहनाकर तीनों पार्षदों का भाजपा में स्वागत किया. इस अवसर पर विनोद तावड़े ने कहा तीनों पार्षदों को बीजेपी में पूर्ण मान सम्मान मिलेगा और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी. चंडीगढ़ बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया "बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है. ऐसे में चंडीगढ़ में मेयर बीजेपी का ही रहेगा. जनता की भलाई की नीतियों के चलते चंडीगढ़ भाजपा का कारवां लगातार बढ़ता रहेगा."

'आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों में असफल': बीजेपी में शामिल होने के साथ नेहा मुसावट ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. नेहा मुसावट ने कहा है "आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों में असफल रही है. हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन करने का फैसला लिया."

वहीं, आम आदमी पार्टी पार्षद पूनम देवी ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों और दलितों के मसीहा हैं. उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए बहुत विकास के काम किए हैं. भाजपा ज्वाइन करके हमें बहुत खुशी हुई है.

गुरचरण काला कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. लेकिन, एक बार फिर से उन्होंने घर वापसी कर ली है. घर वापसी करने पर गुरचरण काला ने कहा कि "हम तो पहले ही भाजपा में थे. कुछ दिनों के लिए कुछ लोगों ने गुमराह कर दिया था. लेकिन, एक बार फिर से हम भाजपा में ही हैं. भाजपा में वापसी करने पर हमें बहुत खुशी हो रही है."

क्या कहते हैं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव?: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े का कहना है, ''चंडीगढ़ की पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरुचरण काला बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वे उनके साथ अपनी पार्टी के व्यवहार से नाखुश हैं. बीजेपी उनका सम्मान करेगी और वे चंडीगढ़ के विकास में मदद करेंगे.''

नवनियुक्त चंडीगढ़ बीजेपी मेयर ने दिया इस्तीफा: चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर बने मनोज सोनकर ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले रविवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया. चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष ने मनोज सोनकर के इस्तीफा की पुष्टि की. ऐसे में एक बार फिर से चंडीगढ़ मेयर चुनाव का रास्ता साफ हो गया है.

ये भी पढ़ें: 20 फरवरी से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, सोमवार को होगी BAC की बैठक

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद: कांग्रेस की याचिका पर HC से चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी, 26 फरवरी को होगी सुनवाई

Last Updated : Feb 19, 2024, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.