ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: सेंट्रल फोर्स के जवान पर महिलाओं साथ छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार - CRPF jawan arrested - CRPF JAWAN ARRESTED

कोलकाता के चितपुर इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि जवान ने कथित तौर पर दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की.

CRPF
सेंट्रल फोर्स (IANS File Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 3, 2024, 5:56 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से केंद्रीय बल के जवान को चितपुर थाने ने दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार केंद्रीय बल के जवान की पहचान तिरजन प्रधान के रूप में हुई है. आरोप है कि जवान ने कथित तौर पर ताला ब्रिज के पास दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की.

जानकारी के मुताबिक, वह बरुईपुर से चुनाव ड्यूटी पूरी कर लौट रहा था. शनिवार को ड्यूटी से लौटने के बाद वह उत्तर कोलकाता के कोसीपुर गया था. उसे रात में कोलकाता स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी. उससे पहले जवान ने रात के अंधेरे में दो बहनों के साथ छेड़छाड़ की. दोनों बहनों की चीख सुनकर स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए और भागने की कोशिश कर रहे सीआरपीएफ जवान को पकड़ने में कामयाब रहे. कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने जवान को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. खबर स्थानीय चितपुर थाने तक पहुंची.

घटना के वक्त सीआरपीएफ जवान नशे में था. कोलकाता पुलिस की महिला कर्मी सोमवार की सुबह सीआरपीएफ जवान से पूछताछ करने के लिए चितपुर थाने पहुंचीं. साथ ही कथित तौर पर छेड़छाड़ की शिकार महिलाओं को बयान दर्ज करने के लिए थाने बुलाया गया. चुनाव आयोग ने आईटीबीपी जवान के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोपों पर रिपोर्ट मांगी है. वह सीआरपीएफ जवान दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर में लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहा था. बता दें कि पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान केंद्रीय बलों के जवानों पर छेड़छाड़ का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले हावड़ा में भी मतदान के दौरान केंद्रीय बलों के जवानों पर छेड़छाड़ के आरोप लगे थे.

पढ़ें: उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में मतदाता किन मुद्दों पर डालेंगे अपना वोट? जानिए मुद्दे

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से केंद्रीय बल के जवान को चितपुर थाने ने दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार केंद्रीय बल के जवान की पहचान तिरजन प्रधान के रूप में हुई है. आरोप है कि जवान ने कथित तौर पर ताला ब्रिज के पास दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की.

जानकारी के मुताबिक, वह बरुईपुर से चुनाव ड्यूटी पूरी कर लौट रहा था. शनिवार को ड्यूटी से लौटने के बाद वह उत्तर कोलकाता के कोसीपुर गया था. उसे रात में कोलकाता स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी. उससे पहले जवान ने रात के अंधेरे में दो बहनों के साथ छेड़छाड़ की. दोनों बहनों की चीख सुनकर स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए और भागने की कोशिश कर रहे सीआरपीएफ जवान को पकड़ने में कामयाब रहे. कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने जवान को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. खबर स्थानीय चितपुर थाने तक पहुंची.

घटना के वक्त सीआरपीएफ जवान नशे में था. कोलकाता पुलिस की महिला कर्मी सोमवार की सुबह सीआरपीएफ जवान से पूछताछ करने के लिए चितपुर थाने पहुंचीं. साथ ही कथित तौर पर छेड़छाड़ की शिकार महिलाओं को बयान दर्ज करने के लिए थाने बुलाया गया. चुनाव आयोग ने आईटीबीपी जवान के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोपों पर रिपोर्ट मांगी है. वह सीआरपीएफ जवान दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर में लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहा था. बता दें कि पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान केंद्रीय बलों के जवानों पर छेड़छाड़ का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले हावड़ा में भी मतदान के दौरान केंद्रीय बलों के जवानों पर छेड़छाड़ के आरोप लगे थे.

पढ़ें: उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में मतदाता किन मुद्दों पर डालेंगे अपना वोट? जानिए मुद्दे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.