कोटा. सेंट्रल बोर्ड के सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं बोर्ड के लिए एग्जाम पैटर्न बदल दिया है. यह बदलाव नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) के तहत किया गया है, जिसे एजुकेशन ईयर 2024-2025 में लागू किया जाएगा. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार 12वीं बोर्ड के पेपर में अब 50 फीसदी प्रश्न कॉन्पीटेंसी फोकस्ड होंगे.
नए एग्जाम पैटर्न के तहत ऑब्जेक्टिव टाइप और केस स्टडी बेस्ड प्रश्न पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों से स्टूडेंट्स की एनालिसिस कैपेसिटी को परखा जाएगा. इसके चलते यह प्रश्न पत्र ज्ञान उपयोग पर आधारित होंगे. वर्तमान 2023-2024 के सेशन में 40 फीसदी प्रश्न ही कॉन्पीटेंसी फोकस्ड थे. सीबीएसई ने एक और बदलाव परीक्षा पैटर्न के तहत किया है. नॉलेज बेस्ड प्रश्नों की संख्या को 40 प्रतिशत से कम कर 30 प्रतिशत कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-2024-25 के लिए सिलेबस जारी, बड़ी कक्षाओं में कोई बदलाव नहीं - CBSE Syllabus
सिलेक्ट रिस्पॉन्स टाइप प्रश्नों की संख्या पहले की तरह ही 20 प्रतिशत रहेगी. देव शर्मा ने बताया कि नए बदलाव से स्टूडेंट्स की विषय वस्तु को समझने और उसका विश्लेषण करने की क्षमता बढ़ेगी. इससे स्कूली शिक्षा का स्तर बेहतर होगा. स्टूडेंट स्कूली शिक्षा और कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के बीच अच्छा तालमेल बैठा सकेंगे. इससे स्टूडेंट का प्रेशर भी कम होगा. हालांकि, सीबीएसई ने 10वीं परीक्षा के पैटर्न में अगले सेशन के लिए किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.
यह बदलाव हुआ नए परीक्षा पैटर्न में
- कांपीटेंसी फोकस्ड प्रश्न - 50 फीसदी
- सिलेक्ट रिस्पांस टाइप प्रश्न - 20 फीसदी
- नॉलेज बेस्ड प्रश्न - 30 फीसदी