ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे का सख्ती से खंडन करे केंद्र सरकार: मल्लिकार्जुन खड़गे - China Statement on AP

Congress President Mallikarjun Kharge, अरुणाचल प्रदेश को लेकर इस माह चौथी बार चीन ने विवावित बयान दिया है कि राज्य चीन का हिस्सा है. इस बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चीन के इस दावे को खारिज किया है और इसकी निंदा की है. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि केंद्र सरकार को चीन के दावे की कड़ी निंदा करनी चाहिए.

Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खड़गे
author img

By PTI

Published : Mar 26, 2024, 3:31 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 4:19 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अविभाज्य हिस्सा है और मोदी सरकार को चीन द्वारा इस राज्य पर दावा किए जाने का बहुत सख्ती से खंडन करना चाहिए. चीन ने सोमवार को एक बार फिर यह दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा उसका क्षेत्र रहा है. हालांकि भारत ने बीजिंग के दावे को बेतुका और हास्यास्पद बताकर खारिज कर दिया.

खड़गे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अविभाज्य हिस्सा है. उन्होंने यह भी कहा कि 'कांग्रेस अरुणाचल प्रदेश पर चीन के किसी भी दावे की कड़ी निंदा और विरोध करती है. यह एक महीने में चौथी बार है, जब चीन ने पूरी तरह से हास्यास्पद और बेतुके दावे किए हैं.' खड़गे का कहना है कि स्थानों का नाम बदलकर और दूसरे देशों से संबंधित क्षेत्रों के नक्शे दोबारा बनाकर बेतुके दावे करने में चीन का रिकॉर्ड सर्वविदित है.

उन्होंने कहा कि 'दलीय राजनीति से इतर हम भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में एक साथ हैं. हालांकि, यह भी रेखांकित किया जा सकता है कि चीन का रवैया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी 'लाल आंख' दिखाने वाली कार्रवाई नहीं करने और चीन को क्लीन चिट देने का परिणाम है.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि 'चाहे अरुणाचल प्रदेश के करीब सीमा पर गांव बसाना हो या सीमा के पास रहने वाले हमारे लोगों का अपहरण करना हो, मोदी सरकार की 'प्लीज चाइना पॉलिसी' (चीन को खुश करने की नीति) ने अरुणाचल में हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है.' उन्होंने कहा कि सरकार को चीन के दावों का सख्ती से खंडन करना चाहिए.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अविभाज्य हिस्सा है और मोदी सरकार को चीन द्वारा इस राज्य पर दावा किए जाने का बहुत सख्ती से खंडन करना चाहिए. चीन ने सोमवार को एक बार फिर यह दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा उसका क्षेत्र रहा है. हालांकि भारत ने बीजिंग के दावे को बेतुका और हास्यास्पद बताकर खारिज कर दिया.

खड़गे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अविभाज्य हिस्सा है. उन्होंने यह भी कहा कि 'कांग्रेस अरुणाचल प्रदेश पर चीन के किसी भी दावे की कड़ी निंदा और विरोध करती है. यह एक महीने में चौथी बार है, जब चीन ने पूरी तरह से हास्यास्पद और बेतुके दावे किए हैं.' खड़गे का कहना है कि स्थानों का नाम बदलकर और दूसरे देशों से संबंधित क्षेत्रों के नक्शे दोबारा बनाकर बेतुके दावे करने में चीन का रिकॉर्ड सर्वविदित है.

उन्होंने कहा कि 'दलीय राजनीति से इतर हम भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में एक साथ हैं. हालांकि, यह भी रेखांकित किया जा सकता है कि चीन का रवैया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी 'लाल आंख' दिखाने वाली कार्रवाई नहीं करने और चीन को क्लीन चिट देने का परिणाम है.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि 'चाहे अरुणाचल प्रदेश के करीब सीमा पर गांव बसाना हो या सीमा के पास रहने वाले हमारे लोगों का अपहरण करना हो, मोदी सरकार की 'प्लीज चाइना पॉलिसी' (चीन को खुश करने की नीति) ने अरुणाचल में हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है.' उन्होंने कहा कि सरकार को चीन के दावों का सख्ती से खंडन करना चाहिए.

Last Updated : Mar 26, 2024, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.